Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़कोसीकलां - नेशनल पेंचकसिलाट चैंपियनशिप में जाब की भूमिका चौधरी ने जीता...

कोसीकलां – नेशनल पेंचकसिलाट चैंपियनशिप में जाब की भूमिका चौधरी ने जीता गोल्ड मेडल

छाता तहसील क्षेत्र के गांव जाव की कक्षा-8 की छात्रा भूमिका चौधरी ने बिहार के पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में हुई 11वीं जूनियर नेशनल पेंचकसिलाट चैंपियनशिप जीतकर गांव के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है। भूमिका चौधरी ने गोल्ड जीता है। भूमिका का सपना भारत के लिए खेल कर सोना लाना है।
भूमिका के पिता बृजकिशोर फौजदार निवासी गांव जाव पिछले कई सालों से दिल्ली में परिवार सहित रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को बिहार के पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में हुई 11वीं जूनियर नेशनल पेंचकसिलाट चैंपियनशिप में भूमिका चौधरी ने जीत दर्ज कर गोल्ड मैडल जीता है, भूमिका का भारत के लिए खेलने का सपना है। भूमिका ने कहा कि वह पेंचकसिलाट से भारत के लिए सोना लाना चाहती है। भूमिका के जीतने की खबर पर लोग उनके गाँव जाव स्थित आवास पर बधाई देने पहुंच रहे हैं, साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। भूमिका की माता मंजू , पिता बृजकिशोर भूमिका की लगन और मेहनत के बलबूते हासिल इस जीत से उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के शहीद बिशनसिंह मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल, मानसरोवर गार्डन में आठवीं क्लास की छात्रा हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य पूजा सिंघल व चेयरमेन ने गत दिवस भूमिका को सम्मानित किया था, कोच विक्रम भसीन जी का इस जीत मे बहुत योगदान रहा। भूमिका इससे पहले जिला एवं प्रदेश स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी हैं। गांव के ही रहने वाले युवा नेता रविन्द्र चौधरी ने बताया कि गाँववासी बेटी के गांव आगमन पर जोरदार स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments