Thursday, January 15, 2026
Home Blog Page 191

विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई राधाष्टमी

0

वृंदावन। राधाष्टमी के उपलक्ष्य में वृंदावन नर्सरी स्कूल एवं वृंदावन पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति श्री राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े ही उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय की नन्हे मुन्ने बच्चे रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर आए जिनमें कन्याएं राधा रानी के अष्ट सखी के अवतारों में विद्यालय आई और अवतार स्वरूप कन्याओं श्री राधारानी को जन्मोत्सव की बधाइयां सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दी कार्यक्रम में राधा रानी के बाल स्वरूप के दिव्य दर्शन हुए इसी के साथ बच्चों द्वारा अष्ट सखी व जुगल जोड़ी की सुंदर-सुंदर झांकियां ने सबका मन मोह लिया।
इधर वृन्दावन पब्लिक स्कूल में भी राधाष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यहाँ छोटी-छोटी बालिकाएं लाड़िली श्रीराधाजी के स्वरूप में मंत्रमुग्ध प्रस्तुति देकर श्रोताओं के अकार्षण का केन्द्र रहीं। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में राधाजी के 108 नामावली उच्चारित कर बालिकाओं ने श्रोताओं की प्रशंसा बटोरी।
इस अवसर पर श्रुति शर्मा, ललित व्यास, मनीष शर्मा, मेनिका मिश्रा, प्रिंसी शर्मा, अनुपमा पाठक व संजय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

छोटे पात्रों के किरदार के लिए प्रमुख है कोसीकलां की ऐतिहासिक श्रीरामलीला

0

उत्तर भारत में मथुरा जनपद के ब्रज क्षेत्र के कोसीकलां के ऐतिहासिक श्रीराम भरत मिलाप मेला अपने आप मे पहचान बनाये हुए है जिसकी तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी रामलीला प्रारम्भ होने के साथ जुट जाते है। उत्सव नगरी कोसीकलां की रामलीला प्रमुख ओर ऐतिहासिक होने के कारण यह भी है कि रामलीलाओ का मंचन छोटे छोटे बड़े ही उत्साह और भगवान की भक्ति में लीन होकर करते है।
रामलीला में ठाकुर जी का अभिनय करने वाले
श्री राम का अभिनय:- मयंक शर्मा
सीता जी का अभिनय :- भव्य शर्मा
श्री लक्ष्मण जी का अभिनय:- वंश उपाध्याय
श्री भरत जी का अभिनय:- ध्रुव शर्मा
श्री शत्रुहन जी का अभिनय:- सार्थक शर्मा
श्री हनुमान जी का अभिनय:- हरिओम शर्मा है जो कि रामलीला प्रारंभ होने से एक पूर्व माह से अपनी पढाई को छोड़कर दिन रात मेहनत करके अपने तालीम के साथ अभिनय से हम और आपको ठाकुर जी के रूप में लीलाये दिखाते है।

शेरगढ़ भगवान श्री परशुराम जी का मंदिर बनवाने का कार्य हुआ शुरू, कस्बे के गौकुंड आश्रम पर बन रहा है मंदिर

0

शेरगढ़ – कस्बा शेरगढ़ में स्थित गौकुंड आश्रम पर भगवान श्री परशुराम जी का मंदिर बनवाने का कार्य हुआ शुरू यह मंदिर ब्राह्मण सेवा समिति आदमपुर, शेरगढ़, के सदस्यों अथक प्रयासों के द्वारा बनाया जा रहा है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी का हमारे शेरगढ़ क्षेत्र में कोई मंदिर नहीं है इसलिए हमारी समिति के सभी सदस्यों ने इस बारे में प्रयास किया और हमको सफलता मिल गई हमारे साथ हमारे

