Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 571

बारात लेकर जा रहे दूल्हा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि रास्ते से ही लौटानी पड़ी बारात, मचा हड़कंप

0


पीलीभीत। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत के चंदोई गांव के एक शख्स के बारात लेकर उत्तराखण्ड जा रहा था। तभी रास्ते में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसने सपने भी कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, उत्तराखंड की सीमा पर पहुंचने के बाद दूल्हा समेत पूरी बारात की कोरोना की रैंडम जांच की गई।

कोरोना जांच में दूल्हा पॉजिटिव निकल गया। जिसके बाद पुलिस ने दूल्हा समेत पूरी बारात को बॉर्डर से ही वापस लौटा दिया। दुल्हन बिना घर लौटी बारात में अब मायूसी छा गई है। वहीं, स्वास्थ्य महकमे में हड़ंकप मच गया है।

चंदोई गांव का रहने वाला मुमताज कार में सवार होकर बैंड बाजा लिए लगभग 40 बारातियों के साथ उत्तराखंड के खटीमा जा रहे थे। उसी बीच उत्तराखंड बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने दूल्हा समेत पूरी बारात को रोक लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की कोरोना की रैंडम जांच की। एंटीजन जांच में दूल्हा कोरोना पॉजिटिव आ गया। जिसके बाद पुलिस ने पूरी बारात को वापस लौटा दिया।

पुलिस की रेड: होटल में अश्लील हरकतें करते पकड़े गए 44 युवक – युवतियां

0


फरीदाबाद। पुलिस ने फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड स्थित द अर्बन एण्ड रेंस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई की है। यहां रात का मारे गए छापे में 44 युवक और युवतियां अश्लील हरकत करते हुए पकड़े गए। यहां रात के समय फरीदाबाद, पलवल, दिल्ली और नोएडा के युवक-युवतियां जुटे थे।


सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने थाना कोतवाली प्रभारी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर नीलम-बाटा रोड स्थित कोतवाली थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ होटल पर रेड मारी। जिसमें 29 युवक और 15 युवतियां पकड़ी गईं। उसके बाद नाम उजागर किए गए। जिनमें ईश, पवन, राम, मनोज, अर्जुन, अंचित, राजीव, दुष्यंत, धनंजय, पवन, सुनील, विकास, रोहित, अंजनी, उज्जवल, जसबीर, कपिल, अनिल, पुनीत, अरुण, अनिल, नवीन, शिवम राजेश, लक्की, अनिल, समरजीत, कमल व राकेश आदि बतलाए गए। पुलिस ने बताया कि, आरोपियों के नामों में रोहित पलवल से था। उसके अलावा बाकी फरीदाबाद से थे। जबकि, सभी युवतियां दिल्ली और नोएडा की रहने वाली थीं।


पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश की अवहेलना करने, अश्लील हरकत करने, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि, कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि, नीलम-बाटा रोड स्थित होटल में बहुत से युवक-युवतियां जुटते हैं और अनैतिक कार्य करते हैं।

यदि होटल पर रेड मारी जाए तो उन्हें रंगेहाथ पकड़ा जा सकता है। जिसके बाद थाना प्रभारी ने यह जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। तब पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने थाना कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दे दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की है।

यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा, तटवर्ती क्षेत्रों में मची खलबली

0

नई दिल्ली। देश के पहाड़ी राज्यों में कुदरत कहर बरपा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी आसमान से आफत बरस रही है। कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ के हालात बने हैं। वहीं अब दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। यमुना के तटवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोग यमुना के रौद्र रुप को देख सहम गए हैं।

शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे के करीब यमुना का जल स्तर 205.34 हो गया, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर ही है। सुबह 9 बजे यमुना का जलस्तर 205.26 मीटर हो गया था। जिस तेजी से यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है उसको देखते हुए माना जा रहा है कि यमुना के आसपास निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने नदी के डूब क्षेत्र के करीब के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी की जा रही है।

प्रीत विहार के एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने बताया कि नार्थ ईस्ट दिल्ली, नार्थ दिल्ली, शाहदरा, पूर्वी दिल्ली, साउथ ईस्ट और सेंट्रल जिलों के डीएम को एलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 10 हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं। बाढ़ से संभावित क्षेत्रों में लोगों को सावधान किया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में मुनादी की जा रही है। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए 52 बोट तैयार हैं। 24 बोट यमुना नदी के अंदर डाली गई है। एक बोट पर तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

बता दें कि पहाड़ों पर लगातार बारिश से हथिनी कुंड बैराज में जैसे ही पानी बढ़ा तो सभी नहरें बंद करके 1 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया। कल हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी करीब 72 घंटे बाद ये पानी दिल्ली की सीमा पर दस्तक देगा जो हरियाणा और दिल्ली के निचले इलाकों में आने वाले दिनों में मुसीबत बढ़ा सकता है। इससे स्थिति और ज्यादा खतरनाक हो सकती है।

बारामुला में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, चार जवान और एक नागरिक घायल

0


श्रीनगर।
कश्मीर घाटी के बारामुला में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में चार जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही हमलावरों की तलाश में सेना और इलाका पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर शुक्रवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। जिसमें चार जवान और एक नागरिक घायल हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने खानपोरा ब्रिज पर सीआरपीएफ पार्टी की ओर ग्रेनेड फेंककर हमला किया। इस हमले में चार जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं। इस बीच फरार हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

जीएलए की ‘वैक्सीन‘ की देश भर में मांग, सहयोग करे सरकार

  • ब्रज के गोवंश से लेकर पूरे देश में फैल रही बीमारी की दशा को देख जीएलए के बायोटेक विभाग द्वारा तैयार की वैक्सीन की देश भर में मांग


मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में जिस बांसुरी की धुन से गायें दौड़ी चली आती थीं और टकटकी लगाए उस सुमधुर धुन में समां जाती थीं। आज वही स्थली गायों में हो रही आंत, टीबी की बीमारी के कारण कष्टों से गुजर रही है। भक्तों की आंखों में आंसू तो हैं, लेकिन इस बीमारी का कोई उपाय नहीं है। इसी दुर्दशा से व्यथित चले आ रहे एक ब्रज के वैज्ञानिक को बडी रिसर्च के कई सालों बाद अभूतपूर्व सफलता हाथ लगी है। अब जरूरत है तो सिर्फ सरकारी इच्छाशक्ति और सहायता की। अनुमति हुई तो पूरे देश में गोवंश को इस वैक्सीन द्वारा लगाकर बचाने का एक प्रयास है।


आज देश में आधे से अधिक संख्या में गोवंश पैराट्यूवर क्लोसिस/जॉनस बीमारी (आंत की टीबी) की चपेट में आ चुका है। इसमें गोवंश को रूक-रूक कर दस्त होता है तथा गोवंश तेजी से कमजोर होता जाता है, उसका विकास रूक जाता है, दुधारू गोवंश अनुत्पादक हो जाता है। अन्ततः इस अनुत्पादक गोवंश को बेसहारा छोड़ दिया जाता है। यही बेसहारा गोवंश आज सड़कों और खेतों में घूमते अपनी जान दे बैठता है। ऐसे ही हालात अपने ब्रज में भी गोवंश में देखने को मिले तो ब्रज के एक वैज्ञानिक तथा सीआईआरजी मखदमू फरह में अपनी सेवाएं दे चुके वर्तमान में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह ने कई वर्षों की रिसर्च के बाद एक जॉनस डिजीज वैक्सीन तैयार की है। इस वैक्सीन को तैयार करने में सहायक प्रोफेसर डॉ. सौरभ गुप्ता एवं डॉ. कुंदन कुमार चौबे ने भी योगदान दिया है और आज भी दे रहे हैं।


जॉनस डिजीज वैक्सीन जीवाणु जनित वैक्सीन संक्रमण को रोकने के साथ संक्रमण से प्रभावित गोवंश के शरीर में मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म कर देगी। जिसके चलते पशु पूरी तरह से स्वस्थ होकर पुनः उत्पादन करने लगते हैं। वैक्सीन के विकास के लिए बीते दिन प्रो. शूरवीर ने उ.प्र. गोसेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नन्दन सिंह से मुलाकात की और बताया कि देश में आधे से अधिक गोवंश आंत की टीबी से ग्रस्त हैं। इस परियोजना के तहत वैक्सीन के उत्पादन हेतु सरकार शीघ्र आवश्यक संसाधन मुहैया कराए तो गोपालकों को लाभ मिले। प्रोफेसर ने बताया कि वैक्सीन के बाद उत्पादकता दुगनी तक बढ़ने से पशुपालकों की आय दोगुनी करने में मदद मिल सकेगी।

