Tuesday, December 16, 2025
Home Blog Page 578

देश के 8 राज्यों में अभी भी जारी है पूर्ण लाकडाउन, कई राज्यों में हटाई पाबंदियां

0


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमने लगी है। इसके बावजूद अभी भी देश के कई राज्यों में पूर्ण लाकडाउन तो कई में पाबंदियों लागू हैं। असम में 18 अगस्त से नाईट कफ्र्यू लागू किया जाएगा। वहीं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में अभी रविवार को पूर्ण लाकडाउन जारी है। दोनों राज्यों में कुछ प्रतिबंधों में छूट दी गई है शनिवार को लॉकडाउन से मुक्त कर दिया है।

23 राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लागू

देश के आठ राज्यों में अभी भी लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां जारी हैं। ये राज्य हैं पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी। शेष 23 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन जारी हैं। 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए आंशिक लॉकडाउन लागू है। ये हैं- कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, असम, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा और गुजरात।

18 अगस्त से असम में नाईट कफ्र्यू

असम सरकार ने मौजूदा एसओपी में बदलाव किए हैं जो 18 अगस्त से अगले आदेश तक लागू होंगे। इसके तहत अब यहां रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू रहेगा। साथ ही राज्य के जिन इलाकों में 7 दिनों के भीतर दस से अधिक संक्रमण के मामले मिलेंगे वह कंटेमेंट जोन घोषित किया जाएगा और यहां जरूरी गतिविधियों को छोड़ सख्त प्रतिबंध लागू होंगे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया अलर्ट

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में धीरे-धीरे प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता को चेतावनी दी और कहा कि दवाओं और वैक्सीन उपलब्ध हैं, लेकिन आक्सीजन की अब भी कमी है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम आक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर पाबंदियों में ढील दे रहे हैं। यदि तीसरी लहर की आशंका के कारण आक्सीजन की उपलब्धता कम जान पड़ी, तो राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन से बचने के लिए लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना चाहिए।

नगालैंड में अनलॉक का चौथा चरण

नगालैंड में अनलॉक का चौथा चरण जारी है। इसमें दुकानों को अधिक देर तक खोलने और कम क्षमता के साथ बसों के संचालन की अनुमति दी जा रही है। राज्य में पहले चरण का अनलॉक 1 से 7 जुलाई, दूसरा चरण 8-17 जुलाई, तीसरा चरण 18 जुलाई से प्रभावी हुआ। इसके बाद चौथा चरण 1 अगस्त से जारी है। इसमें दुकानों को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक, 12 घंटों के लिए खोलने की अनुमति दी गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी देश भर के कोरोना संक्रमण डाटा के अनुसार नए मामलों व सक्रिय मामलों के आंकड़ों में कमी दर्ज हुई है। एक दिन में भारत में 25,166 नए संक्रमितों की पहचान की गई और 437 नए संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। वहीं सक्रिय मामले भी कम होकर 3,69,846 हो गए हैं जो 146 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है।

के.डी. हॉस्पिटल में नवजात बच्ची की हुई दुर्लभ सर्जरी


विशेषज्ञ शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा के प्रयासों से मिला नवजीवन


मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा ने नवजात बच्ची की दुर्लभ सर्जरी कर उसके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। इस सर्जरी को मेडिकल भाषा में एक्जोम्फेलोस कहते हैं। मथुरा जनपद में इस तरह का यह पहला आपरेशन है।


गौरतलब है कि अकबरपुर, मथुरा निवासी सपना सिंह पत्नी बने सिंह ने 23 जुलाई, 2021 को एक कन्या को जन्म दिया। यह खुशी उनके लिए क्षणिक थी क्योंकि नवजात बच्ची के पेट में पर गांठ थी, सारी आंतें बाहर थीं एवं एक पतली सी झिल्ली से ढंकी हुई थीं। इस तरह की परेशानी को एक्जोम्फेलोस कहते हैं। नवजात बच्ची की इस समस्या को देखते ही माता-पिता परेशान हो गए तथा वे बच्ची को लेकर के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा से मिले।

नवजात बच्ची और उसकी सर्जरी करने वाले विशेषज्ञ शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा व डॉ. विक्रम यादव।

डॉ. शर्मा ने प्रारम्भिक उपचार और जांच के बाद उसी दिन आपरेशन करने की सलाह दी। सपना और बने सिंह की स्वीकृति के बाद डॉ. शर्मा ने बच्ची की सर्जरी कर उसकी आंतों को अंदर डाल दिया तथा आंतों की रुकावट दूर कर पेट भी रिपेयर कर दिया।

आपरेशन के बाद नवजात बच्ची को नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया तथा पूर्ण स्वस्थ होते ही छुट्टी दे दी गई। बच्ची अब पूर्ण स्वस्थ है। इस सर्जरी में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का सहयोग डॉ. रवि बघेल, डॉ. विक्रम यादव, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. दिव्या अग्रवाल तथा ओटी टेक्नीशियन योगेश ने किया। डॉ. शर्मा का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाएं होने के चलते यहां किसी भी तरह की सर्जरी करना आसान होता है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन डॉ. रामकुमार अशोका ने नवजात बच्ची की इस सफल दुर्लभ सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा तथा उनकी टीम को बधाई दी है।

मिठाई कारखाने से खराब 500 किलो मावा नष्ट कराया, राधेश्याम पेड़ा वाले के कारखाने में मिला गंदगी का अंबार, थमाया नोटिस

0

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने वृंदावन क्षेत्र में मिठाई कारखानों में छापामार कार्यवाही की है। परिक्रमा मार्ग श्रीजीवाटिका के समीप यमुना किनारे चल रहे मिठाई कारखाने में खराब हो चुके 500 किलोग्राम मावा (खोआ) नष्ट कराया गया। इसके अलावा कइ मिठाई काराखानों में पेड़ा एवं मावा के सैपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार्रवाई से वृंदावन में सक्रीय मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डीओ डॉ. गौरीशंकर के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों पर मिठाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद़देश्य से नगर में मिठाई के कारखारों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम ने सबसे पहले वृंदावन परिक्रमा मार्ग श्रीजी वाटिका के पास सुबोध यादव के कारखाने पर कार्यवाही करते हुए मावा तथा पेड़े का एक एक नमूना संग्रहित किया गया।

उसके बाद यमुना किनारे मिठाई कारखाना पर कार्यवाही करते हुए मावा का एक सैंपल लिया गया। यहां लगभग 500 किलोग्राम मावा जो खराब हो चुका था नष्ट कराया। इसके बाद टीम ने गंदी गली में स्थित राधा बिहारी मिष्ठान गोदाम का निरीक्षण किया। संदेह होने पर पेड़ा तथा मावा का एक एक सैंपल लिया गय। उसके बाद टीम वनपुरा स्थित राधेश्याम पेड़ा वाले के कारखाने का निरीक्षण किया गया।

यहां गंदगी का अंबार पाया गया, जिसको लेकर संबंधित कारखाना संचालक को नोटिस दिया गया साथ ही एक नमूना बेसन का लड्डू का लिया गया। टीम देर रात्रि मैं प्रेम मंदिर के सामने संचालित बीकानेर स्वीट सेंटर ,राधिका स्वीट सेंटर तथा पुलकित अग्रवाल के मिठाई केंद्रों से एक एक नमूना पेड़ा का लिया गया। उक्त सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है । इस तरह की छापामार कार्रवाई अनवरत रूप से चलता रहेगा। टीम के अंतर्गत गजराज सिंह, देवराज सिंह, मुकेश कुमार तथा डॉक्टर शैलेंद्र रावत खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

ICC T20 World Cup 2021: दुबई में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होगी शुरुआत, जानिए शैड्यूल

0


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी-20 विश्व कप 2021 अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ से करेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी टी 20 वल्र्ड कप शेड्यूल के अनुसार कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली टीम 31 अक्टूबर न्यूजीलैंड और 3 नवंबर को अफगानिस्तान से खेलेगी। टीम इंडिया का आखिरी लीग गेम 5 नवंबर को ग्रुप बी से शीर्ष क्रम की टीम के खिलाफ और 8 नवंबर को ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ होगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप बी के मुकाबले से होगी, जिसमें ग्रुप बी की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश शाम के मैच में शाम 6 बजे भिड़ेंगी। ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया हैं। यह अगले दिन अबू धाबी में एक्शन में नजर आएंगे। राउंड 1 के मैच 22 अक्टूबर तक चलेंगे. प्रत्येक समूह में शीर्ष दो टीमें 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर 12 चरण के लिए आगे बढ़ेंगी।

सुपर 12 चरण अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 1 प्रतियोगिता के साथ शुरू होगा। इसके बाद दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शाम का मुकाबला होगा। 2016 के बाद यह पहला टी20 विश्व कप होगा, जब वेस्टइंडीज ने कोलकाता के ईडन गार्डन में इंग्लैंड को फाइनल में हराया था। भारत शारजाह में एक भी मैच नहीं खेलेगा। भारत चार मैच दुबई में और एक मैच (अफगानिस्तान के साथ) अबू धाबी में खेलेगा। 15 नवंबर सोमवार को टी20 वल्र्ड कप के फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा।

जानें कब और कहां खेले जाएंगे टी20 वल्र्ड कप के मुकाबले (सभी समय भारतीय समयानुसार)

राउंड 1 क्वालिफायर

17 अक्टूबर-ओमान बनाम पपुआ न्यू गिनी, मस्कट (3:30पीएम), बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, मस्कट (7:30 पीएम)
18 अक्टूबर- आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी (3:30 पीएम), श्रीलंका बनाम नामिबिया, अबू धाबी (7:30 पीएम)
19 अक्टूबर- स्कॉटलैंड बनाम पपुआ न्यू गिनी, मस्कट (3:30 पीएम), ओमान बनाम बांग्लादेश, मस्टक (7:30 पीएम)
20 अक्टूबर- नामीबिया बनाम नीदरलैंड (3:30 पीएम), अबू धाबी, श्रीलंका बनाम आयरलैंड, अबू धाबी (7:30 पीएम)
21 अक्टूबर- बांग्लादेश बनाम पपुआ न्यू गिनी, मस्कट (3:30 पीएम), ओमान बनाम स्कॉटलैंड, मस्कट (7:30 पीएम)
22 अक्टूबर- नामीबिया बनाम आयरलैंड (3:30 स्रे), शारजाह, श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, शारजाह (7:30 पीएम)

आईसीसी टी 20 वल्र्ड कप 2021 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब-कब होगा भारत का मैच

सुपर 12 चरण शेड्यूल :

ग्रुप 1 का शेड्यूल

23 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी
23 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, शाम 7:30 बजे, दुबई
24 अक्टूबर – ए1 बनाम बी2, दोपहर 3:30 बजे, शारजाह
26 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दोपहर 3:30 बजे, दुबई
27 अक्टूबर -इंग्लैंड बनाम बी2, दोपहर 3:30 बजे. अबू धाबी
28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम ए1, शाम 7:30 बजे, दुबई
29 अक्टूबर – वेस्टइंडीज बनाम बी 2, दोपहर 3:30 बजे, शारजाह
30 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम ए1, दोपहर 3:30 बजे, शारजाह
30 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7:30 बजे, दुबई
1 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ए1, शाम 7:30 बजे, शारजाह
2 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बी 2, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी
नवंबर 4 – ऑस्ट्रेलिया बनाम बी 2, दोपहर 3:30 बजे, दुबई
नवंबर 4 – वेस्टइंडीज बनाम ए1 झ्र शाम 7:30 बजे, अबू धाबी
6 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज,दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी
6 नवंबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शाम 7:30 बजे, शारजाह

