Friday, December 19, 2025
Home Blog Page 574

दीपोत्सव 2021 पर 7.51 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या नगरी, अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार!

0

लखनऊ। रामनगरी अयोध्या एक बार फिर दीपोत्सव (दिवाली) के दिन जगमगाएगी। इस बार यूपी सरकार अपना पिछले वल्र्ड रिकार्ड तोड़ेगी। इसकी तैयारियां यूपी सरकार पहले से ही की जाने लगी है। इस बार भी अयोध्या की त्रेतायुग वाली दीपावली दुनिया भर की सुर्खियों में होगी, क्योंकि इरादा एक बार फिर रिकॉर्ड कायम करने का है। पिछली बार दीपोत्सव पर रामनगरी अयोध्या 5 लाख 51 हजार दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अयोध्या ने अपना नाम दर्ज कराया था।

7.51 लाख दीपों से जगमाएगी राम नगरी

अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव में राज्य सरकार अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी। इस बार दीपोत्सव में 7.51 लाख दीये जलाए जाएंगे। पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग ने इसके लिए एजेंसियों से प्रस्ताव भी मांगे है। दीपोत्सव कार्यक्रम में 7000 से ज्यादा वॉलिंटियर्स लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 3 दिन तक ट्रायल भी किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल हुए दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये ऐलान किया था कि 2022 में सरयू तट में 7.51 लाख दिए जलाए जाएंगे।


योगी सरकार ने 2017 में की थी दीपोत्सव मनाने की शुरुआत

अयोध्या में त्रेतायुग जैसी दिवाली मनाने की इस परंपरा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में शुरू किया था। तब से हर साल यहां दीप प्रज्वलन का नया रिकॉर्ड बन रहा है। इस दीपोत्सव रामनगरी अयोध्या 7 लाख 51 हजार दीपों से रोशन होगी। बता दें कि 2017 दीपोत्सव में 1 लाख 65 हजार दीप जले। 2018 में 3 लाख 150 दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बना। फिर 2019 में 4 लाख चार हजार 26 दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। पिछले साल 2020 में 5 लाख 51 हजार दीप जलाए गए थे, जिसमें 7.5 लाख रूई का इस्तेमाल किया गया था।

सब्जी बेचने को मजबूर हुआ नेशनल खिलाड़ी, फूट-फूटकर रोया, सुनाई दास्तां

0


चरखी दादरी। लगातार 8 वर्षों से एथलेटिक ट्रैक पर देश-प्रदेश के लिए मेडल जीतने वाला खिलाड़ी दयाकिशन अहलावत सरकारी तंत्र से हार गया और नौकरी नहीं मिलने पर सब्जी बेच रहा है। हालांकि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कईं घोषणाएं करने के साथ ही नीतियां लागू कर चुकी है। इसके बावजूद चरखी दादरी के रहने वाले नेशनल खिलाड़ी को सरकारी मदद नहीं मिल सकी और वह सब्जियां बेचकर परिवार का पालन-पोषण करने को मजबूर है।

बता दें कि चरखी दादरी के प्रेम नगर क्षेत्र निवासी दयाकिशन अहलावत ने स्कूल और कॉलेज के समय में एथलेटिक्स में खूब कामयाबी हासिल की। यूनिवर्सिटी और नेशनल के इंटर यूथ खेलों में पदक तक जीते। दयाकिशन को वर्ष 2002 में यमुनानगर में हुई प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट का खिताब भी जीता।

दयाकिशन के पास खेलों में जीते गए अनेक गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉंज मेडलों के साथ ही उसे मिले सर्टीफिकेट की भरमार है, लेकिन इतना सब होने के बावजूद आज तक सरकारी मदद का इंतजार कर रहा है। हालांकि दयाकिशन अपनी सर्टिफिकेट लिए सरकारी दफ्तरों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेताओं के चक्कर लगा चुका है। बावजूद इसके दयाकिशन को डीसी रेट की भी नौकरी नहीं मिली। सरकारी तंत्र से हारकर परिवार के पालन-पाषण के लिए सब्जियां बेचनी शुरू करनी पड़ी।

नेशनल खिलाड़ी दयाकिशन न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू के दोरान वह फूट-फूटकर रोने लगे। भरी आंखों से दयाकिशन का दर्द झलकने लगा। सरकार की खेल नीति में बदलाव पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने खेल नीति में बदलाव नहीं किया होता तो शायद उसे भी सरकारी नौकरी मिल जाती। उसने बताया कि उसने कई नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीते और प्रदेश का नाम रोशन किया। इसी दौरान उसने सरकारी नौकरी के लिए कई सालों तक इंतजार किया लेकिन नहीं मिली।

सब्जी उगाकर सब्जी मंडी में बेची


सरकार की नई खेल नीति आने के बाद उसके प्रमाण पत्रों का ग्रेडेशन भी नहीं हो पा रहा है। दयाकिशन के अनुसार परिवार के पालन-पोषण के लिए खेत में सब्जी उगाकर सब्जी मंडी में बेच रहा है। कोरोना काल के दौरान उसकी सब्जियां नहीं बिकने से खराब होने लगी तो मांसाखोर का कार्य करना पड़ा। अब दो जून की रोटी का किसी तरह जुगाड़ करके परिवार का पालन-पोषण करना पड़ रहा है।

साभार: न्यूज 18

1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन, सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता समेत यूपी के सीएम ने किए पांच बड़े ऐलान

0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट भाषण के दौरान 5 बड़े ऐलान किए हैं। इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकारी भत्ता, 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन, माफियाओं से खाली कराई जमीन पर गरीबों के लिए आवास, सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, वकीलों की सुरक्षा निधि में इजाफा शामिल है। मुख्यमंत्री ने सदन में यह भी कहा कुछ लोग बेशर्मी के साथ तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम माफियाओं को ढोकर नहीं चलते। ऐसे लोग पूरे प्रदेश का परसेप्शन खराब कर रहे। हमने माफियाओं पर बुलडोज़र चलवाया और अवैध कब्जा खाली करवाया। अब वहीं कोई दलित रहेगा, कोई गरीब रहेगा। ये होता है सामाजिक न्याय।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनेंगे।
1 जुलाई 2021 से सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत अधिवक्ताओं की सुरक्षा निधि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान किया। सीएम योगी ने नौजवानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसी भी 3 प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले नौजवानों को सरकार की तरफ़ से भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हुई। प्रदेश की विकास यात्रा में हम प्रति व्यक्ति आय को दोगुना होने में सफल हुए। पहले प्रदेश दंगे और भ्रष्टाचार में एक नम्बर पर था। विकास में सबसे पीछे था। हमें निवेशकों को यूपी बुलाया। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी 15 नम्बर पर था, आज दूसरे नम्बर पर है।

मां गंगा से लेकर सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद यूपी को मिला, लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया गया। बस अपने नाम पर स्मारक बन गए। काशी विश्वनाथ के जरिए यूपी अपने पौराणिक स्थान को पाने जा रहा है। ब्रज क्षेत्र का विकास हो रहा है। ये लोग भी कर सकते थे, लेकिन उनके लिए राम और कृष्ण को संप्रदायिकता का प्रतीक मानते थे।


विरोधी दलों को अनाज बांटना रास नहीं आ रहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेता विरोधी दल को गरीबों को अनाज बांटना अच्छा नहीं लग रहा है। साथ में बैग दिया जा रहा है, वो तो बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। 1 लाख 52000 कन्याओं का सामूहिक विवाह के जरिए विवाह करवाया गया है। नेता प्रतिपक्ष जमीन पर चलने के आदि नहीं हैं।

जो राम को नकारते वो खुद को बताने लगे भक्त

सीएम योगी ने कहा कि जो लोग राम को नकारते थे, वो आज बताने में लगे हैं कि वो बड़े भक्त है। कर तो वो भी सकते थे, लेकिन सोच नहीं थी। प्रयागराज के कुम्भ की चर्चा वैश्विक स्तर पर हुई। आज पर्यटन में यूपी नम्बर 1 पर है। पहले चौथे-पांचवे नम्बर पर था।

डेयरियों और मिठाई दुकानों पर देर रात मारे गए छापे, दूध घेवर और घी लिए सैंपल

0


मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार रात को डेयरियों पर छापमार कार्रवाई की है। डेयरियों पर आने वाले दूध के सैंपल लिए। कई डेयरियों पर गदंगी मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए सफाई व्यवस्था में न मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।


आगामी त्योहारों के दृष्टिगत गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डी ओ डॉ गौरी शंकर के नेतृत्व में बुधवार देर रात में महावन तहसील में जुगसना क्षेत्र में संचालित दुग्ध संग्रह केंद्र का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा योगेश दुग्ध कलेक्शन सेंटर का सघन निरीक्षण करते हुए संबंधित डेयरी संचालक को डेरी परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए गए।

उसके बाद संजय मिल्क कलेक्शन सेंटर का सघन निरीक्षण करते हुए संदेह होने पर एक नमूना दूध का संग्रह किया गया। उसके बाद टीम रात्रि में ही बलदेव चौराहे पर स्थित देव डेयरी का निरीक्षण किया। संबंधित डेयरी मेनेजर को हिदायत दी गई की डेयरी परिसर में कोई भी अपमिश्रक अखाद्य पदार्थ नहीं रखे जाएंगे। उसके बाद टीम ने सुबह 4:00 बजे सूचना मिलने पर बाजना क्षेत्र में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से टैंकरों द्वारा आपूर्ति किए जा रहे दूध की गुणवत्ता जांचने के लिए अलग-अलग चार टैंकरों से दूध के 4 सैंपल संग्रहित किए।

उसके बाद टीम ने मांट कस्बा में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण करते हुए दो अलग-अलग स्वीट सेंटर से घेवर के 2 नमूने संग्रहित किए साथ ही सभी मिष्ठान विक्रेताओं को चेतावनी दी गई के मिष्ठान को ढक कर, साफ सफाई रखते हुए ही विक्रय करेंगे। उसके बाद टीम राया कस्बे में पहुंची जहां पर रामनिवास मिष्ठान भंडार से मावा एवं घेवर बनाने में प्रयुक्त होने वाले घी का एक -एक सैंपल तथा विजय मिष्ठान भंडार रेलवे फाटक राया से घेवर का एक नमूना संग्रहित किया गया उक्त सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

छापामार कार्रवाई करने वाली टीम में एसएस निरंजन गजराज सिंह, डॉक्टर सोमनाथ तथा मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदीप माथुर ने ऊर्जामंत्री पर साधा निशाना, कहा- विकास की बात कहकर दी सिर्फ लालीपॉप

मथुरा। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि मथुरा के जयसिंहपुरा स्थित राधाकृष्ण वाटिका में नगर निगम बनने के बाद किसी तरह के विकास कार्य नहंी हुए ना ही यहां लंबे समय से सफाई कार्य हो रहा है। जिससे लोग जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं।


यह बात उन्होंने गुरुवार को राधाकृष्ण वाटिका में जन सभा को संबोधित करने के बाद नियो न्यूज से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम के वार्ड 43 में आने वाले इस क्षेत्र की स्थिति बहुत ही दयनीय है। नगर निगम का इस क्षेत्र की जन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं है। नतीजतन लोग बीमार हो रहे हैं। राहगीरों को भी दूषित जलभराव का सामना करना पड़ता।

प्रदीप माथुर ने नगर निगम के नगर आयुक्त से अपील की है कि वह इस क्षेत्र की नालियों को बनावाए और सफाई कार्य कराए। जिससे लोगों को आए दिन होने वाली परेशानी दूर हो सके। पार्षद को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। गंदगी और नाली, सड़क की समस्या को दूर कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले समय में विधायक निधि से सड़क और नाली का निर्माण कराया था। आने वाले समय में जल्द ही इस क्षेत्र का फिर से विकास कराउंगा जिससे, लोग जन समस्याओं से न जूझें।

उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री ने अपने साढे चार साल निकाल लोगों को बहकाते हुए निकाल दिए। अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ तो विकास कार्य कराने चाहिए। जनता को सिर्फ लॉलीपॉप दिया। चुनाव से पहले ऊर्जामंत्री ने कहा था कि इतने कार्य कराएंगे। लेकिन सभी कार्य अधूरे पड़े हैं। उनकी विधासभा क्षेत्र में कोई भी कार्य जनहित का नहंी हुआ।

कृष्णा के लिए भगवान बने के.डी. डेंटल हॉस्पिटल के चिकित्सक


लम्बे समय से बंद मुंह के कारण परेशान था युवक


मथुरा। लम्बे समय से बंद मुंह से निराश-परेशान नौहझील, बाजना निवासी 20 वर्षीय कृष्णा के लिए के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक भगवान साबित हुए हैं। विगत दिवस के.डी. हॉस्पिटल के मैक्सिलोफेशियल विभाग के शल्य चिकित्सकों ने न केवल कृष्णा के बंद मुंह को सर्जरी के माध्यम से खोलने में सफलता हासिल की बल्कि उसे नई उम्मीदें भी दी हैं।


गौरतलब है कि बचपन में कृष्णा को ऐसी चोट लगी कि उसका मुंह खुलना ही बंद हो गया। मुंह न खुलने से उसे खाने-पीने में परेशानी होने के साथ ही अपनी समस्या जताने में भी दिक्कत होती थी। कृष्णा निराश था कि शायद अब उसका मुंह कभी नहीं खुलेगा। वह अपनी परेशानी को लेकर कई दंत चिकित्सकों से मिला लेकिन उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो सका।

आखिरकार एक दिन वह के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ. हस्ती कंकरिया से मिला। डॉ. कंकरिया को विभिन्न जांचों के बाद पता चला कि उसके दिमाग के नीचे की हड्डी गलत तरह से जुड़ने के कारण उसका मुंह नहीं खुल पा रहा है। डॉ. कंकरिया ने कृष्णा को सर्जरी कराने की सलाह दी। कृष्णा की स्वीकृति के बाद डॉ. हस्ती कंकरिया के नेतृत्व में डॉ. आरती, डॉ. श्रेय श्रीवास्तव और डॉ. दुष्यंत के सहयोग से लगभग साढ़े पांच घण्टे के अथक प्रयासों के बाद उसकी सफल सर्जरी की गई।

डॉ. कंकरिया का कहना है कि वह और उनकी टीम ने कृष्णा के दिमाग की हड्डी से जबड़े की हड्डी को अलग कर उसका बंद मुंह खोलने में सफलता हासिल की है। कृष्णा अब बेहद खुश है क्योंकि के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उसको नई जिंदगी जो दी है। अब कृष्णा न केवल मुंह खोल सकता है बल्कि सबकुछ आराम से खा-पी सकता है। डॉ. कंकरिया का कहना है कि चेहरे की विकृतियां, एक बड़ी समस्या होती है। मुंह बंद होना सबसे कष्टकारी होता है। के.डी. डेंटल हॉस्पिटल में ऐसे मरीजों के सफल ऑपरेशन की आधुनिकतम सुविधाएं हैं। यहां अब तक सैकड़ों ऐसे लोगों की सफल सर्जरी की जा चुकी हैं।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने कृष्णा की सफल सर्जरी करने वाले चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है।
चित्र कैप्शनः कृष्णा और उसकी सफल सर्जरी करने वाली के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की चिकित्सकों की टीम।

कोबरा पुलिस की इंसास राइफल लूटकर फरार हो गए कार सवार बदमाश, पुलिस मेहकमा में हड़कंप

0

एमेजोन के गोदाम में चोरी करने के उद़देश्य से कार से आए थे बदमाश

सीसीटीवी में कैद हुई सिपाही से हाथापाई और लूट की घटना



कांसगज। कार सवार बदमाशों ने कोबरा पुलिस की राइफल लूट कर भाग फरार हो गए। घटना से पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटना का जायजा लिया और पांच टीम गठित कर बदमाशों की तलाश तेज की गई है। राइफल लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस क्षेत्र के कैमरों को खंगालने में लगी है।


कासगंज में दिन निकलने से ठीक पहले करीब तीन बजे कोतवाली सदर क्षेत्र के मथुरा- बरेली हाईवे पर सिपाही रवि और अभिषेक प्रताप इंसास राइफल के साथ ड्यूटी पर थे। तभी कार सवार बदमाश आए और सिपाही अभिषेक प्रताप की इंसास राइफल लूटकर ले गए। राइफल में लगी मैग्जीन में करीब बीस गोलियां भी लोड हैं।


कासगंज के एसएसपी ने बताया कि थाना कासंगज में एमेजोन को गोदाम है। इस गोदाम के पास कुछ लोग सीआरबी कोट गाड़ी से आते हैं और गोदाम का शटर काटकर घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी गस्त लगा रहे पुलिसकर्मी वहां पहुंच जाते हैं। जब सिपाहियों ने इन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो यह भागने की कोशिश करते हैं।

इस बीच सिपाही और उन लोगों में हाथापाई भी हो गई। तभी एक सिपाही का असलाह छीनकर गाड़ी में बैठकर भाग जाते हैं। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा।

मुहर्रम पर जुलूस व ताजिया निकालने पर प्रतिबंध, गृह विभाग ने जारी की गाइड लाइन

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुहर्रम को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिसमें मुहर्रम के अवसर पर जुलूस व ताजिया निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही धार्मिक कार्यों के लिए किसी भी स्थान पर एकत्र होने पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। एक साथ या एक स्थान पर 50 लोगों से अधिक एकत्र नहीं हो सकेंगे।

सीएम योगी ने दिया अफसरों को निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं होना चाहिए। पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहना चाहिए। मोहर्रम के अवसर पर कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए किसी प्रकार के जुलूस की अनुमति न दी जाए व धर्मगुरुओं से बात कर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।


उत्तर प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक रूप से ताजिया व अलम स्थापित नहीं किए जाएंगे। संवेदनशील/सांप्रदायिक एवं कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की जाएगी। ताजिया एवं अलम की स्थापना अपने-अपने घरों में किए जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी।

जीएलए में ‘एक्सप्लोर यॉर सेल्फ‘ वेबिनार 20 को, छात्रों से जुड़ेंगे चेतन भगत


मथुरा। दुनिया में केवल बुद्धिमान लोग ही कुछ बड़ा नहीं कर सकते, जिसमें भी क्षमता है वह कुछ भी कर सकता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए ‘एक्सप्लोर यॉर सेल्फ‘ का लक्ष्य रखना जरूरी है। इस लक्ष्य को कैसे तय करें और कायम रखें के बारे में सफलता के मंत्र देने के लिए शुक्रवार को जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा द्वारा आयोजित वेबिनार में युवा लेखक एवं मोटिवेशनल गुरू चेतन भगत ऑनलाइन मंच पर छात्रों से जुड़ेंगे।

मोटिवेशनल गुरू चेतन भगत


विदित रहे कि आज के वर्तमान समय 10वीं और 12वीं पास छात्रों के मन में स्कालरशिप से लेकर कोर्स, फीस और आगे भविष्य में कॅरियर को लेकर बहुत से सवाल उठते हैं, जो कि उनके लिए ही यह एक चिंता का विषय है। इन छात्रों के मन में सवाल उठना भी लाजिमी है। क्योंकि छात्र इंस्टीटूशन्स की तादाद और फीस से चकाचौंध हो जाता है, कि वह किस संस्थान को चुने ? क्या उसकी फीस ठीक है ? क्या इस संस्थान से किसी कोर्स को करने के बाद कॅरियर अच्छा होगा। क्या वहां स्कालरशिप जैसी व्यवस्था है ? छात्रां ऐसी ही चिंता की पीड़ा को दूर करने और कॅरियर को संवारने के बारे में सफलता के मंत्र देने के लिए 20 अगस्त 2021 शुक्रवार सायं 4 बजे से जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बैनर तले ‘‘एक्सप्लोर यॉर सेल्फ‘‘ वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसको छात्र लाइव जीएलए के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर सुन सकते हैं।

इस वेबिनार में उपन्यास के मशहूर लेखक एवं कई हिन्दी फिल्म के स्क्रीप्ट राइटर चेतन भगत इंटर स्कूली छात्रों के अलावा विश्वविद्यालय के छात्रों से जुड़ेंगे। वेबिनार के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कोई छात्र जीएलए की वेबसाइट जीएलए डॉट एसी डॉट इन पर विजिट कर पूर्ण जानकारी ले सकते हैं। यही नहीं यहां छात्रों को विश्वविद्यालय में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

जीएलए विश्वविद्यालय के सीईओ एवं मोटिवेशनल स्पीकर नीरज अग्रवाल ने बताया कि सफल होने की लालसा इतनी प्रबल होती है कि विवेकशील व्यक्ति को भी मार्ग से भटका देती है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता और जो शार्ट कट से प्राप्त हो जाए वो सफलता का मात्र छलावा होता है। उन्होंने कहा कि इस वेबिनार में जितने भी छात्र जुडेंगे उनमें से अगर 10 छात्र भी अपना सही रास्ता चुनकर निकलते हैं तो यकीन मानिये इस वेबिनार का मिशन सफल हो जायेगा।

एक्सप्रेस वे हादसा: तेज रफ्तार डबल डेकर बस ईंटों से भरे ट्रॉला में जा घुसी, 12 यात्री गंभीर घायल

0

बाजना। यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 65 पर एक डबल डेकर बस आगे चल रहे ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉला में घुस गई। बस के तेज गति पर होने पर जबर्दस्त हुई टक्कर होने से 12 यात्री घायल हो गए। बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नौहझील स्थित स्वास्थ्य केन्द्र भेजा है। यहां से डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है।


सड़क हादसे के बारे में बाजना कट चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे का है। आगरा से नोएडा की तरफ जा रही डबल डेकर बस आगे चल रहे ईटों से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉला से टकरा गई। बस के तेज गति में होने पर टक्कर जबर्दस्त थी। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अधिक गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस कानपुर से यात्रियों को लेकर नोएडा जा रही थी।

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के नाम डॉ. रुचि पत्नी सचिन चौधरी, शाहरुख पुत्र मुन्ना, सलमान पुत्र महबूब अली, भूपेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, प्रीति सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह, कार्तिक पुत्र सुभाष चंद्र, धीरज पुत्र चुन्नी सिंह, अभिषेक पुत्र राधेश्याम, नवीन पुत्र जगदीश कुमार, पुनीत श्रीवास्तव पुत्र राजकुमार , राधे, हर्षित आदि लोग घायल हैं। पहले घायलों को समीप के नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें डॉक्टर ने जिला अस्पताल के रैफर कर दिया गया है।