गोवंश के अलावा अन्य पशु भी जॉनस बीमारी की चपेट में

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. शूरवीर सिंह और एमरिट्स प्रो. एचबी सिंह गत दिनों उ.प्र. गो सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नंदन सिंह से मिले और डीसीजीआई से मिली संस्तुति की जानकारी दी। बैठक में बताया कि बात चाहे श्रीनगर की हो या फिर कश्मीर से लेकर पंजाब के किसानो की गाय एवं भेंसो की हो तथा केरल राज्य की ’स्पर्शोन्मुख बकरियों’ में फैल रही बीमारी में भी जॉनस डिजीज वैक्सीन कारगर साबित होगी। यानि पूरे देश में जीएलए के बायोटेक विभाग में तैयार वैक्सीन की मांग है।


उ.प्र. में खुलेगा गोवंश अनुसंधान संस्थान : अध्यक्ष


उ.प्र. गो सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नंदन सिंह ने जीएलए के प्रोफेसर से बैठक के बाद बताया कि आयोग उ.प्र. में देशी गोवंश के विकास और संवर्धन एवं संरक्षण के लिये प्रदेश में राष्ट्रीय स्वदेशी गोवंश अनुसंधान संस्थान खोले जाने के लिये प्रयास करेगा। इस प्रस्तुति करण के अवसर पर आयोग के सचिव, डा. वीरेन्द्र सिंह, पूर्व सचिव, डा. पी.के त्रिपाठी, राष्ट्रीय गो उत्पादक संघ के समन्वयक राधे श्याम दीक्षित, विशेष कार्याधिकारी डा. शिव ओम गंगवार, डा. प्रतीक सचान भी मौजूद रहे।

ठाकुर द्वारकाधीश के आज शाम लाल मखमल के हिंडोला में होंगे दर्शन

मथुरा। ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में आज शाम शुक्रवार का ठाकुरजी लाल लाल मखमल के हिंडोला में विराजमान होकर दर्शन देंगे। हिंडोला दर्शनों का समय सायंकाल 4.45 से 5.15 बजे तक रहेगा।


मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज व डॉक्टर बागीश कुमार महाराज द्वारा निर्धारित हिंडोला दर्शन का निर्धारण किया गया है। इसमें आज शुक्रवार को सायंकाल 4.45 से 5.15 बजे तक लाल मखमली हिंडोला में विराजमान होकर ठाकुरजी भक्तों को दर्शन देंगे।


उन्होंने बताया कि हिंडोला दर्शनों का यह क्रम पूरे श्रावण मास चलेगा और आज यह हिंडोला कार्यक्रम का आयोजक खाई बाबा ने अपनी भावना के अनुसार ठाकुरजी के हिंडोला का आयोजन कराया। कल इसी प्रकार हरे मखमल हिंडोला का आयोजन होगा। हिंडोला दर्शनों का समय भी शाम को 4.45 से 5.15 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि जिस दिन है हिंडोला का कार्यक्रम होगा उस दिन शयन के दर्शन 6:15 से साईं काल 7:00 बजे तक होंगे।


इस अवसर पर मंदिर के मुखिया सुधीर कुमार, राजीव अधिकारी, लक्ष्मण प्रसाद पाठक समाधानी राजीव चतुर्वेदी, बृजेश चतुर्वेदी, रोकडिया सत्यनारायण भंडारी मंदिर, बनवारीलाल अमित चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे

मथुरा समेत यूपी के कई जिलों में दो दिन भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज व येलो अलर्ट

लखनऊ। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को बादल और रिमझिम बारिश से थोड़ी राहत मिली है। मौसम सुहाना हो गया है। इस बीच आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए वज्रपात व भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के बुलेटिन के मुताबिक, बारिश का सिलसिला 31 जुलाई तक से एक अगस्त तक रहने के आसार हैं।


मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया और आसपास के इलाकों में बारिश होने का अनुमान है जबकि हमीरपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, शनिवार 31 जुलाई को प्रयागराज, चित्रकूट, संत रविदास नगर, वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं जबकि सोनभद्र व चंदौली और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।

ये जिले रहेंगे प्रभावित

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने हमीरपुर, महोबाल, जालौन, बलरामपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, औरैया इन जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए वज्रपात व भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इन जिलों के लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

संस्कृति विवि ने प्रतिभाशाली छात्र मृदुल अवस्थी को किया सम्मानित


मथुरा। आम की ऩई प्रजातियां संस्कृति तेजस और संस्कृति, संस्कृति मुस्कान तैयार करने वाले संस्कृति विवि एग्रीकल्चर के प्रतिभाशाली छात्र मृदुल अवस्थी को एक कार्यक्रम के दौरान विवि की विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) मीनाक्षी शर्मा ने स्मृति चिह्न देकर और पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया।


उल्लेखनीय है कि संस्कृति विश्वविद्यालय में बीएसएसी कृषि संकाय के द्वितीय वर्ष के छात्र मृदुल अवस्थी उन्नाव जिले के रहने वाले हैं। मृदुल ने अपने गांव निस्पंसारी में अपनी नर्सरी में जो आमों की नई किस्म तैयार की है उन्हें देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। मृदुल बताते हैं इन किस्मों को तैयार करने में उन्हें पूरे चार साल लग गए। दशहरी व तोतापरी की ग्राफ्टिंग से विकसित किया है।

संस्कृति तेजस को। यह आम पकने पर तीन रंगों में बंट जाता है। ऊपर से लाल, बीच में हरा और नीचे हल्का सफेद रंग हो जाता है। ये तिरंगा होने के कारण भी आकर्षण का केंद्र बना है। यह अत्यंत मीठा और दशहरी की तरह ही कोयली रोग से मुक्त है। वहीं संस्कृति मुस्कान को दशहरी और लखनऊ के सफेदा आम की ग्राफ्टिंग से तैयार किया गया है।

संस्कृति तेजस की तरह यह भी मध्यम आकार का फल है, जिसका स्वाद बहुत अच्छा है। मृदुल बताते हैं उनका शुरू से ही कृषि में रुझान रहा है। हाईस्कूल के बाद से ही उन्होंने नए-नए प्रयोग की शुरुआत कर दी थी। वे कहते हैं कि युवाओं को कृषि में रुचि लेनी चाहिए। कृषि की पढ़ाई के बाद उनके ज्ञान में और बढ़ोतरी हो जाती है और नए-नए प्रयोग करने की प्रेरणा मिलती है, सफलता मिलने पर आत्मविश्वास बढ़ता है।


इस मौके पर संस्कृति विवि की ओसडी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर में विद्यार्थियों को नवीन कृषि के लिए ज्ञान के साथ-साथ अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। वे विद्यार्थी जिनके परिवार में मुख्य काम खेती का ही है उनके लिए यहां दी जाने वाली शिक्षा वरदान का रूप ले रही है। ये विद्यार्थी अपने पारिवारिक कृषि व्यवसाय में नई सोच के साथ सहयोग कर पा रहे हैं। उन्होंने छात्र मृदुल अवस्थी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने अपने ज्ञान का बेहतर उपयोग किया और आम की ऩई प्रजातियां तैयार करने में सफलता पाई।

आज से यूपी में भी अनिश्चितकालीन किसान आन्दोलन, यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल पर जुटे किसान

0


मांट। किसानों से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा मांट टोल पर आज से अनिश्चितकालीन आन्दोलन शुरु होने जा रहा है। इसके लिए किसान मांट टोल पर जुटने लगे हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की अगुवाई में पिछले आठ माह से दिल्ली के बॉर्डर पर तीन किसान कृषि कानूनों के विरोध में आन्दोलन जारी है। अब किसानों ने कृषि कानून और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर यूपी में आन्दोलन करने की योजना बनाई। आन्दोलन शरु करने से पहले किसान नेताओं ने यमुना एक्सप्रेसवे के नोडल अधिकारी राजभान, टोल प्लाजा इंचार्ज रिजवी खान , क्षेत्राधिकारी नेत्रपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मांट आरडी राम ,थानाध्यक्ष मांट भीम सिंह जावला के साथ बैठक कर आंदोलन के संबंध में बताया।

इन मुद्दों को लेकर भाकियू का आन्दोलन

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर राजवीर सिंह जादौन के आह़्वान पर कृषि कानूनों को लेकर के पिछले 8 माह से दिल्ली के बॉडर पर चल रहे किसान आंदोलन और क्षेत्रीय समस्याएं को लेकर अब यूपी में आन्दोलन शुरु होने जा रहा है। क्षेत्रीय समस्याअ‍ों में यमुना एक्सप्रेसवे निर्माण के समय किसानों से किए गए वायदा के अनुसार 64.7 का मुआबजा न मिलना, विश्व विख्यात पौराणिक तीर्थ स्थल दाऊजी महाराज ,गोकुल, रमणरेती महावन में दर्शनार्थी के आवागमन के लिए बल्देव मैं यमुना एक्सप्रेस कट, जेवर कट ,यमुना एक्सप्रेस वे के साइड रोड का निर्माण ना होना आदि प्रमुख समस्याओं को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है।


किसान सत्ता परिवर्तन के लिए करेंगे पुरजोर विरोध

आंदोलन को लेकर के किसान नेता गजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि किसान अन्नदाता है और वह कभी भी अशांति नहीं चाहता है। आंदोलन शांतिपूर्वक होगा, जिस तरह से प्रदेश व केंद्र सरकार किसान हितेषी होने का दावा कर रही है लेकिन किसानों के हित में विगत 8 माह से चल रहे आंदोलन एवं 500 से ज्यादा किसानों की शहादत होने पर भी वर्तमान सरकार ने किसानों के प्रति एक शब्द नहीं कहा। ऐसी सरकार को किसान हितैषी सरकार नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले 2022 और 2024 में ऐसी किसान विरोधी सरकार का भारतीय किसान यूनियन पुरजोर विरोध कर सत्ता परिवर्तन करेगी।

इस अवसर पर बुद्धा सिंह प्रधान, गजेंद्र सिंह परिहार, जगदीश सिंह परिहार, भगवान सिंह, देवेंद्र सिंह रघुवंशी, धीरी सिंह, ललित शर्मा, गणेश तोमर, करवा सिंह, वीरपाल सिंह, पवन चतुर्वेदी, मुजाहिद कुरैशी, गजेंद्र सिंह, आनंद पापे, सुशील, विश्वेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे होगा घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज शुक्रवार (30 जुलाई) दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे भी बहुत जल्द जारी किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर गुरुवार को ‘रोल नंबर फाइंडर’ फील्ड को पहले ही एक्टिव कर दिया था।ताकी 10वीं और 12वीं के छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट बिना किसी देरी के आसानी से जल्दी देख सकें। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की रिजल्ट देखने के लिए cbseresults.nic.in या cbse.gov.in जा सकते हैं।

यहां क्लिक करें

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इन दोनों वेबसाइटों के अलावा रिजल्ट digilocker.gov पर भी देखा जा सकता है।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कैसे देखें?

1: सबसे पहले वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।

2: ‘सीबीएसई 10’ या ‘सीबीएसई 12’ रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

3. लॉग-इन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें, यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सबमिट करें।

4. सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीम पर होगा। डाउनलोड करें या प्रिंट आउट लें।

कॉल, मैसेज से भी चेक कर सकते हैं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं और 10वीं के रिजल्ट आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के बाद इन नंबरों को 24300699 (दिल्ली में स्थानीय ग्राहक), 011 – 24300699 (भारत के अन्य हिस्से के लिए) डायल करें। दिए गए निर्देश के मुताबिक अपना रोल नंबर और जन्म तिथि बताएं। छात्र परिणाम एसएमएस के माध्यम से देख सकते हैं Spaceस्पेस इसे 7738299899 पर भेजें।