Sunday, April 28, 2024
Homeन्यूज़खेल3 दिन नहीं मिली पिच से गेंदबाजों को मदद, फिर कैसे लिखी...

3 दिन नहीं मिली पिच से गेंदबाजों को मदद, फिर कैसे लिखी जीत की कहानी?, जानिए विराट कोहली की जुबानी

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली 151 रन से जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच दूसरी पारी में 9वें विकेट की साझेदारी ने टीम के लिये जीत का माहौल बना दिया।

भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच 9वें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर पारी घोषित करके इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और फिर उसकी पूरी टीम 120 रन पर आउट किया।

शमी और बुमराह ने बना दिया जीत का माहौल

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि पिच से पहले 3 दिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिली, लेकिन हमने अपनी रणनीति अच्छी तरह से लागू की। दूसरी पारी में शमी और बुमराह ने जिस तरह से दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी की वह बेजोड़ था। यहीं से माहौल बना, जिससे हमें आगे मदद मिली। उन्होंने कहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों को ऐसी साझेदारी करने के अधिक मौके नहीं मिलते और जब भी हम सफल रहे हैं तब हमारे निचले क्रम ने अपना योगदान दिया।

कोहली ने कहा कि टीम समझती थी कि 60 ओवर में 272 रन बनाना मुश्किल होगा, लेकिन 10 विकेट लिये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि हम 10 विकेट ले सकते हैं। मैदान पर थोड़े तनाव ने हमें प्रेरित किया। हम शमी और बुमराह का हौसला बढ़ाना चाहते थे और इसलिए हमने उन्हें नयी गेंद सौंपी. उन्होंने हमें तुरंत विकेट भी दिलाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments