Tuesday, January 13, 2026
Home Blog Page 177

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मथुरा डाइट का औचक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मथुरा डाइट का औचक निरीक्षण किया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पठन-पाठन को देखा साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं के संग संवाद भी किया और उनसे शिक्षा संबंधी तथा भविष्य निर्माण संबंधी प्रश्न भी किए गए। जिलाधिकारी से वार्तालाप करके सभी छात्र छात्राएं बहुत ही जिलाधिकारी महोदय से अत्यंत ही सहजता के साथ संवाद किया। विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था तथा छात्र छात्राओं के अध्यापन सुचारू रूप से कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा मौजूद प्रोफेसरों की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ सफाई की जाए और रख रखाव में सुधार किया जाए। महिला तथा पुरुष शौचालयों की निरंतर साफ सफाई की जाए और पीने हेतु स्वच्छ जल के लिए आरो वॉटर की समय समय पर सर्विंग्स करवाएं। निरीक्षण में ऑल ओवर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।

सहायक श्रमायुक्त एम.एल. पाल के नेतृत्व में आज सौंख अड्डा एवं भैंस बहोरा क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया

0

मथुरा — शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त एम एल पाल के नेतृत्व में आज सौंख अड्डा एवं भैंस बहोरा क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अग्रवाल ढाबा एण्ड रेस्टोरेंट, विजय बुक हाउस तथा रतनचंद एण्ड संस पैट्रोल पम्प पर काम करते हुए पांच नाबालिक बच्चे पाए गए, जिनमें से चार की उम्र प्रथम दृश्य 14 साल से कम पाते हुए उन बच्चों को रेस्क्यू कर टीम ने अपने संरक्षण में लिया तथा उनकी आयु परीक्षण हेतु अग्रिम कार्रवाई की गई। टीम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजेश दीक्षित, नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एस पी पांडेय, प्रभारी एएचटीयू कर्मवीर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र परिहार, कांस्टेबल योगेश एवं महिला कांस्टेबल प्रियंका एवं नेहा उपस्थिति रही। सहायक श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित नियोजकों के बाल एवं किशोर अधिनियम 1986 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई अपनाई जाएगी। उनके द्वारा यह भी अपील की गई है कि जनपद में व्यापारी बंधु किसी भी 18 वर्ष की आयु के बाल श्रमिक के बाल श्रमिको से कार्य न करायें अन्यथा की दशा में शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जीएल बजाज के विद्यार्थियों ने देखा आईआईटीएफ

  • सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ली रोजगार के अवसरों की जानकारी

मथुरा। जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा युवा पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही सैद्धांतिक ज्ञान दिलाने को प्रतिबद्ध है। विगत दिनों संस्थान के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा एमबीए के छात्र-छात्राओं के सैद्धांतिक ज्ञान में इजाफा कराने को प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित आईआईटीएफ-2023 ले जाया गया। आईआईटीएफ में छात्र-छात्राओं ने औद्योगिक क्षेत्र में चल रही गतिविधियों तथा रोजगार के अवसरों की जानकारी हासिल की।
संकाय सदस्यों डॉ. शशि शेखर, स्तुति गौतम, सोनिया चौधरी तथा रामदर्शन सारस्वत के मार्गदर्शन में आईआईटीएफ गए छात्र-छात्राओं ने औद्योगिक इकाइयों की उत्पादन प्रणाली के साथ-साथ गुणवत्ता नियंत्रण और रोजगार के अवसरों की जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने उत्पादन इकाइयों की स्थापना, मानव संसाधन का प्रयोग, लागत, प्रबंधन और बाजार की आवश्यकताओं पर भी अपनी जिज्ञासा का समाधान किया।
विभागाध्यक्ष प्रबंधन अध्ययन डॉ. शशि शेखर का कहना है कि इस दौरे का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को वास्तविक दुनिया के कारोबारी माहौल से परिचित कराना तथा उद्योग की गतिशीलता के बारे में उनकी समझ को बढ़ाना था। इस आईआईटीएफ परिभ्रमण में छात्र-छात्राओं को जहां कक्षा में सीखी गई प्रबंधन अवधारणाओं के व्यावहारिक अनुप्रयोग का मौका मिला वहीं विशेषज्ञों से बातचीत करने से उनकी सोच में भी बदलाव देखा गया।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी का कहना है कि जिस तरह व्यापार मेले व्यवसायों के लिए बाजार अनुसंधान और उद्योग के रुझानों से अवगत रहने के लिए मंच के रूप में काम करते हैं, उसी तरह आईआईटीएफ भ्रमण से छात्र-छात्राओं को ग्राहक की प्राथमिकताओं, उभरते रुझानों और प्रतिस्पर्धी पेशकशों के बारे में जानकारी हासिल हुई है। प्रो. अवस्थी ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण पुस्तकीय ज्ञान से अधिक लाभकारी होता है।
प्रो. अवस्थी ने बताया कि प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला यानी आईआईटीएफ सबसे बड़े एकीकृत व्यापार मेलों में से एक है। इसमें व्यावसायिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक आयामों का व्यापक स्पेक्ट्रम है। यहां आगंतुक और प्रदर्शक, मीडियाकर्मी, विपणन पेशेवर, सामाजिक कार्यकर्ता, गैर सरकारी संगठन आदि अपनी आवश्यकताओं और उद्देश्यों को पूरा करते हैं तथा कई सरकारी संगठन जनता के बीच अपने कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी इस मंच का उपयोग करते हैं।

कोसीकलां – नेशनल पेंचकसिलाट चैंपियनशिप में जाब की भूमिका चौधरी ने जीता गोल्ड मेडल

0

छाता तहसील क्षेत्र के गांव जाव की कक्षा-8 की छात्रा भूमिका चौधरी ने बिहार के पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में हुई 11वीं जूनियर नेशनल पेंचकसिलाट चैंपियनशिप जीतकर गांव के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है। भूमिका चौधरी ने गोल्ड जीता है। भूमिका का सपना भारत के लिए खेल कर सोना लाना है।
भूमिका के पिता बृजकिशोर फौजदार निवासी गांव जाव पिछले कई सालों से दिल्ली में परिवार सहित रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को बिहार के पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में हुई 11वीं जूनियर नेशनल पेंचकसिलाट चैंपियनशिप में भूमिका चौधरी ने जीत दर्ज कर गोल्ड मैडल जीता है, भूमिका का भारत के लिए खेलने का सपना है। भूमिका ने कहा कि वह पेंचकसिलाट से भारत के लिए सोना लाना चाहती है। भूमिका के जीतने की खबर पर लोग उनके गाँव जाव स्थित आवास पर बधाई देने पहुंच रहे हैं, साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। भूमिका की माता मंजू , पिता बृजकिशोर भूमिका की लगन और मेहनत के बलबूते हासिल इस जीत से उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के शहीद बिशनसिंह मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल, मानसरोवर गार्डन में आठवीं क्लास की छात्रा हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य पूजा सिंघल व चेयरमेन ने गत दिवस भूमिका को सम्मानित किया था, कोच विक्रम भसीन जी का इस जीत मे बहुत योगदान रहा। भूमिका इससे पहले जिला एवं प्रदेश स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी हैं। गांव के ही रहने वाले युवा नेता रविन्द्र चौधरी ने बताया कि गाँववासी बेटी के गांव आगमन पर जोरदार स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।

कोसीकलां – सड़क पार कर रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

0

बुधवार को थाना कोसीकलां की बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास चौराहे पर राजमार्ग पर बने डिवाइडर पार करते वक्त एक 85 वर्षीय वृद्ध को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर लगने से वृद्ध की सिर में चोट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। वही सूचना मिलते ही वृद्ध के परिजन मौके पर पहुँच गए। मृतक वृद्ध व्यक्ति कमलानगर कॉलोनी का रहने वाला था। जो कि अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी आगरा की तरफ दिल्ली की तरफ जा रहे वाहन ने रौंद दिया। घटना को देख आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए। परिजनों ने पुलिस से किसी भी कार्यवाही से इनकार कर दिया और मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिये अपने घर ले गए।

छाता विधानसभा के हर घर पहुँचेगा गंगाजल , मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी

0

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर घर गंगाजल अभियान के अंतर्गत बुधवार को हर घर तक गंगाजल पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में तहसील छाता के गाँव महराना में स्वच्छ गंगाजल आपूर्ति अभियान का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर गाँव के प्रधान सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्होंने मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी का माला दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के हर घर गंगाजल के सपने को साकार करने के लिए देश और प्रदेश के सभी लोग लगे हुए है। ताकि सभी गाँव गाँव तक हर घर तक स्वच्छ गंगाजल पहुँचाया जा सके।

कोसीकलां – प्रेमिका ने थाने के बाहर सड़क पर बैठ प्रेमी के खिलाफ किया हंगामा, पुलिस पर लगाया प्रेमी को छोड़ने का आरोप

0

मंगलवार की देर शाम थाना कोसीकलां की कस्बा चोकी के समीप जाटव बस्ती में दिल्ली निवासी एक युवती ने अपने प्रेमी के घर पहुँच उसके शादी समारोह में जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद सूचना मिलने पर पीआरबी पुलिस प्रेमी ओर प्रेमिका को थाने ले गयी। लेकिन मामले ने जब तूल पकड़ लिया जब प्रेमिका थाने के बाहर सड़क पर पुलिस के द्वारा उसके प्रेमी को छोड़ने के आरोप में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गयी। थाने के बाहर युवती को सड़क पर बैठा देख मौके पर लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान महिला पुलिस सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन युवती नही मानी। तभी प्रभारी निरीक्षक अरुण बालियान मौके पर पहुँच युवती को सड़क से हटाकर थाने ले गए। जहां युवती प्रेमिका से घटना की जानकारी की। फिर भी युवती प्रेमिका पुलिस पर अपने प्रेमी को छोड़ने का आरोप लगाती थाने के बाहर आ गयी। प्रेमिका युवती ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसको शादी करने के झांसे में लेकर कई बार शारिरिक संबंध बनाए है। जिसकी शिकायत उसने दिल्ली पुलिस से भी की है जहां उसका मुकदमा दर्ज किया गया है बाबजूद प्रेमी उसे छोड़कर बुधवार को दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। जिसे रोकने के लिए वह कोसीकलां उसके घर पहुँची जहां से पुलिस दोनों को थाने ले आई। लेकिन पुलिस ने रात्रि में उसके प्रेमी से सांठगांठ कर छोड़ दिया।

जीएलए में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहारों ने जमाई धाक

  • इंटर स्कूल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का स्वर्णिम प्रदर्शन

