Monday, May 13, 2024
Homeजुर्ममथुरा के चार घरों को निशाना बनाने वाला चोर गैंग के 3...

मथुरा के चार घरों को निशाना बनाने वाला चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, बंदूक सहित लाखों का सामान बरामद


मथुरा। पुलिस ने औरंगाबाद कच्चा रास्ता बैराज मोड़ से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी गई एक लाइसेंसी दुनाली बंदूक, सहित लाखों का सामान बरामद किया है। पुलिस ने चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इसके साथ ही बीते दिनों चार घरों में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है।


सदर थाना प्रभारी महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि गस्त के दौरान औरंगाबाद कच्चा रास्ता बैराज मोड़ के समीप तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से श्यामसुन्दर पुत्र ओमप्रकाश निवासी शांति नगर दामोदरपुरा, ग्वाला पुत्र राकेश निवासी कीला पाड़ा, गोकुल, गंगाधर पुत्र खेम सिंह निवासी होली चौराहा, दामोदरपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने शहर में चार घरों में चोरी की घटना किए जाने को कबूल किया है।


इन चोरी घटनाओं का हुआ खुलासा

  1. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 11.08.2021 को पुष्पाधाम कालोनी से राजेश कुमार के घर में घुसकर एक लाइसेंसी दुनाला बन्दूक डीबीबीएल 12 बोर, एक मोबाइल, सोने व चाँदी के जेवरात व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना सदर बाजार पर पर मु0अ0सं0 193/2021 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है ।
  2. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 05.07.2021 में पुष्पाधाम कालोनी में एक घर में घुसकर एक मोबाइल व 13500/- रूपये व कुछ सोने के आभूषण चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 159/21 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत है ।
  3. पकड़े गए चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 30.07.2021 में गणेशपुरम कालोनी थाना सदर बाजार में एक घर में घुसकर 40000/- रूपये नकद व सोने चाँदी के जेवर चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 182/21 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत है ।
  4. चोरों ने बताया कि लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार क्षेत्र में एक मोबाइल व लैपटाप आदि चोरी कर ले जाना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना जमुनापर पर मु0अ0सं0 321/21 धारा 380/411 भादवि थाना जमुनापार पंजीकृत है।


    चोरी की लाइसेंसी बंदूक सहित लाखों रुपए का माल बरामद

  1. एक दोनाली बन्दूक बारह बोर लाइसेंसी
  2. एक लैपटॉप ऌढ कम्पनी का सिलवर कलर ऌरउऊ2895ङ
  3. चार पीली धातु की चूडी
  4. एक मंगल सूत्र पीली धातु
  5. एक मंगल सूत्र काले मोतियो का जिसके बीच बीच में पीली धातु के 7 लॉकेट
  6. एक जोडा सफेद धातु की पायल
  7. एक मोबाइल फोन लावा कम्पनी
  8. एक धागे में मंगल सूत्र का पीली धातु का पैन्डल
  9. एक मोबाइल फोन पोको कम्पनी
  10. पीली धातु के झाले लटकन वाले
  11. एक जोडी झाले पट्टेदार पीली धातु के लटकन
  12. एक मोबाइल फोन ॅकडठएए कंपनी
  13. कुल 19810/- रूपये नकद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments