Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 571

11 साल के लड़के से शादी के बाद किशोरी के हुआ बच्चा, लड़का समेत 7 के विरुद्ध गैंगरेप में केस दर्ज

0

बाराबंकी। नाबालिग किशोरी के साथ रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पिछले जून माह में पीड़ित किशोरी की शादी 11 साल के बच्चे से कराई गई थी। किशोरी अपने पति के साथ उसके घर रहने भी लगी थी। अब किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद से मामला पेचीदा हो गया है। पीड़िता के पिता ने बालक और उसके 4 भाइयों समेत 7 लोगों पर बेटी के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। वहीं पति बच्चे की मां ने दावा किया है कि किशोरी का बच्चा उसके बेटे का नहीं है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।


जानकारी के मुताबिक, असन्द्रा थाना क्षेत्र के भठिया गांव में 16 वर्षीय किशोरी के पिता की ओर से गांव के 7 लोगों पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी 11 वर्ष के बालक समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

आरोपी और पीड़ित पक्ष के अपने बयान और गांव में बीते दो महीने से चल रहे तमाशे से पूरा मामला पेचीदा हो गया है। हालांकि, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी भी जांच करने की बात कर रही है। मामला सुर्खियों में तब आया था जब 28 जून को किशोरी का विवाह 11 साल के बालक से करा दिया गया था। आरोप था कि बालक ने किशोरी के साथ रेप किया है। पीड़ित किशोरी की मां का कहना है कि उसकी गर्भवती बेटी की 11 साल के बच्चे से जबरन शादी कराई गई है।

वहीं, आरोपी बालक की मां ने 6 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र सीओ हैदरगढ़ को दिया था। इसमें कहा गया था कि किशोरी को 7 महीने का गर्भ है और उसकी उसके बेटे के साथ जबरन शादी कराई गई है। इतना ही नहीं, इसके साथ 6 लाख नगद, 3 हज़ार रुपये प्रति महीने और डिलीवरी खर्च अलग से देने की मांग भी की गई है। आरोपी की मां ने कहा कि किशोरी के गर्भ में शिशु उसके बेटे का नहीं है। उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

इधर किशोरी के पिता ने थानाध्यक्ष असन्द्रा को 16 अगस्त को एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उसका आरोप था कि गांव के ही एक व्यक्ति ने एक परिवार से रकम लेकर आरोपी 11 वर्षीय बालक का विवाह उसकी नाबालिग 16 साल की बेटी से करा दिया। उसकी बेटी लगभग 7 महीने तक इनके घर में रही। यहां 11 साल के बालक और उसके चार अन्य भाइयों तथा एक अन्य शख्स ने सामूहिक रेप कर बेटी को गर्भवती कर दिया। गर्भपात कराने के लिए उसकी बेटी को मारा पीटा गया। बेटी ने 16 अगस्त को बच्चे का जन्म दिया। इस पर पिता एसपी से मिला तो असंद्रा थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए 11 साल के बच्चे से पिछले तीन दिनों से पूछताछ कर रही है। अब पुलिस मामले में नामजद किए गए बच्चे सहित 7 आरोपियों के डीएनए परीक्षण कराने की बात कह रही है। रामसनेहीघाट क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने कहा कि मामला पेचीदा है। बालक से बातकर सच पता लगाने का प्रयास हो रहा है लेकिन गुत्थी नहीं सुलझी तो डीएनए टेस्ट कराना पड़ेगा।

देश को बच्चों के लिए मिला पहला टीका, जायडस कैडिला की तीन डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी

0

नई दिल्ली। देश में 12 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए पहली कोरोना रोधी वैक्सीन मिल गई है। भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने जायडस कैडिला की तीन डोज वाली कोरोना रोधी जायकोव-डी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को कहा कि इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के साथ ही यह पहली वैक्सीन होगी जो 12-18 वर्ष आयु के बच्चों एवं किशोरों को लगाई जाएगी।

पीएम मोदी ने बड़ी उपलब्धि बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायकोव-डी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोरोना से लड़ाई पूरी बहादुरी से लड़ रहा है। दुनिया की पहली डीएनए आधारित जायडस कैडिला की वैक्सीन भारतीय विज्ञानियों के इनोवेटिव उत्साह को दर्शाती है। वास्तव में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

तीन डोज वाली है यह वैक्सीन

देश में अभी तक जो वैक्सीन लगाई जा रही है वह 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए है। इसके अलावा ये सभी दो डोज वाली वैक्सीन हैं, जबकि जायकोव-डी तीन डोज की। अहमदाबाद स्थित इस फार्मा कंपनी ने अपनी इस वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए डीसीजीआइ के पास पहली जुलाई को आवेदन दिया था।

दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन

डीबीटी ने बताया कि यह दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है। अभी तक जितनी भी वैक्सीन हैं वह एम-आरएनए आधारित हैं। हालांकि, दोनों ही वैक्सीन एक ही काम करतीं, बस इनके काम करने का तरीका अलग है। प्लाज्मिड डीएनए-आधारित जाइकोव-डी सार्स-सीओवी-2 के स्पाइक प्रोटीन का उत्पादन करती है और मजबूत प्रतिरक्षा प्रदान करती है।

बिना सुई के लगाई जाएगी

जायकोव-डी को लेना भी आसान होगा और इसमें दर्द भी नहीं होगा। इसको लगाने के लिए नुकीली सुई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा बल्कि इसे फार्माजेट तकनीक से लगाया जाएगा। इस तकनीक में बिना सुई वाले इंजेक्शन में दवा भरी जाती है और फिर उसे एक मशीन में लगाकर बांह में दिया जाता है।

28,000 वालंटियर पर किया गया ट्रायल

कंपनी का कहना है कि उसने भारत में अब तक 50 से अधिक केंद्रों पर इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल किया है। वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल 28 हजार से ज्यादा वालंटियर पर किया गया था। इसमें यह 66.6 फीसद प्रभावी पाई गई है। कोरोना वैक्सीन के लिए देश में यह सबसे बड़ा ट्रायल था। पहले और दूसरे चरण के परीक्षण में इसे सुरक्षित और कारगर पाया गया था।

पत्नी की हत्या के लिए पति ने दी शूटरों को सुपारी, उन्होंने पति को ही मार डाला

0

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में छह दिन पहले गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के इस खुलासे को लेकर हर कोई चकित है। यहां पत्नी की हत्यार के लिए पति ने शूटरों को सपारी दी थी, लेकिन शूटरों ने उल्टा पति को ही मार डाला। इस मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया हैै। उनकी निशानदेही पर दो लाख रुपए का चेक और हथियार भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सालों से चले आ रहे पति-पत्नी के आपसी विवाद था। पति ने अपने पत्नी की हत्या करवाने के लिए दो लाख रुपये में जिन शूटरों को सुपारी दी थी, उन्हीं शूटरों ने सुपारी देने वाले पति की हत्या कर दी और घर से महज 100 मीटर दूर शव को फेंक कर फरार हो गए। एसपी सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच व चोपन पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि सुबह 08.00 बजे थाना चोपन पर सूचना मिली कि सिंदुरिया निवासी सुरेंद्र पांडेय का शव पड़ा हुआ है। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चोपन सहित पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी तथा इस सम्बंध में मृतक के बहन की सूचना पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया। हत्या का खुलासा करने के लिए टीमो का गठन कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी मुखबिर की सूचना पर बुधवार शाम को 17.00 बजे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस मुखबिर की सूचना पर हिन्दुआरी तिराहे के पास से घटना में शामिल शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन, मृतक द्वारा हस्ताक्षरित भारतीय स्टेट बैंक का चेक और मृतक की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल तथा कट्टा (12 बोर) बरामद किया गया।

पति ने 15 साल की साली का अपहरण कर किया रेप, पत्नी ने पति को भिजवाया जेल

0

गे्रेटर नोएडा। बिसरख क्षेत्र में खून के रिश्ते तार-तार हो गए। यहां एक पति ने 15 साल की नाबालिग साली का अपहरण कर दुराचार की घटना को अंजाम दिया है। इस पत्नी ने पति के विरुद्ध अपहरण और रेप का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


बिसरख थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि ग्रेटर नोएउा वेस्ट में रहने वाले रविदास ने कुछ समय पहले एक मुस्लिम युवती से शादी की थी। उसके बाद उसने अपनी पत्नी की 15 वर्षीय बहन का अपहरण कर लिया। आरोपी किशारी को अगवाकर एक कमरे में ले गया और डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया। आरोप यह भी है कि उसने नाबालिग साली के साथ कई दिनों तक बलात्कार किया।

घर से अचानक बहन के गायब होने पर पत्नी को पति पर शक हुआ क्यों कि पति भी तभी से गायब था। पत्नी ने पति के विरुद्ध बिसरख थाने में केस दर्ज कराया।। पुलिस ने नाबालिग साली और उसके पति की तलाश तेज की और आखिर पुलिस ने पति को दबोच लिया। उसके पास से 15 साल की नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया। आरोपी पति रविदास उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है।

पुलिस ने पीड़ित लड़की को मेडिकल कराया। जिसमें रेप की पुष्टि होने पर पुलिस ने पोक्सो और बलात्कार के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी रविदास को कोर्ट में पेश किया। जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में में जेल भेज दिया गया।

छोटे कारोबारी फेसबुक की मदद से ले सकेंगे 50 लाख तक का लोन, जानिए कैसे

0

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लटफार्म फेसबुक अब देश के 200 शहरों में छोटे कारोबारियों को लोन के रुप में आर्थिक मदद करने जा रहा है। फेसबुक ने छोटे कारोबारियों के लिए एक खास लोन प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया है। फेसबुक ने शुक्रवार को ‘स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव’ नाम से इस योजना को लॉन्च किया है।

कंपनी ने छोटे कारोबारियों को लोन देने के लिए वित्तीय कंपनी इंडिफी के साथ साझेदारी की है। जिसके तहत फेसबुक छोटे कारोबारियों (एमएसएमई) को पांच लाख से 50 लाख रुपये का लोन उपलब्ध कराएगा। कंपनी का कहना है कि इस योजना का लक्ष्य छोटे कारोबारियों (एमएसएमई) को कार्यशील पूंजी की जरूरत को आसानी से पूरा कराना है।

सिर्फ पांच दिन में मिलेगा लोन

फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजीत मोहन ने बताया कि छोटे कारोबारियों को इस लोन के लिए कोई कोलेट्रल नहीं देना होगा। यह लोन सिर्फ पांच दिन में पास होगा और इस पर 17 से 20 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं कारोबारियों को खास छूट दी जाएगी। उन्हें ब्याज दर में भी 0.2 प्रतिशत की छूट मिलेगी।


इंडिफी लेगी पैसा देने का अंतिम निर्णय

छोटे कारोबारियों को पैसा फेसबुक की ओर से दिया जाएगा जबकि पैसा किसे देना है और उसकी रिकवरी किस प्रकार की जाएगी, इसका अंतिम निर्णय इंडिफी द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि फेसबुक ने पिछले साल सितंबर में 100 मिलियन डॉलर का एक फंड बनाया था जिसे भारत सहित 30 अन्य देशों में उपयोग करने की बात कही गई थी। हालांकि, यह स्कीम बिल्कुल नई है और इसे पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है।

अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का अहम योगदान

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की विकास में एमएसएमई की खास भूमिका होती है। ऐसे में अब फेसबुक की इस मुहिम से एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एमएसएमई को हर संभव मदद करने की दिशा में काम कर रही है। कोरोना महामारी के बाद भारतीय एमएसएमई के लिए बड़ा अवसर है। वह इस मौके का फायदा उठाकर वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।

पैसा फेसबुक की ओर से दिया जाएगा

छोटे कारोबारियों को पैसा फेसबुक की ओर से दिया जाएगा जबकि पैसा किसे देना है और उसकी रिकवरी किस प्रकार की जाएगी, इसका अंतिम निर्णय इंडिफी द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि फेसबुक ने पिछले साल सितंबर में 100 मिलियन डॉलर का एक फंड बनाया था जिसे भारत सहित 30 अन्य देशों में उपयोग करने की बात कही गई थी। हालांकि, यह स्कीम बिल्कुल नई है और इसे पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है।

अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का अहम योगदान

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की विकास में एमएसएमई की खास भूमिका होती है। ऐसे में अब फेसबुक की इस मुहिम से एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एमएसएमई को हर संभव मदद करने की दिशा में काम कर रही है। कोरोना महामारी के बाद भारतीय एमएसएमई के लिए बड़ा अवसर है। वह इस मौके का फायदा उठाकर वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक टीवी एक्ट्रेस और मॉडल समेत तीन गिरफ्तार

0

मुंबई। क्राइम ब्रांच ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ये सेक्स रैकेट जुहू के एक थ्री स्टार होटल में चल रहा था। इसमें एक टीवी एक्ट्रेस और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक मॉडल और एक अन्य टीवी एक्ट्रेस को भी पकड़ा है।


जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार की गई 32 साल की मॉडल का नाम इशा खान है, उन पर कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है। छापेमारी के दौरान एक टीवी एक्ट्रेस और एक अन्य मॉडल को पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि इशा खान एक सेक्स रैकेट चलाती हैं और वह एक्ट्रेस और मॉडल को कस्टमर के लिए मुहैया करवाती हैं, इसके बाद एक डमी कस्टमर ने इशा खान से संपर्क किया। इशा खान ने उससे 4 लाख रुपए की मांग की।

इशा खान ने कई राउंड की मुलाकात के बाद वह तैयार हो गईं और डमी कस्टमर को एक जुहू के एक तीन सितारा होटल में गुरुवार को मिलने के लिए कहा। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पहले ही जाल बिछा रखा था। जैसे ही इशा खान दो महिलाओं को लेकर साथ में आई, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस का कहना है कि उन्होंने इममोरल ट्रैफिक (प्रिवेंशन) एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच करेगी। पकड़ी गईं महिलाओं को मांखुर्द रिमांड होम में भेज दिया गया है।

आज का राशिफल: 21 अगस्त 2021, शनिवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप में परोपकार की भावना अधिक रहेगी। अपने कार्यो को छोड़ दूसरो के कार्य करने के कारण परेशानी होगी परन्तु मानसिक संतोष भी रहेगा। दो पक्षो के विवाद के बीच व्यर्थ में फंस सकते है किसी की मध्यस्थता आज भूल कर भी ना करें। परिश्रम वाले कार्यो को करने में शारीरिक रूप से अक्षम रहेंगे। अर्थ एवं परिवारिक कारणों से चिंता रहेगी। किसी से मदद लेना चाहेंगे उसमे भी निराशा ही मिलेगी। लोग आपकी मदद करने की जगह आपकी बातों को हास्य में लेंगे।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन कार्यो में निरंतर मिल रही असफलता के कारण नकारात्मक विचार मन को परेशान करेंगे। शारीरिक रूप से भी शिथिल रहेंगे। व्यवसाय सम्बंधित आयोजन अधूरे रहने से कार्य क्षेत्र पर आपकी आलोचना भी हो सकती है। व्यवहारिकता की कमी के कारण लाभदायक सम्बन्ध टूट सकते है। नौकरी पेशा जातक काम से मन चुरायेंगे इसलिए अधिकारियो का कोप भाजन बनना पडेगा। संध्या के समय किसी स्त्री के सहयोग से धन लाभ की सम्भवना है। परिजनों से सम्बन्ध ठीक नहीं रहेंगे।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज कार्यो को काफी सोच विचारने के बाद ही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर निर्णय लेने में थोड़ी परेशानी भी रह सकती है फिर भी सोची गयी योजनाएं अवश्य फलीभूत होंगी। धन लाभ थोड़े इन्तजार के बाद होगा। शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। घर में पूजा पाठ का आयोजन करवा सकते है। नए कार्यो की शुरुआत फिलहाल टालें। सुख के साधनों में वृद्धि होगी। विरोधी परास्त होंगे। परिवार में शांति रहेगी।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन का पूर्वाद्र्ध पहले की भांति शांति से व्यतीत करेंगे परन्तु इसके बाद का समय थोड़ा कष्टदायक रहने वाला है सभी महत्त्वपूर्ण कार्य आलस्य छोड़ जल्दी निपटाने का प्रयास करें। इस अवधि में धन लाभ भी होगा। मध्यान के बाद स्थिति बदलने से आकस्मिक खर्च बढ़ेंगे संकलित पूँजी खर्च हो सकती है। व्यापार में निवेश एवं धन की उधारी के व्यवहार सोच समझ कर ही करें। परिवार में किसी महिला के रूठने पर खुशामद करनी पड़ सकती है।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप स्वार्थ सिद्धि के कारण आपसी मनमुटाव भुलाकर नए सिरे से कार्य करेंगे। परन्तु अधिकारियो से कार्य निकालना आसान नहीं रहेगा। कार्य क्षेत्र अथवा घर पर किसी अन्य व्यक्ति के कारण हंगामा खड़ा हो सकता है फिर भी पारिवारिक सदस्यों के एकजुट होने से समस्या का समाधान निकाल लेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन परिश्रम वाला रहेगा परिश्रम के बाद ही निर्वाह योग्य आय बना पाएंगे। विरोधी चाह कर भी आपका बुरा नहीं कर पाएंगे। लंबी दूरी की यात्रा की योजना बन सकती है। भविष्य की योजनाओं पर खर्च होगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन की शुरुआत में किसी से विवाद हो सकता है जिस के कारण मध्यान तक मन अशांत रहेगा। कार्य व्यवसाय में भी दिन उदासीन रहेगा परिश्रम का उचित फल नहीं मिलेगा। हाथ आये अनुबंध भी निरस्त हो सकते है। नौकरी पेशा जातक अधिक कार्य भार के कारण थकान अनुभव करेंगे। परिवार में किसी के स्वास्थ्य खराब होने अथवा महत्त्वपूर्ण कार्य निकलने से दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ेगा। आकस्मिक खर्च भी परेशान करेंगे। संतान आपकी अवहेलना करेगी।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन धन लाभ के अवसर मिलेंगे। कार्यो में गति आने एवं घर एवं कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था में सुधार होगा। भविष्य के प्रति निश्चिन्त रहेंगे। पारिवारिक सदस्य आपको पूरा सहयोग करेंगे। बीच-बीच में किसी पुराने विवाद के कारण अशांति बनेगी फिर भी स्थिति नियंत्रण में रहेगी। व्यवसाय में समय से पहले महत्त्वपूर्ण कार्य पूर्ण होने से धन की आमद सुनिश्चित होगी। बड़े बुजुर्ग आपकी प्रगति से प्रसन्न रहेंगे। आज अतिआत्मविश्वास की भावना भी रहेगी जिससे सम्मान हानि भी हो सकती है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप आस-पास बन रहे वातावरण से क्षुब्ध होकर एकांतवास करना पसंद करेंगे। परन्तु सांसारिक मोह अधिक रहने के कारण ज्यादा समय एक निर्णय पर नहीं टिक पाएंगे। समाज एवं परिवार में एक समय अपने आप को अलग थलग पाएंगे। क्रोध भी अधिक रहेगा फिर भी थोड़ा संयम विवेक रहने से किसी को परेशान नहीं करेंगे। संतान आपकी भावनाओं की कद्र करेगी परन्तु अहम् के कारण किसी का सहयोग नहीं लेंगे। आर्थिक कारणों से महत्त्वपूर्ण यात्रा अथवा अन्य व्यवहार प्रभावित रहेंगे।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप तन मन से एकदम चुस्त रहेंगे। मानसिक प्रसन्नता रहने से कार्यो को बेहतर ढंग से कर पाएंगे अपने आस-पास का वातावरण विनोदी स्वभाव से हास्यमय बनाएंगे लेकिन ध्यान रहे आपकी हास्य भरी बातें किसी के दिल को चुभ भी सकती है। कार्य क्षेत्र से आशा के अनुसार लाभ नही होने पर भी परेशांन नहीं होंगे। अधिकारी वर्ग आज आपको कोई महत्त्वपूर्ण कार्य सौप सकते है जिसपर आप खरे उतरेंगे। परिवार में भी आप सक्रीय रहेंगे परिजनों की।परेशानियों को गंभीर लेकर तुरंत समाधान करेंगे।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन सभी कार्यो में आशा के विपरीत फल रहेगा। विशेष कर धन सम्बंधित कार्य अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद ही करें। कार्य क्षेत्र पर गलत निर्णय लेने से धन के साथ मान हानि भी हो सकती है। पारिवारिक वातावरण भी कुछ ऐसा ही रहेगा। कार्य क्षेत्र की खींज घर में निकालने से वातावरण अशान्त बनेगा। पत्नी अथवा संतान से तकरार हो सकती है। बड़े बुजुर्ग अथवा अधिकारी भी आपसे नाराज रहेंगे। अनैतिक साधनो से धन कमाने की योजना में लाभ हो होगा परन्तु जोखिम भी अधिक रहेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका ध्यान कार्य क्षेत्र पर कम ही रहेगा फलस्वरूप लाभ की आशा भी छोड़नी पड़ेगी। परन्तु फिर भी आज आकस्मिक रूप से धन की आमद होने से आप स्वयं भी आश्चर्य चकित रह जाएगे। भोग विलास की प्रवृति में अधिक समय देंगे। सामाजिक कार्यो की अनदेखी करने से व्यवहारों में कमी आएगी। गृहस्थ सुख उत्तम बना रहेगा। रिश्तेदारी में उपहारों का आदान प्रदान होगा। अविवाहित अथवा बेरोजगारों के लिए परिस्थिति सहायक बनेगी। यात्रा में चोटादि का भय है सतर्क रहें।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आप आनंद से बितायेंगे। किसी मनोकामना अथवा बनाई योजना में सफलता मिलने की ख़ुशी दिन भर रहेगी। सेहत थोड़ी असामान्य रह सकती है स्वसन क्रिया सम्बंधित परेशानी बनेगी। कार्य क्षेत्र से आशा से अधिक लाभ कमा सकेंगे। यात्रा पर जाने का विचार होगा जिसमे थकान भी रहेगी परन्तु उत्साह के आगे अनुभव नहीं होगी। आस पड़ोसियों से ईष्र्या युक्त सम्बन्ध रहेंगे। आप किसी से भी मदद लेने में सफल रहेंगे परन्तु किसी की मदद करने में आनाकानी कर सकते है। परिजन आपकी बात मानेंगे।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 21 अगस्त 2021, शनिवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शनिवार को श्रावण सुदी चतुर्दशी 19:02 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरू, श्री सत्यनारायण व्रत, ऋग्वेदीय उपाकर्म, सूण माण्डणे के लिए आज पूरा दिन शुद्ध है, सर्वार्थसिद्धियोग/कार्यसिद्धियोग, सर्वदोषनाशक रवि योग 20:21 तक, विघ्नकारक भद्रा 19:01 से , झूलनयात्रा पूर्ण, ओणम पर्व केरल, श्री सुधाकरराव नाईक जयन्ती , श्री पेमा खांडू जन्म दिवस , उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँन स्मृति दिवस, श्री बाबूलाल गौर स्मृति दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्दशी-19:02 तक
  • पश्चात- पूर्णिमा
  • नक्षत्र- श्रवण-20:21 तक
  • पश्चात- धनिष्ठा
  • करण- गर-07:55
  • पश्चात- वणिज
  • योग- सौभाग्य-12:53 तक
  • पश्चात- शोभन
  • सूर्योदय- 05:53
  • सूर्यास्त- 18:55
  • चन्द्रोदय- 18:30
  • चन्द्रराशि- मकर-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:58 से 12:50
  • राहुकाल- 09:08 से 10:46
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को श्रावण सुदी पूर्णिमा 17:33 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु, स्नान – दान – व्रतादि की झूलन श्रावणी पूर्णिमा, ऋषि तर्पण, राखी (भद्रा के बाद ), विघ्नकारक भद्रा 06:17 तक , कोकिला व्रत अमरनाथ यात्रा दर्शन / पूजन, बलभद्र पूजा (उड़ीसा), सूर्य सायन कन्या राशि में 27:08 पर, पंचक 07:57 से, यजुर्वेद – अथर्ववेद आदि उपाकर्म , शरद् ऋतु प्रारम्भ, श्रावण मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि समाप्त, रक्षाबंधन पर्व, संस्कृत दिवस (श्रावण पूर्णिमा), श्री हयग्रीव जयन्ती (श्रावण पूर्णिमा), भगवान श्रेयांस नाथ जी मौक्ष (जैन, श्रावण पूर्णिमा), श्री विष्णु दिग्म्बर पलुष्कर स्मृति दिवस, श्री हरिशंकर परसाई जयन्ती, श्री आर० गुंडू राव स्मृति दिवस, श्री ऋषंग कीशिंग स्मृति दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