मथुरा। हाल ही में जीएलए यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ‘सृजन 2023’ इंटर स्कूल प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्णिम सफलता हासिल कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया। आर.आई.एस. के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक के साथ ही खेल स्पर्धाओं में भी शानदार सफलता हासिल की।
प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी जीएलए यूनिवर्सिटी द्वारा इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, संगीत, नृत्य एवं खेलकूद आदि स्पर्धाओं में शिरकत करते हुए शानदार सफलता हासिल की। आरआईएस के विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान मिला वहीं रसिक तथा प्रतिष्ठा ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह छायाचित्र प्रतियोगिता में माही ने तीसरा तथा समूह गायन में प्रथम सांत्वना पुरस्कार तथा एकल गायन प्रतियोगिता में लालिमा ने द्वितीय सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रणिका, वृंदा तथा रुद्राक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सभी का दिल जीता।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद स्पर्धाओं में भी बेहतर प्रदर्शन किया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जहां आरआईएस की छात्राओं ने स्वर्णिम सफलता हासिल की वहीं हेमंत ने 100 मीटर दौड़ में रजत तो 200 मीटर दौड़ में सार्थक ने कांस्य पदक अपने नाम किया। स्कूल की होनहार छात्रा आध्या सिंह ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से सभी का दिल जीता और ‘बेस्ट प्लेयर’ की ट्रॉफी अपने नाम की।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धाएं स्वयं के मूल्यांकन का जरिया होती हैं। आर.आई.एस. के छात्र-छात्राओं ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता में जो सफलता हासिल की है, यह उनकी मेहनत और लगन का सुफल है। सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षिक स्तर के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है, यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राएं जिस स्पर्धा में उतरते हैं, सफलता जरूर मिलती है। स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने सभी विद्यार्थियों को सफलता की बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कोसीकलां – बारातियों से भरी ट्रेवलर ट्रक में घुसी, चार लोगों की मौत, चार घायल

0

मंगलवार की देर रात्रि थाना कोसीकलां की बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरे टेंपो ट्रेवलर की दिल्ली की तरफ जा रहे ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गयी। भिंडत इतनी तेज थी कि ट्रेवलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना को देख राजमार्ग पर दौड़ रहे वाहनों की गति धीमी हो गयी। इसी दौरान अन्य वाहन स्वामी अपने वाहनों को रोककर बचाव की ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान सूचना मिलते ही राजमार्ग प्राधिकरण की पेट्रोलिंग टीम एवं पुलिस फोसे मौके पर पहुचे गए। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से घायलों को ट्रेवलर से बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया वही घटना में चार मृतक लोगो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में घायल लोगो को बचाने में पुलिस एवं राजमार्ग प्राधिकरण की टीम का भरकस प्रयास रहा। घटना रात्रि करीब 11 बजे की है। टेम्पो ट्रेवलर में सवार सभी बाराती हरियाणा के गाँव गोपालगढ थाना मुड़कटी के रहने वाले है। जो कि गाँव के ही युवक की शादी में शरीक होने के लिए छाता के गांव उमराया आये हुए थे। जो कि बारात में शामिल होकर घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार भीषण हादसे में ध्रुव पुत्र रोहताश, चुन्नी लाल पुत्र कल्लू, श्याम पुत्र भूले, दलबीर पुत्र बलवीर की दर्दनाक मौत हो गयी। जिनके शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है। वही अन्य चार घायलों को उपचार के लिए केडी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

संस्कृति विवि में मनाया गया संविधान दिवस, पोस्टर प्रतियोगिता की आयोजित

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में संस्कृति स्कूल आफ लॉ एंड लीगल स्टडीज, एनएसएस युनिट 3 एवं युनिट एक ने सम्मलित रूप से ‘संविधान दिवस’ मनाया गया। इस अवसर एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसके द्वारा विद्यार्थियों ने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता वाले संदेश दिए।
संविधान दिवस पर आयोजिद कार्यक्रम के दौरान संस्कृति विवि की एनएसएस विंग के प्रोग्राम कोर्डिनेटर डा. केके पाराशर ने कहा कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया। 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था।
संस्कृति स्कूल आफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के डीन डा. एचएम मित्तल ने कहा कि आज हम इस मौके पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन को संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया था। इस दिन संविधान निर्माण समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ सर हरीसिंह गौर का जन्मदिवस भी होता है। भारत का संविधान कई सिद्धांतों को समेटे है, जिनके आधार पर देश की सरकार और नागरिकों के लिए मौलिक, राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा-निर्देश, कानून वगैरह तय किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी के डीन डा. डीएस तौमर, एनएसएस की प्रोग्राम आफिसर मिस नीलम, सोहन लाल आदि भी मौजूद रहे।