ग्रुप 2 का शेड्यूल

24 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, शाम 7:30 बजे, दुबई
25 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम बी1, शाम 7:30 बजे, शारजाह
26 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, शाम 7:30 बजे, शारजाह
अक्टूबर 27 – बी 1 बनाम ए 2, शाम 7:30 बजे. अबू धाबी
29 अक्टूबर -अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, शाम 7:30 बजे, दुबई
अक्टूबर 31 – अफगानिस्तान बनाम ए 2, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी
31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, शाम 7:30 बजे, दुबई
2 नवंबर – पाकिस्तान बनाम ए2, शाम 7:30 बजे, अबू धाबी
3 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम बी1, दोपहर 3:30 बजे, दुबई
3 नवंबर -भारत बनाम अफगानिस्तान, शाम 7:30 बजे, अबू धाबी
5 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम ए2, दोपहर 3:30 बजे, शारजाह
5 नवंबर – भारत बनाम बी1, शाम 7:30 बजे, दुबई
7 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, दोपहर 3:30 बजे, अबू धाबी
7 नवंबर – पाकिस्तान बनाम बी1, शाम 7:30 बजे, शारजाह
8 नवंबर – भारत बनाम ए2, शाम 7:30 बजे, दुबई

आईसीसी टी 20 वल्र्ड कप नॉकआउट चरण शेड्यूल:

10 नवंबर- सेमीफाइनल 1- अबू धाबी
11 नवंबर- सेमीफाइनल 2- दुबई
14 नवंबर- फाइनल- दुबई

3 दिन नहीं मिली पिच से गेंदबाजों को मदद, फिर कैसे लिखी जीत की कहानी?, जानिए विराट कोहली की जुबानी

0

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली 151 रन से जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच दूसरी पारी में 9वें विकेट की साझेदारी ने टीम के लिये जीत का माहौल बना दिया।

भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच 9वें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर पारी घोषित करके इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और फिर उसकी पूरी टीम 120 रन पर आउट किया।

शमी और बुमराह ने बना दिया जीत का माहौल

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि पिच से पहले 3 दिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिली, लेकिन हमने अपनी रणनीति अच्छी तरह से लागू की। दूसरी पारी में शमी और बुमराह ने जिस तरह से दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी की वह बेजोड़ था। यहीं से माहौल बना, जिससे हमें आगे मदद मिली। उन्होंने कहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों को ऐसी साझेदारी करने के अधिक मौके नहीं मिलते और जब भी हम सफल रहे हैं तब हमारे निचले क्रम ने अपना योगदान दिया।

कोहली ने कहा कि टीम समझती थी कि 60 ओवर में 272 रन बनाना मुश्किल होगा, लेकिन 10 विकेट लिये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि हम 10 विकेट ले सकते हैं। मैदान पर थोड़े तनाव ने हमें प्रेरित किया। हम शमी और बुमराह का हौसला बढ़ाना चाहते थे और इसलिए हमने उन्हें नयी गेंद सौंपी. उन्होंने हमें तुरंत विकेट भी दिलाये।

मथुरा के चार घरों को निशाना बनाने वाला चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, बंदूक सहित लाखों का सामान बरामद

0


मथुरा। पुलिस ने औरंगाबाद कच्चा रास्ता बैराज मोड़ से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी गई एक लाइसेंसी दुनाली बंदूक, सहित लाखों का सामान बरामद किया है। पुलिस ने चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इसके साथ ही बीते दिनों चार घरों में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है।


सदर थाना प्रभारी महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि गस्त के दौरान औरंगाबाद कच्चा रास्ता बैराज मोड़ के समीप तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से श्यामसुन्दर पुत्र ओमप्रकाश निवासी शांति नगर दामोदरपुरा, ग्वाला पुत्र राकेश निवासी कीला पाड़ा, गोकुल, गंगाधर पुत्र खेम सिंह निवासी होली चौराहा, दामोदरपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने शहर में चार घरों में चोरी की घटना किए जाने को कबूल किया है।


इन चोरी घटनाओं का हुआ खुलासा

  1. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 11.08.2021 को पुष्पाधाम कालोनी से राजेश कुमार के घर में घुसकर एक लाइसेंसी दुनाला बन्दूक डीबीबीएल 12 बोर, एक मोबाइल, सोने व चाँदी के जेवरात व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना सदर बाजार पर पर मु0अ0सं0 193/2021 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है ।
  2. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 05.07.2021 में पुष्पाधाम कालोनी में एक घर में घुसकर एक मोबाइल व 13500/- रूपये व कुछ सोने के आभूषण चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 159/21 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत है ।
  3. पकड़े गए चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 30.07.2021 में गणेशपुरम कालोनी थाना सदर बाजार में एक घर में घुसकर 40000/- रूपये नकद व सोने चाँदी के जेवर चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 182/21 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत है ।
  4. चोरों ने बताया कि लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार क्षेत्र में एक मोबाइल व लैपटाप आदि चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना जमुनापर पर मु0अ0सं0 321/21 धारा 380/411 भादवि थाना जमुनापार पंजीकृत है।


    चोरी की लाइसेंसी बंदूक सहित लाखों रुपए का माल बरामद

  1. एक दोनाली बन्दूक बारह बोर लाइसेंसी
  2. एक लैपटॉप ऌढ कम्पनी का सिलवर कलर ऌरउऊ2895ङ
  3. चार पीली धातु की चूडी
  4. एक मंगल सूत्र पीली धातु
  5. एक मंगल सूत्र काले मोतियो का जिसके बीच बीच में पीली धातु के 7 लॉकेट
  6. एक जोडा सफेद धातु की पायल
  7. एक मोबाइल फोन लावा कम्पनी
  8. एक धागे में मंगल सूत्र का पीली धातु का पैन्डल
  9. एक मोबाइल फोन पोको कम्पनी
  10. पीली धातु के झाले लटकन वाले
  11. एक जोडी झाले पट्टेदार पीली धातु के लटकन
  12. एक मोबाइल फोन ॅकडठएए कंपनी
  13. कुल 19810/- रूपये नकद

एक करोड़ की लूट करने वाले चारों बदमाशों के चेहरे आए सामने, लुटेरों का पता बताने वाले को पुलिस देगी 25 हजार

0

मथुरा। बाग बहादुर पुलिस चौकी के समीप बुलियन कारोबारी से एक करोड़ रुपए की लूट करने वाले चार बदमाशों के चेहरे सामने आए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से ली बदमाशों की तस्वीर सार्वजनिक कर बदमाशों पर 25 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया है। लुटेरे बदमाशों का पता बताने वाले को 25 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा।


सोमवार सुबह करीब साढे़ दस बजे बाग बहादुर पुलिस चौकी के समीप स्कूटी पर सवार बुलियन कारोबारी अंकित अग्रवाल से चार बाइक सवार बदमाशों ने एक करोड़ रुपए से अधिक कैश से भरे बैग लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं।

इस दौरान जब पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो बाइकों पर सवार चारों लुटेरे बदमाशों का चेहरा सामने आ गया। सीसीटीवी फुटेज में वह बैग पीदे बैठे बदमाश के पास दिख रहा है जिसमें एक करोड़ पांच लाख रुपए की धनराशि रखकर कारोबारी स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था। चारों बदमाशों चेहरे पर मास्क पहने हुए हैं। पुलिस द्वारा जारी किए गए बदमाशों के फोटो में उनके चेहरे स्पष्ट देखे जा सकते हैं।

कोतवाली प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तस्वीर सामने आ गई है। उनकी तलाश की जा रही है। उनका पता बताने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। बताने वाले की पहचान गुप्ता रखी जाएगी।

राधा वैली में विराजे बाबा बर्फानी, शिव भक्तों ने किया पूजन

मथुरा। नेशनल हाईवे स्थित राधा वैली में सावन के अंतिम सोमवार को शिवजी मंदिर पर भक्तों ने अमरनाथ गुफा बनाई। गुफा में विराजमान भगवान शिव का मंत्रोच्चारों के मध्य पूजा-अर्चना की।


राधा वैली के भगवान राधा कृष्ण मंदिर में मौजूद भगवान शिव के मंदिर को इस मौके शिव भक्तों द्वारा विशेष रूप से सजाया गया। मंदिर के सेवायत गोपाल बल्लभ गोस्वामी, पंडित योगेश शर्मा ने कालोनीवासी अशोक अग्रवाल चीनी वाले, विकास अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुभाष सक्सेना, अशोक मल्होत्रा के सहयोग से फूल पत्तियों से आकर्षक गुफा बनाई गई। बर्फ के विशाल शिवलिंग की स्थापना की गई।

इस शिवलिंग को देर रात तक दर्शन देते रहने के लिए शिव मंदिर में और गुफा में बर्फ की सिल्लियों से शीतल मौसम बनाया गया। अनेक रंगों वाली एलईडी लाइटों से शाम घिरते ही बाबा बर्फानी नहा उठे। इस भव्य और अलौकिक बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

इस मौके पर कंलोनीवासी किशन चतुर्वेदी, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, सीए रोहित कपूर, सत्यनारायण खंडेलवाल आदि अनेक लोग मोजूद रहे।

आज का राशिफल: 17 अगस्त 2021, मंगलवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बन जायेगा। जीवनसाथी के लिए आज त्याग व पूर्ण सहयोग करने में सफल होंगे जिससे मानसिक संतुष्टि भी मिलेगी। प्रेमी के लिए दिन बढ़िया है। आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है। कामकाज में आप बहुत बिजी हो सकते हैं। किसी खास काम के लिए परिवार के लोगों को आपसे उम्मीद हो सकती है। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन श्रेष्ठ रहेगा। घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे, इससे उन्हें सफलता मिलेगी। आप सुबह के समय वर्क आउट शुरू कर सकते हैं, जिससे आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में लाभ मिलेगा। कार्यस्थल पर आपका कामकाज बहुत शानदार रहेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। आप अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगा सकते हैं। इस राशि के सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। आपको अपनी मेहनत के हिसाब से फल की प्राप्ति होगी । नए व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा फायदेमंद हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपका मन उत्साह से भरा होगा। अगर आप बिजनेस में अनुभवी लोगों की सलाह लेकर आग बढ़ेंगे, तो आपको मुनाफा मिल सकता है। मेहनत रंग लायेगी।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार संबंधी यात्राओं का योग बन रहा है। इससे आपको धन संबंधित फायदा होगा । किसी काम की गति धीमी हो सकती है। इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ भी सकती है। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम आपको कैंसिल करना पड़ सकता है। किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए। तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए। इससे आपके सेहत पर भी असर पड़ेगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। जीवनसाथी की बेहतर सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त हो सकता है। साथ ही उनके साथ बिताएं गए कुछ पल आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनायेंगे। मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी बहस हो सकती है। आपको अपने गुस्से पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए। आप खुद को उर्जा से भरा हुआ फील कर सकते हैं। आपको जल्दबाजी में कोई फैसला करने से बचना चाहिए, बल्कि सावधानीपूर्वक फैसला लेना चाहिए। आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कोई जरुरी घरेलू काम निपटाने में आप सफल रहेंगे। प्रेम-संबंध में आपको कोई सुखद सरप्राइज मिलेगा। दोस्तों के साथ बाहर पर जाने से आपको ख़ुशी मिलेगी। धन से जुड़ी चिंताएं छूमंतर हो जाएगी। साथ ही रुके हुए धन की प्राप्ति भी होगी। कार्यक्षमता के बल पर आपको आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे। नींद पूरी होने के कारण आप बेहतर महसूस करेंगे। माता-पिता के सहयोग से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे। आपको धन लाभ होगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको मित्रों से कुछ बेहतर सलाहमिल सकती है। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, जिससे काम में मन कम ही लग सकता है। आपको किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना चाहिए। आप जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं। किसी भी तरह के बड़े निवेश में किसी अनुभवी की सलाह लेना बेहतर रहेगा। छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरुरत है। दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं। आपका कुछ अच्छा खाने का मन कर सकता है। घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक बना रहेगा। आपका आध्यात्मिकता की ओर रुझान हो सकता है। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे। घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है। करियर में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही आपका सकारात्मक रवैय्या करियर में आपको बेहतरी दिलायेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन लाभकारी है। उन्हें काम से जुड़ी कोई खुशखबरी मिलेगी। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लाने में सफल होंगे। आप कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का प्रोग्राम बनेगा, जिससे रिश्तों में मिठास आयेगी। सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे। मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। आपके सभी काम बनेंगे।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपके सभी कष्ट दूर होंगे। आपको आर्थिक रूप से अपने सगे संबंधियों की मदद मिल सकती है। करियर में आपको अपने गुरु का सहयोग प्राप्त हो सकता है। अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको सुबह के समय टहलना चाहिए। आप नकारात्मक सोच रखकर स्वयं को थोड़ा उदास रख सकते हैं। परिवार वालों के साथ किसी टूर का प्लान बना सकते हैं। लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कामकाज की अधिकता आपके सेहत पर असर डाल सकती है।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको किसी से कोई उपहार मिलेगा। इससे आपका मन खुश रहेगा। परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा। सेहत के लिहाज से आप चुस्त-दुरूस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे। साथ ही वो आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे। लोगों का सहयोग मिलेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता होगी। नौकरी पेशा लोगों को तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको व्यापार में मुनाफा हो सकता है। आपका स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। दाम्पत्य जीवन में सलाह-मशविरा से आगे बढ़ने से नजदीकी बढ़ेगी। विद्यार्थियों को अपने विषय में आ रही समस्या का हल मिल सकता है। जीवन में आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 17 अगस्त 2021,मंगलवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज मंगलवार को श्रावण सुदी दशमी 27:22 तक पश्चात् एकादशी शुरू , नवमी तिथि का क्षय , अक्षयफल दशमी , मंगलागौरी व्रत , मंगल पश्चिम में अस्त 19:02 पर , बुध पश्चिम में उदय 24:31 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 25:36 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , मनसा पूजा (पू.), कुमारयोग , श्री मदनलाल ढींगरा स्मृति / शहीदी दिवस व इण्डोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस (घोषणा)।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- दशमी-27:22 तक
  • पश्चात- एकादशी
  • नक्षत्र- ज्येष्ठा-25:35 तक
  • पश्चात- मूल
  • करण- तैतिल-16:29 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- वैधृति-24:02 तक
  • पश्चात- विश्कुम्भ
  • सूर्योदय- 05:50
  • सूर्यास्त- 18:59
  • चन्द्रोदय- 14:39
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक-25:35 तक
  • पश्चात- धनु
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:58 से 12:51
  • राहुकाल- 15:42 से 17:20
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को श्रावण सुदी एकादशी 25:07 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , पुत्रदा / पवित्रा एकादशी व्रत ( सभी के लिए ) , श्री श्याम बाबा जागरण , झूलन यात्रा प्रारम्भ ( पूर्वाह्न में ), विघ्नकारक भद्रा 14:14 से 25:07 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 24:08 तक , रवि योग , कुमारयोग , सौर ( सिंह ) भाद्रपद मासारम्भ, लेफ्टिनेंट कर्नल ए॰ बी॰ तारापोर जयन्ती (परमवीर चक्र सम्मानित) , श्री वसंतराव नाइक स्मृति दिवस व नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मृति दिवस (मान्यता)।

  • आचार्य कमेलश पाण्डेय