मथुरा। सोमवार को गोवर्धन चौराहा के समीप शहर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने और कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को आगे लाने के उददेश्य आयोजित किया गया।
श्री गिर्राज महाराज कॉलेज निकट गोवर्धन चौराहा मथुरा में दिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रथम वैक्सीनेशन कॅम्प का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 से अधिक लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया।
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे टीकाकरण शुरू हुआ कैम्प का शुभारम्भ कैनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजवंत डीडसा तथा एजीएम पियूश कैनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मथुरा तथा संस्थान के उपसचिव श्री आदित्य शुक्ला द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर किया गया।
कोविड-19 टीकाकरण शिविर के शुभारम्भ में उपसचिव आदित्य शुक्ला, क्षेत्र के पार्षद दिनेश कुमार ने भी भाग लिया। कोरोना कैम्प में लोगों का खासा उत्साह देखने का मिला। 312 लोगों को कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड का टीका लगाया गया, इनमें से कुछ लोगों को दूसरी डोज भी लगाई गयी।
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। मोदी सरकार उन्हें मिलने वाले अर्जित अवकाश की संख्या जल्द ही बढ़ा सकती है। मीडिया की खबरों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मोदी सरकार आगामी 1 अक्टूबर 2021 से श्रम कानून के नियमों में बदलाव करने जा रही है. अगर सरकार ऐसा करती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों को आगामी 1 अक्टूबर से 240 अर्जित अवकाश की बजाए करीब 300 छुट्टियां हर साल मिला करेंगी।
1 अक्टूबर से अवकाश बढ़ाने का विचार
मीडिया की खबरों के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले महीने की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल 2021 से ही श्रम कानूनों के नियमों में बदलाव करना चाहती थी, लेकिन राज्य सरकारों की ओर से इसके लिए तैयारी पूरी नहीं करने और कंपनियों की मानव संसाधन नीतियों में बदलाव करने में हो रही देरी की वजह से इसे कुछ महीनों के लिए टाल दिया गया था।
श्रम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, श्रम कानूनों को 1 जुलाई से अधिसूचित करना चाहती थी, लेकिन राज्यों ने नए नियमों को लागू करने को लेकर केंद्र से और मोहलत मांगी थी, जिसकी वजह से इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 1 अक्टूबर कर दी गई।
कर्मचारियों को मिलता है 240 ईएल
दरअसल, बीते दिनों श्रम कानून के नियमों में बदलाव को लेकर श्रम मंत्रालय, लेबर यूनियन और उद्योगजगत के प्रतिनिधियों के बीच काम के घंटे, सालाना छुट्टियों, पेंशन, पीएफ, टेक होम सैलरी, रिटायरमेंट आदि को लेकर चर्चा हुई थी। इसमें कर्मचारियों की अर्जित छुट्टियां 240 से बढ़ाकर 300 किये जानें की मांग की गई थी।
अगर सरकार लेबर यूनियन की मांगों को मान लेती है, तो 1अक्टूबर से सरकारी कर्मचारियों को 300 अर्जित छुट्टियां मिल सकती हैं। सरकार से भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों, बीड़ी श्रमिकों, पत्रकारों और श्रमिकों के साथ ही सिने जगत से जुड़े श्रमिकों के लिए अलग नियम बनाने की मांग की गई है।
काबुल। तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति भवन भी अपने कब्जे में ले लिया। अब यहां तालिबानी सरकार बनने वाली है। राष्ट्रपति अशरफ गनी और उप-राष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह देश छोड़कर भाग चुके हैं। हालात बिगड़ने और तालीबान के खौफ के कारण लोग पलायन कर रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
एयरपोर्ट पर किसी बस स्टेशन की तरह भीड़ हो रही है। लोगों को जहां जगह मिल रही है, वे चढ़ रहे हैं। कई लोग बिना लगेज लिए ही भाग रहे हैं। काबुल में मोबाइल रिचार्ज कराने में लोगों को दिक्कत आ रही है। ऐसे में लोग इंटरनेट और कॉल क्रेडिट आपात स्थिति के लिए बचा रहे हैं।
काबुल में बैंकों के आगे लंबी कतारें
काबुल में अफरातफरी का माहौल है। देश छोड़कर जाने के लिए लोग जल्दीबाजी में बैंकों से पैसा निकाल रहे हैं। कई लोग वीजा बनवाने के लिए अपने-अपने देशों की एम्बेसी के चक्कर काट रहे हैं। रविवार को काबुल के बैंकों और एम्बेसीज के आगे लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं।
काबुल में रविवार को बैंक के आगे लोगों की लंबी कतार देखी गई। लोग हर हाल में काबुल छोड़कर भागना चाहते हैं। काबुल में रविवार को बैंक के आगे लोगों की लंबी कतार देखी गई। लोग हर हाल में काबुल छोड़कर भागना चाहते हैं।
तालिबान ने कहा- इतनी आसान जीत मिलेगी यह सोचा नहीं था
रविवार को तालिबान ने राष्ट्रपति भवन (अर्ग) पर भी कब्जा कर लिया। तालिबानियों ने राष्ट्रपति भवन से बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘सभी लोगों के जान-माल की रक्षा की जाएगी। अगले कुछ दिनों में सब नियंत्रित कर लिया जाएगा। हमने सोचा नहीं था कि इतनी आसानी से और इतनी जल्दी जीत मिलेगी। अगले कुछ दिनों में सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी।’
अमन बहाली के लिए काउंसिल बनी, करजई लीड करेंगे
इस बीच, देश में अमन बहाली के लिए एक समन्वय परिषद बनाई गई है। पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई इसकी अगुआई करेंगे। इसमें अफगानिस्तान के मौजूदा सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और जिहादी नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार भी होंगे। न्यूज एजेंसी ने तालिबान के सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह संगठन बहुत जल्द राष्ट्रपति भवन से इस्लामिक एमिरेट्स ऑफ अफगानिस्तान का ऐलान कर सकता है।
महोबा। रविवार को दहला देने वाली घटना हुई। एक महिला की ओर से की गई छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस बात को लेकर आरोपी के मां-बाप ने महिला पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आसपास के लोग गंभीर झुलसी महिला को फौरन जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों का कहना है महिला की हालत बेहद नाजुक है। वह 90 फीसदी तक झुलस गई है। पुलिस ने आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पिता भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।
इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया है। मामला कुलपहाड़ कोतवाली अंतर्गत ठठेवरा का है। रविवार सुबह विनीता किसी काम से घर से बाहर गई थी। करीब 10 बजे वह घर लौट रही थी तभी रास्ते में उसे रामसिंह और उसकी पत्नी शोभा रानी ने रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। विनीता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। तुरंत गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगाई गई। आरोपी पति-पत्नी में से पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक दिन पहले दी थी जलाने की धमकी
झांसी मेडिकल कॉलेज में मौजूद विनीता के रिश्तेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विपिन ने शनिवार दोपहर विनीता से छेड़खानी की थी। इसके बाद उसे धमकाया की शिकायत करने पर तुम्हें जला दिया जाएगा। विनीता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। देर रात उसकी गिरफ्तारी कर ली। जिससे उसके माता-पिता रंजिश मानने लगे।
जेल में है छेड़छाड़ का आरोपी
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विनीता का पति जमाल सिंह गुजरात के सिलवासा नरोली में रिलायंस कंपनी की धागा फैक्ट्री में काम करता है। वह पिछले 4 महीने से गुजरात में ही है। उसको सूचना दे दी गई है। वह वहां से निकल चुका है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी रामसिंह से जबरदस्ती करने की कोशिश भी की है। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। महिला को जिंदा जलाकर मारने की सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में तैनात है।
आरोपी मां हिरासत में, पिता फरार
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी कल्लू सिंह के खिलाफ विनीता ने छेड़खानी की तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के माता-पिता ने विनीता पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने के लिए आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। एसडीएम सुजान अब्दुल्ला ने विनीता के बयान के दर्ज किए हैं।
मथुरा। 15 अगस्त की प्रातः बेला में एन.के. ग्रुप द्वारा 75वां स्वतंत्रता दिवस बडे़ धूम-धाम के साथ निदेषक विवेक अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर मनाया। तत्पष्चात राश्ट्रगान ‘‘जन गण मन’’ गायन के साथ स्वतंत्रता सैनानियों और षहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने के साथ-साथ उनकी षहादत को याद किया।
इस अवसर पर जीएलए विष्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफीसर एवं गु्रप के निदेषक विवेक अग्रवाल ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्श महामारी के कारण बहुत संघर्शषील रहे हैं। जिस प्रकार ब्रजवासियों ने इस संघर्श में संघर्श कर अपने जीवन की रक्षा की है। उनको आगे भी ऐसे ही संघर्शषील रहने की जरूरत है।
ऐसे दिनों को भुलाया तो नहीं जाता, लेकिन इन दिनों को याद करते हुए कुछ नया करने की आवष्यकता है। आज हम स्वतंत्र है। हमें गर्व महसूस है कि ऐसे भारत के वीर है, जहां प्रत्येक व्यक्ति को अपना अधिकार मिला हुआ है। भारत एक लोकतांत्रिक देष है। हम सभी प्रण लेना होगा कि जो समय बीत गया उस समय को फिर से वापस न लाने का प्रयास किया जाय। महामारी से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है। अब यही हमारी स्वतंत्रता है।
इस अवसर पर मेघा रावत, अतुल, पुरोहित जी, हरेन्द्र, धु्रव, सर्वेष, रामेष्वर, मुकेष पाराषर, चन्द्रपाल, टिंकू आदि उपस्थित रहे।
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर शान से तिरंगा फहराया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय कैंपस में तिरंगा यात्रा भी निकाली। देशप्रेम से ओतप्रोत नारों के साथ निकली इस यात्रा के दौरान कैंपस में गूंज रहे आजादी के गीतों ने पूरे वातावरण को जोश से भर दिया।
रविवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विवि के उत्तरी द्वार की ओर से शिक्षक, विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लिए हुए नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान की ओर बढ़े। इस तिरंगा यात्रा में शामिल विश्वविद्यालय के लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। हरे-भरे मुख्य मैदान में तिरंगा यात्रा के पहुंचने पर विवि की विशेष कार्याधिकारी मीनाक्षी शर्मा, कुलपति डा. राणा सिंह, संस्कृति आयुर्वेदिक कालेज के प्राचार्य डा. प्रसन्ना वी.सवानुर, डीन अकेडमी डा. एस. जावेद अख्तर, नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य डा. के.के.पाराशर ने सम्मलित रूप से झंडारोहण किया।
इस मौके पर विवि के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने संबोधन दिए, गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। शिक्षकों में डा. एकता कपूर, डा. विशाल, डा. अनिल अहूजा, डा. सपना स्वामी, डा. निधि, डा. खुशबू, डा. हनुमंत, डा. दुर्गेश वाधवा, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, एडमिनिस्टेटिव आफिसर विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री ने जी.एल. बजाज में किया सबसे बड़े तिरंगे का अनावरण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का हुआ सम्मान
मथुरा। राष्ट्रध्वज हमारे देश की आन-बान-शान है। राष्ट्रसेवा से बढ़कर और कोई धर्म नहीं है। राष्ट्रसेवा को जागृत रखने में शैक्षणिक संस्थाओं की अहम भूमिका है। यह खुशी की बात है कि जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा, शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं में राष्ट्रप्रेम का भाव भी जगा रहा है। उक्त सारगर्भित उद्गार रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जी.एल. बजाज, मथुरा में सबसे बड़े तिरंगे का अनावरण करने के बाद उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने व्यक्त किए।
अपने सम्बोधन में श्री चौधरी ने कहा कि आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल मेरे बालसखा हैं, इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किए हैं, वे ब्रज मण्डल ही नहीं समूचे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। मुझे खुशी है कि जी.एल. बजाज मेरे विधान सभा क्षेत्र में ही है। जी.एल. बजाज संस्थान में लगाया गया तिरंगा युवाओं में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम का भाव पैदा करेगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री चौधरी का स्वागत डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी मथुरा का स्वागत आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा डॉ. गौरव ग्रोवर एसएसपी मथुरा का स्वागत प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया। एस.एस. अवस्थी का स्वागत कार्तिक अग्रवाल ने किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जी.एल. बजाज संस्थान के मुख्य द्वार पर तिरंगे का अनावरण कराने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्र रक्षा तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाना है। हम चाहते हैं कि यहां से पढ़कर जो भी युवा जाए उसके हाथ में शैक्षिक उपलब्धियों के प्रमाण होने के साथ ही दिल में राष्ट्रप्रेम का भाव भी हो। हम शिक्षा के साथ ही युवाओं में संस्कार और राष्ट्रभावना पैदा किए जाने के पक्षधर हैं क्योंकि देश का विकास अब युवा पीढ़ी के हाथों में है।
इस अवसर पर छात्र शिवेन्द्र, रिया और आशु ने जहां मनमोहक कार्यक्रम पेश किए वहीं मध्य प्रदेश के वीररस के कवि संदीप द्विवेदी ने अपनी ओजस्वी वाणी से युवाओं में जोश भरा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मी नारायण आचार्य के पुत्र यामिनी रमण, परमानंद शर्मा वृंदावन के पौत्र आलोक शर्मा, गोपाल प्रसाद चतुर्वेदी के पौत्र दिलीप चतुर्वेदी, लोकमणि कांत शर्मा के पुत्र मुन्ना भैया, भंवर सिंह के पुत्र कैलाश शर्मा गोवर्धन, बृजेन्द्र कैशोरैया के पुत्र राजेन्द्र कैशोरैया मथुरा, नंदकुमार शुक्ला के पौत्र सिद्धार्थ शुक्ला वृंदावन, ग्रुप कैप्टन डॉ. एम.के. शर्मा डायरेक्टर सीईआरटी, डिफेंस साइबर एजेंसी हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस सर्विसेज, नई दिल्ली तथा लेफ्टिनेंट रिषमा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, आईएनएस हंस गोवा शामिल हैं।
जीएल बजाज ही नहीं आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के सभी शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रभक्ति के गीतों के बीच 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया गया। राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन डॉ. आर.के. अशोका, के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी, जी.एल.बी.आई.एम.आर. नोएडा के निदेशक डॉ. मुकुल गुप्ता, राजीव एकेडमी फॉर मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना, राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के डीन डॉ. देवेन्द्र पाठक, डॉ. ज्ञानेन्द्र शर्मा तथा बड़ी संख्या में चिकित्सक, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। आभार जी.एल. बजाज संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) नीता अवस्थी ने माना। कार्यक्रम का संचालन प्रो. (डॉ.) श्रवण कुमार और प्रो. हरलीन कौर ने किया।
लखनऊ। सोमवार से स्कूलों के खुलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से छठी से आठवीं तक और एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल भी शुरू किए जाएं। सीएम योगी ने इस संबंध में अफसरों को दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया है। सीएम ने यह निर्णय टीम 9 के साथ बैठक करने क बाद यह फैसला किया है।
सोमवार यानि आज से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुल गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। आज प्रदेश के 17 जनपदों (अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, संतकबीरनगर और शामली) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले अब संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।
विगत 24 घंटे में हुई एक लाख 89 हजार 744 सैम्पल की टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 13 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 419 रह गई है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।
टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति से अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अब तक 06 करोड़ 92 लाख 84 हजार 717 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 36 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 294 लोग घर पर उपचाराधीन हैं। प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार 761 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।
उन्होंने कहा कि लगातार प्रयासों से मेडिकल कॉलेजों को साधन संपन्न बनाया जा रहा है। सभी केंद्रों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इन सभी का पूरा विवरण रखा जाए। स्टॉक रजिस्टर मेंटेन रखें। यदि कोई उपकरण, भारत सरकार, राज्य सरकार अथवा सीएसआर के माध्यम से प्राप्त हुई हो, तो उसका भी विवरण रखें। वार्षिक ऑडिट भी हो। बेहतर हो कि एक पोर्टल विकसित करते हुए हर सरकारी सामान की उपलब्धता का पारदर्शिता पूर्ण विवरण रखा जाए।
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और तेज करने की जरुरत
टीकाकरण की प्रक्रिया को और तेज करने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जहां अब तक 05 करोड़ 74 लाख 39 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 04 करोड़ 82 लाख 53 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है।
वृंदावन। रमणरेती क्षेत्र में एक अधिवक्ता के दो बैेंक अकाउंटों से एकसाथ जालसाजों ने हजारों की नकदी उड़ा दी। मोबाइल पर आए मैसेज से जानकारी होने पर पता चला तो अधिवक्ता ने बाकी बैंकों में संचालित अपने अकाउंटों को फ्रीज कराया है। वहीं घटना की शिकायत रमणरेती इलाके की पुलिस से की है।
कैमारवन क्षेत्र निवासी अधिवक्ता विवेक महाजन के रमणरेती क्षेत्र स्थित एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक के खातों से अज्ञात जालसाजों ने 24 हजार रुपए साफ कर कर दिए। काबिलेबौर बात यह है कि दो अलग-अलग बैंक अकाउंट में एक साथ पैसे निकाले गए हैं।
अधिवक्ता विवेक महाजन ने रमणरेती पुलिस से शिकायत कर बताया कि अज्ञात जालसाजों ने दस-दस हजार करके बैंक से पैसे निकाल लिए हैं। जबकि उन्होंने किसी को अपना एटीएम, पिन तक नहंी दिया। इसक बावजूद नकदी बैंक अकाउंट से निकाली गई है। उन्हें जैसे ही दो बैंक खाते से नकदी निकल जाने का पता पता, तभी पुलिस से शिकायत की और बाकी बैंकों में जाकर अकाउंटों को फ्रीज कराया।
उन्होंने आशंका जाहिर की है कि रजिस्ट्रार ऑफिस में से फिंगर प्रिंट और थम्ब के क्लोन बनाकर किसी ने उनके बैंक से नकदी निकाली है। क्यों वह बैंक संबंधी जानकारी नहीं किसी का शेयर नहंीं करते है। बताया जा रहा कि एचडीएफसी बैंक में दो और ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनके बैंक अकाउंट से भी रकम निकाली गई है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि रमणरेती पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मथुरा। रक्षाबंधन एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई क्षेत्रों में मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है। शहर के जय ब्रजवासी, द्वारका पेड़े वाले, टनाटन पेड़े वाले सहित कई मिठाइयों की दुािनों से दूध और दही के सैंपल लेकर लैब के लिए भेजे हैं। विभाग की इस कार्रवाई से मिलावट करने वाले मिठाई दुकानदारों में हड़कंप मचा है।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉ. गौरीशंकर के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बेची जाने वाली मिठाई पेड़ा की गुणवत्ता की जांच के लिए श्री कृष्ण जन्म स्थान के आसपास संचालित मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ सफाई एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।
टीम ने संदेह होने पर जय बृजवासी, द्वारका पेड़े वाले, टनाटन बृजवासी पेड़े वाले, कृष्ण गोपाल, जगदीश, बंसी वाला, गोपाल दास आदि प्रतिष्ठान से 9 सैंपल लिए। साथ ही टाउनशिप एरिया से दूध के 6 सैंपल लिए इसके अलावा 1 नमूना दही का लिया गया। सभी सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
छापामार टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह, देवराज सिंह, डॉ सोमनाथ, मुकेश कुमार, नंदकिशोर, डॉ.रावत, सविता शर्मा तथा मनीषा शर्मा एवं खाद सहायक ताराचंद उपस्थित थे।