हाईटेंशन विद्युत लाइन कालोनी वासियों के लिए बनी जी का जंजाल, लोगों में रोष

0

मथुरा। नगर निगम क्षेत्र वार्ड संख्या 39 की घनी आवादी वाली कालोनियों में छतों और घरों क समीप हाईटेंशन विद्युत लाइन लोगों के लिए खतरा बनीं हुई हैं। आए दिन होने वाली घटना और बड़ी दुर्घटना की आशंका को लेकर कई बार क्षेत्रवासियों ने विद्युत अधिकारियों से की है। लेकिन स्थिति जस की तस बनी है। जिससे विद्युत अधिकारियों के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है।

शहर की उषा एंक्लेव, मधुबन वाटिका, पुष्प विहार कालोनी एवं महोली रोड जयगुरुदेव के पीछे, चंद्रलेखा स्टेडियम के ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवीए की बड़ी विद्युत लाइन के चलते लोग भयभीत हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी लाइन के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। आए दिन इन तारों में से चिंगारी निकालती है। चिंगारी के चलते कभी-कभी हादसा भी हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से की है, लेकिन अभी तक नतीजा शून्य है।

पुष्पविहार कालोनी निवासी रोहित वर्मा, आदित्य शर्मा, अनन्त शर्मा, लोकेश सोनी ने यह भी बताया कि आए दिन खंभों में करंट आता रहता है जिसके चलते कभी-कभी लोगों की जान आफत में आ जाती है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कुछ खंभों के तार तो उनके मकानों से मात्र 3 से 4 फुट की दूरी पर ही होकर गुजर रहे हैं जिसके चलते कभी भी कोई भी गंभीर हादसा घटित होता सकता है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि 33 हजार की हाईटेंशन विद्युत लाइन में हमेशा झनझनाहट आती रहती है जिसके चलते हमेशा खतरा बना रहता है।
लोगों ने एक बार फिर विद्युत अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की पुन: मांग की है।

चीन ने दंपतियों को तीन बच्चे पैदा करने की मंजूरी दी

बीजिंग। चीन की राष्ट्रीय विधायिका ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लायी गयी तीन बच्चों की नीति का शुक्रवार को औपचारिक रूप से समर्थन किया। यह नीति दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में तेजी से कम होती जन्म दर को रोकने के मकसद से लायी गयी है।

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति ने संशोधित जनसंख्या एवं परिवार नियोजन कानून को पारित कर दिया जिसमें चीनी दंपत्तियों को तीन बच्चे तक पैदा करने की अनुमति दी गयी है। चीन में बढ़ती महंगाई के कारण दंपति कम बच्चे पैदा कर रहे हैं और इन चिंताओं से निपटने के लिए कानून में अधिक सामाजिक और आर्थिक सहयोग के उपाय भी किए गए हैं।

सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ के अनुसार, नए कानून में बच्चों के पालन-पोषण और उनकी शिक्षा का खर्च कम करने के साथ ही परिवार का बोझ कम करने के लिए वित्त, कर, बीमा, शिक्षा, आवासीय और रोजगार संबंधी सहयोगात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस साल मई में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने दो बच्चों की अपनी सख्त नीति में छूट देते हुए सभी दंपतियों को तीन तक बच्चे पैदा करने की अनुमति दी थी।


चीन ने दशकों पुरानी एक बच्चे की नीति को रद्द करते हुए 2016 में सभी दंपतियों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दी थी। नीति निर्माताओं ने देश में जनसांख्यिकीय संकट से निपटने के लिए एक बच्चे की नीति को जिम्मेदार ठहराया था।