विप्र बंधु कुछ दानदाता साथ आ गए और इन सभी ने अपनी अपनी इच्छा अनुसार मंदिर बनाने के लिए हमारी समिति के लिए दान देकर हमारे साथ बढ़ चढ़कर इस निर्माण में भाग ले रहे हैं यह हमारा मंदिर कस्बे में स्थित गौ कुंड आश्रम पर बनाया जा रहा है और इस मंदिर बनाने के मौके पर हमारे साथ ज्यादातर सभी विप्रबंधु, व समिति के सभी सदस्य मौजूद है

समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन सिखाते हैं खेलः डॉ. आर.के. अशोका

के.डी. मेडिकल कॉलेज में पांच दिवसीय एक्जोन-2.0 का शुभारम्भ

मथुरा। नाम, प्रसिद्धि और पैसे के लिए जहां शिक्षा बहुत आवश्यक है वहीं स्वस्थ शरीर तथा मस्तिष्क के लिए खेलों का बहुत महत्व है। हमें खेलों में जीत-हार की परवाह न करते हुए सिर्फ खेलना चाहिए। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन तथा समूह में कार्य करना सिखाते हैं। यह सारगर्भित उद्गार डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने के.डी. मेडिकल कॉलेज के एक्जोन-2.0 के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए।
पांच दिवसीय एक्जोन-2.0 का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. वीपी पाण्डेय, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक मनोज गुप्ता तथा आयोजन की समन्वयक डॉ. गगनदीप कौर आदि ने श्रीगणेशजी की पूजा-अर्चना के बाद मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. आर.के. अशोका ने सभी टीमों के कप्तानों और प्रतिभागियों को सद्भावना की सीख देते हुए कहा कि यदि हम खेलों का नियमित अभ्यास करें तो अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी टीमों के कप्तानों तथा प्रतिभागियों को अच्छे आयोजन और प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई का महती दायित्व होते हुए भी मेडिकल छात्र-छात्राओं का खेल और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में उतरना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से सद्भावपूर्ण माहौल में खेलने का आह्वान किया।
पांच दिवसीय एक्जोन-2.0 में दिन में जहां मेडिकल छात्र-छात्राएं खेलों में अपना कौशल दिखा रहे हैं वहीं शाम को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अपनी-अपनी टीमों को ओवरआल चैम्पियन बनाने को प्रतिबद्ध हैं। खेलों की जहां तक बात है अब तक हुए विभिन्न मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। छात्राओं का थ्रोबाल फाइनल मुकाबला बी और एफ टीमों के बीच हुआ जिसमें बी टीम की खिलाड़ियों ने 15-13 तथा 15-4 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। इसी तरह छात्राओं के बैडमिंटन डबल्स मुकाबले का खिताब पूर्वा जैन तथा श्रुति की जोड़ी ने जीता। फाइनल में पूर्वा जैन तथा श्रुति की जोड़ी ने पूर्णिमा और आयुषी को पराजित किया। छात्रों का डबल्स बैडमिंटन फाइनल मुकाबला ध्रुव-जसमीत और कपिल-कुलदीप के बीच हुआ जिसमें ध्रुव और जसमीत की जोड़ी चैम्पियन बनी।
टेबल टेनिस का सिंगल्स खिताब छात्र हरमन ने मधुसूदन को पराजित कर अपने नाम किया वहीं छात्रा वर्ग में इसी स्पर्धा का खिताब पूर्वा जैन के नाम रहा। शतरंज का फाइनल ओम पांडेय और तुषार पनवार के बीच हुआ जिसमें ओम पांडेय विजेता बने। एक्जोन-2.0 के शुभारम्भ अवसर पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्पोर्ट्स टीचरों डॉ. सोनू शर्मा, लोकेश शर्मा, लोकपाल सिंह तथा राहुल सोलंकी को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राची डावर, सक्षम गुप्ता, समर्थ उपाध्याय, सम्भव सूदन, स्पर्श खण्डेलवाल ने किया। आभार एक्जोन-2.0 की समन्वयक डॉ. गगनदीप कौर ने माना।

विवाहिता का गला दबाकर मारपीट में पति, सास- ससुर और ताई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

विवाहिता के पिता ने थाना गोवर्धन में ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

गोवर्धन: कस्वा अडींग की रहने वाली विवाहिता को उसके ससुरालीजनों ने दहेज की खातिर गला दबाकर मारपीट करने पर पीड़िता के पिता ने ससुरालीजन के खिलाफ थाना में लिखित प्रार्थना पत्र देकर पति, सास-ससुर व ताई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्यवाही की मांग की है.

विवाहिता के पिता महावीर पुत्र करन सिंह ने बताया की गांव अडींग की रहने वाले महावीर की बेटी गीता की शादी 2018 में दुर्योधन निवासी अगनपुरा कालोनी, नदबई जिला भरतपुर से हुई। महावीर ने बेटी की शादी में उम्मीद से ज्यादा रूपये लगाया. परंतु शादी के बाद से ही गीता के ससुरालीजन दहेज की मांग करते हुए अक्सर मारपीट करने लगे। जिसकी शिकायत एक साल पूर्व पीड़िता के पिता महावीर ने महिला थाना मथुरा में की थी। जहां दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया और ससुरालीजन साथ ले गए।
परंतु कुछ समय बाद से ही ससुरालीजन विवाहिता को परेशान व मारपीट करने लगे। करीब पांच माह से विवाहिता अपने पिता के यहाँ रह रही थी। 15 सितंबर को विवाहिता के माता-पिता और भाई, विवाहिता को लेकर ससुराल पहुंचे तो पति दुर्योधन, ससुर बलवीर, सास कमला और ताई सास रामदेई लाठी डंडा लेकर आए और विवाहिता को मारने पीटने लगे. पिता महावीर के गले में पड़े दुपट्टा से गला दबाने का प्रयास करने लगे। मारपीट में पिता और बेटी के गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पिता ने उक्त लोगों के खिलाफ घटनाक्रम का प्रार्थना पत्र देकर विवाहिता के पति दुर्योधन, ससुर बलवीर, सास कमला और ताई सास रामदेई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकरा कर कार्यवाही की मांग की है. थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेई ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ओरिएंटेशन के साथ राजीव एकेडमी में स्नातक कक्षाओं में अध्यापन शुरू

कॉर्पोरेट जगत के विद्वतजनों ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों से साझा किए अनुभव

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में गुरुवार को बीसीए, बीईकॉम, बीएससी (सीएस), बीबीए के नवागंतुक छात्र-छात्राओं से ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कॉर्पोरेट जगत के जाने-माने विद्वतजनों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में करिअर की अपार सम्भावनाएं हैं बशर्ते आप लगन और मेहनत से अपनी शिक्षा पूरी करें। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हितेन्द्र सिंह (यूएसए) ने विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।


मुख्य अतिथि हितेन्द्र सिंह ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बताया कि कॉर्पोरेट जगत में न आपका कोई दोस्त है, न ही कोई दुश्मन लिहाजा अपने प्रोफेशनल सीक्रेट किसी से भी शेयर न करें। उन्होंने बताया कि आईटी के क्षेत्र में जॉब की अपार सम्भावनाएं हे। इस क्षेत्र में करिअर निर्माण के लिए राजीव एकेडमी ब्रज मण्डल का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। इस अवसर पर नवीरा कम्पनी की रसना बैजल ने कहा कि राजीव एकेडमी ऐसा संस्थान है जहां व्यावसायिक विषयों के विद्यार्थियों को सर्वाधिक अपडेट किया जाता है।
रितु गोयल ने कहा कि राजीव एकेडमी में वर्ष भर कॉर्पोरेट जगत की जानी-मानी हस्तियां छात्र-छात्राओं को अपने अनुभवों से रूबरू कराती हैं जिसका लाभ उन्हें प्लेसमेंट में मिलता है। इसी क्रम में कृष्णकान्त जोशी, निष्ठा जैन, आशीष तिवारी, आदित्य चतुर्वेदी और यशिका गौर ने भी सभी नवप्रवेशितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर.ए.टी.एम. के प्राध्यापक छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक और सै़द्धांतिक ज्ञान प्रदान कर जॉब प्लेसमेंट के लिए तैयार करते हैं। यहां की पीडीपी क्लासेस में अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रत्येक गतिविधि को सकारात्मक रूप देते हुए उनकी स्किल्स सुधारने के प्रयास किए जाते हैं।


निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अभिभावकों और छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें राजीव एकेडमी का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। डॉ. सक्सेना ने अभिभावकों को बताया कि राजीव एकेडमी कैसे प्रतिभा का पोषण करती है तथा अपने छात्र-छात्राओं को ज्ञान, कौशल तथा एक्सपोजर देने के लिए लगातार काम करती है। डॉ. सक्सेना ने आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल के शैक्षिक दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि वह डिग्री नहीं बल्कि प्रत्येक छात्र-छात्रा के व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हैं।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने नवप्रवेशित साथियों को राजीव एकेडमी में आयोजित विभिन्न क्लबों और कार्यक्रमों से परिचित कराया तथा फ्रेशर्स को विभिन्न प्लेटफार्मों पर शामिल होने तथा अपनी प्रतिभा दिखाने को प्रेरित किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं की एक नई शुरुआत और आगे की नई शैक्षिक यात्रा की आशा के साथ समाप्त हुआ।

पीपीटी प्रतियोगिता में संस्कृति विवि के स्कूल आफ ला ने जीता प्रथम पुस्कार

मथुरा। बीएसए कालेज मथुरा में आयोजित “इनोवेटिव भारत 2.0” कार्यशाला के अंतर्गत पीपीटी प्रदर्शन प्रतियोगिता में नगर के चार विश्वविद्यालयों और 15 कालेजों के इनवायरमेंट, सोशल लाइफ, मेडिकल हैल्थ केयर, इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एवं इकोनोमिक्स एण्ड ला विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के इकोनोमिक्स एण्ड ला वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज, संस्कृति विश्वविद्यालय की टीम ने जीता।
युवाओं में नवाचार व अभिनव-प्रतिभा की पहचान सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विभाग प्रचारक अरूण पांचजन्य के संयोजकत्व में “इनोवेटिव भारत 2.0” विषय पर एक पीपीटी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन बीएसए कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में किया गया था, जिसमें लगभग 1000से अधिक प्रतिभागी पंजीकृत हुए थे जिसमें लगभग 500 पीपीटी की आंतरिक परीक्षण के उपरांत फाइल प्रतियोगिता में इनोवेटिव भारत के संदर्भ में लगभग 60 पीपीपी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस दौरान फाइल प्रतितयोगिता में संस्कृति विश्वविद्यालय से इनवायरमेंट सोशल लाइफ, मेडिकल हैल्थ केयर, इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी एवं इकोनोमिक्स एण्ड ला की 10 टीम ने भाग लिया। इकोनोमिक्स एण्ड ला वर्ग से प्रथम पुरस्कार स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज, संस्कृत विश्वविद्यालय, मथुरा की टीम ने जीता। टीम के सदस्य भानु प्रताप सिंह, मर्यादा रावत एवं हरजस कौर ने “कंज्यूमर प्रोटक्शन लॉज एंड इकोनामी” विषय पर अपने अध्ययन के द्वारा वर्तमान उपभोक्ता विधि में कमियों को उजागर किया तथा इसके निवारणार्थ “सिंगल विंडो रिड्रेसल सिस्टम” की आवश्यकता पर भी बल दिया; इसके साथ ही “ग्राहक निवारण” एप्लीकेशन के द्वारा इसकी प्रायोज्यता पर भी प्रकाश डाला।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता व सी ईओ डॉ मीनाक्षी शर्मा ने विश्वविद्यालय के छात्रों को बधाई दी तथा छात्र कल्याण विभाग को इनोवेटिव क्लब बनाने के लिए प्रेरित किया। सेंटर आफ़ एप्लाइड पालटिक्स के डायरेक्टर डा रजनीश त्यागी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा डी एस तोमर,डीन आफ ला डा हरीकांत मित्तल, डीन आफ होटल मैनेंजमेंट रतीश शर्मा, डा रमन प्रजापति, डा उर्वशी शर्मा, डा गौरव सारंग, पायल श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा आदि शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी।

परमाणु संयंत्रों के विस्तार की जिम्मेदारी भी स्टार वायर इंडिया के कंधों पर

मथुरा। चंद्रयान और सूर्ययान के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली विश्व विख्यात कंपनी स्टार वायर इंडिया ने एक और ऊंची चलांग मारी है। देश के परमाणु संयंत्रों के विस्तार की जिम्मेदारी भी अब इस कंपनी के कंधों पर है। उक्त जानकारी स्टार वायर इंडिया के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गुप्ता ने देते हुए कहा कि हमारी कंपनी के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
     उल्लेखनीय है कि श्री महेंद्र कुमार गुप्ता कंपनी के संस्थापक सेठ सीताराम गुप्ता के बड़े पुत्र हैं। सेठ जी ने लगभग 50 वर्ष पूर्व इस कंपनी की स्थापना की थी जो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थित है। सेठ सीताराम गुप्ता मथुरा से जुड़े हुए हैं, वे पत्रकार विजय कुमार गुप्ता के मौसेरे भाई हैं। उल्लेखनीय है कि स्टार वायर इंडिया रेल, हवाई जहाज, सेना के हथियार व अन्य साजो समाज, बुलेट प्रूफ कार, बुलेट प्रूफ जैकेट यहां तक कि इसरो द्वारा छोड़े जाने वाले यानों के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। ब्रह्मोस मिसाइल का पूरा ढांचा इसी कंपनी की देन है। इस कंपनी द्वारा जो भी उत्पाद बनाए जाते हैं वे कंपनी के वैज्ञानिकों व श्रेष्ठ इंजीनियरों द्वारा खास अनुसंधान के बाद तैयार होते हैं। यही कारण है कि कंपनी की धाक विश्व भर में है।
     91 वर्षीय सेठ सीताराम गुप्ता महावर वैश्य समाज से हैं स्टार वायर इंडिया कंपनी की उपलब्धियों से देश भर के महावर वैश्य बंधु आल्हादित हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्टार वायर द्वारा इतनी ऊंचाई छू लेने के बावजूद यह कंपनी प्रचार प्रसार से एकदम दूर गुमनाम सी बनी हुई है। इसके पीछे का राज यह है कि सेठ सीताराम जी की सोच अति श्रेष्ठ क्वालिटी के उत्पादों के द्वारा देश सेवा करना है। उनकी यह सच्ची देशभक्ति उन नामचीन उद्योगपतियों के लिए प्रेरक संदेश है, जो साम, दाम, दंड, भेद वाले फार्मूले से केवल धन कुबेर बनने की जोड़ तोड़ में लगे रहते हैं।

वैज्ञानिक रूप से सशक्त और समृद्ध शब्दकोश है हिंदी भाषा

हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में हुआ हिन्दी सप्ताह का समापन

हिन्दी निबंध, स्वरचित कविता पाठ, ज्ञान व मनोरंजन पर आधारित अमीर खुसरों की पहेलियाँ आदि प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक हिन्दी सप्ताह विभिन्न रोचक गतिविधियों के साथ मनाया गया। हिन्दी दिवस पर हिन्दी सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद ने बताया कि हिन्दी आज वैश्विक भाषा बनती जा रही है। प्रधानमंत्री विभिन्न राष्ट्रीय मंचों से गर्व से हिन्दी भाषा में संबोधन करते हैं। यह एक ऐसी भाषा है, जो वैज्ञानिक रूप से सशक्त है, समृद्ध शब्दकोश है, भावों को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। भाषा है तो संस्कृति है, संस्कृति है तो देश का अस्तित्व है।
हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत हिन्दी निबंध, स्वरचित कविता पाठ, ज्ञान व मनोरंजन पर आधारित अमीर खुसरों की पहेलियाँ, हिन्दी भाषा वर्गीकरण, भाषा में शुद्ध हिन्दी शब्दों का प्रयोग, व्याकरण ज्ञान, भाषण, हिन्दी साहित्य, इतिहास व काल परिचय, वर्तनी शुद्धता व प्रयोग, प्रश्नोत्तरी आदि क्रियाकलाप द्वारा हिन्दी भाषा के ज्ञान का स्थायीकरण किया गया।
विद्यालय की आचार्या सीमा माहेश्वरी व तनु रावत ने हिन्दी सप्ताह समापन पर छात्राओं को बताया कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में भाषिक कौशल विकसित करने का अवसर मिला। निजभाषा प्रेम में वृद्धि करने का उत्तम अनुभव है। छात्राओं को अपने भावों, ज्ञान एवं विचारों की भाषिक, कायिक तथा रचनात्मक अभिव्यक्ति हेतु अवसर प्राप्त हुए है। कार्यक्रम में अरूणा शर्मा, गुंजन शर्मा, कुसुम सैनी, सरिता रानी तथा राखी चतुर्वेदी का सहयोग रहा।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने हिन्दी विभाग द्वारा सम्पन्न हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

सकारात्मक सोच, सही योजना प्रबंधन से पाएं मनचाही सफलताः आलोक मिश्रा

जीएल बजाज में हुआ 100वां नॉलेज शेयरिंग सेशन

मथुरा। सकारात्मक सोच, समय का महत्व तथा सही योजना प्रबंधन ही सफलता के मूल मंत्र हैं। प्रतिकूल हालातों में भी जो अपनी मंजिल की ओर बढ़ता रहता है वही सफलता का स्वाद चख पाता है। किसी भी कार्य को एकाग्रता के साथ यदि हम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। यह विचार बुधवार को इंडियन कार्ड क्लोथिंग कम्पनी लिमिटेड के सीईओ आलोक मिश्रा ने जी.एल. बजाज ग्रुफ ऑफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा द्वारा आयोजित सफलता के मंत्र- सर्वोत्तम अभ्यास विषय के 100वें नॉलेज शेयरिंग सेशन में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
सफलता के मंत्र- सर्वोत्तम अभ्यास विषय के 100वें नॉलेज शेयरिंग सेशन का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। प्रो. नीता अवस्थी ने पिछले 99 केएसएस आयोजनों के इतिहास तथा अवधारणाओं की अंतर्दृष्टि साझा की। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर मोहम्मद मोहसिन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को असफलता से घबराने की बजाय उसके कारणों को जानना तथा उनका समाधान निकालना चाहिए।
मुख्य वक्ता श्री मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कि हम समय के महत्व को समझें। उन्होंने सफलता के टिप्स देते हुए छात्र-छात्राओं से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। श्री मिश्रा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि हमें अपनी कमियों का पता लगाकर उसमें निरंतर सुधार करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन तथा धैर्य से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
आलोक मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को स्वयं का मूल्यांकन करने तथा सफलता प्राप्त करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपनी बातों को उन कम्पनियों के वास्तविक जीवन के केस अध्ययनों से स्पष्ट किया, जिन्होंने छोटे-छोटे निर्णय लेकर अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ कर सफलता हासिल की। ज्ञान साझाकरण सत्र में श्री मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में संकाय सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम का संचालन बी.टेक द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची वशिष्ठ ने किया तथा आभार रविन्द्र जायसवाल ने माना।