Monday, October 13, 2025
Home Blog Page 691

वृंदावन सीएचसी में 50 ऑक्सीजन बेड का हॉस्पीटल तैयार, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का डीएम ने किया उदघाटन

0

वृंदावन। केशवनगर स्थित डॉ. हेडगेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 50 ऑक्सीजन बैड का अस्पताल तैयार हो गया। वहीं अस्पताल में जिले का पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी स्थापित किया गया है। जिसका डीएम नवनीत सिंह चहल ने मंत्रोच्चारों के मध्य उदघाटन किया है।


कोविड मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए समाजसेवी एवं जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल द्वारा केशव नगर स्थित डॉक्टर हेडगेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 ऑक्सीजन बैड का एल-2 कोविड अस्पताल तैयार कराया गया है। वहीं डीएम द्वारा समाजसेवियों द्वारा किए जा रहे सेवाभावी कार्यों की सराहना की।

ऑक्सीजन कांड: आगरा का श्री पारस अस्पताल सील, संचालक के विरुद्ध होगी एफआईआर

0


आगरा। आगरा के श्री पारस हॉस्पीटल के एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। 26 अप्रेल की घटना वाले इस वीडियो में हॉस्पीटल संचालक डा. अरिंजय जैन ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 22 कोरोना मरीजों की की छंटनी की बात कर रहे हैं। अब सीएम योगी के निर्देश पर अस्पताल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। डीएम के निर्देश पर श्री पारस हॉस्पिटल को सील किया जा रहा है। अस्पताल के संचालक पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। वहीं प्रमुख सचिव गृह ने पारस अस्पताल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

पारस हॉस्पिटल के एक वायरल वीडियो में ऑक्सीजन संकट में मॉक ड्रिल से पांच मिनट में 22 गंभीर मरीजों के मौत की बात कही जा रही थी। वीडियो में हॉस्पिटल के संचालक एक शख्स बोलता है कि 22 लोग मर गए थे। यह पूरी बातचीत 26/27 अप्रैल को सामने आए ऑक्सीजन संकट के संदर्भ में है।

सरकारी रिकॉर्ड में 26 अप्रैल को श्री पारस हॉस्पिटल में चार कोरोना मरीजों की मौत दर्ज है। इससे पहले डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा था कि 26 और 27 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी हुई थी। लेकिन पूरी रात स्वास्थ्य महकमे के साथ प्रशासन की टीम अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाती रही। उन्होंने कहा था कि 26 अप्रैल को श्री पारस हॉस्पिटल में कोरोना के 97 मरीज भर्ती थे जिनमें से चार की मौत हो गई थी। मामले में योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस मामले को जघन्य अपराध बताते हुए कार्रवाई की बात कही थी।

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आगरा के पारस अस्पताल मामले में ट्वीट किया था। उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर फौरन कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा, “भाजपा शासन में ऑक्सीजन के साथ-साथ मानवता की भारी कमी है। इस ख़तरनाक अपराध के ज़िम्मेदार सभी लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं।”

गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस

0

राधाकुण्ड। दामोदर तिराहे के समीप गिरिराज परिक्रमा मार्ग किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने आनन फानन में महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार रात्रि 10 बजे राधाकुंड पुलिस चौकी क्षेत्र में दामोदर तिराहे रघुलीला धाम के समीप परिक्रमा मार्ग में एक अज्ञात महिला उम्र करीव 40 वर्ष का शव पड़ा था। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन फानन में महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के शव के पास एक वेग पुलिस ने वरामद किया। एक अस्पताल का पर्चा भी मिला है। अस्पताल के पर्चे में सती पत्नी राम उम्र 40 वर्ष लिखा है। पुलिस ने वेग और अस्पताल के पर्चे को कब्जे में कर महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया अज्ञात महिला का शव परिक्रमा मार्ग पर मिला है, कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया, शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

12 जून को 181 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होगा मतदान, प्रशासन तैयार

0

मथुरा। पंचायत चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया के साथ ही जिला प्रशासन ने जहां मतदान की पूरी तैयार कर ली है। वहीं पंचायत क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। प्रधान के उम्मीदवार भी हार-जीत का गणित लगाने लगे हैं।

ग्राम पंचायत के 181 सदस्य पदों के लिए 12 जून को मतदान होगा। जिसकी जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली है मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने रिटर्निंग ऑफिसर एवं खंड विकास अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने बताया जिन ग्राम पंचायत में सदस्यों का निर्वाचन होने से रह गया था। उन सभी ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। चुनाव शांतिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न हो सके, इसके लिए आज रिटर्निंग ऑफिसर और खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें उन्हें मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने और शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

श्मशान भूमि के निर्माण की मांग को लेकर ठाकुर समाज ने किया प्रदर्श, ज्ञापन सौंपा

0


कमल यदुवंशी
गोवर्धन।
गोवर्धन तहसील परिसर में ठाकुर समाज के लोग महदार कुंड के समीप श्मशान भूमि के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। समाज के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें समाज ने देकर श्मशान भूमि के निर्माण कराने की मांग की है।

ठाकुर समाज के लोग पहले मृत शरीर का अंतिम संस्कार जतीपुरा मार्ग स्थित गिरिराज तलहटी में करते थे। अब वहां वन विभाग ने अंतिम संस्कार करने पर रोक लगा दी है। इसके बाद सभासद मोनू ठाकुर, तेजपाल सिंह ने विगत दिनों तहसील दिवस में डीएम को महदार कुंड के समीप श्मशान भूमि की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी।

डीएम के निर्देश पर एसडीएम राहुल यादव ने महदार कुंड स्थित श्मशान भूमि की पैमाइस कराकर कब्जा मुक्त करा दिया। अब समाज के लोग श्मशान भूमि पर निर्माण कराने की मांग नगर पंचायत से कर रहे हैं। नगर पंचायत ने यहां श्मशान निर्माण कराने से इंकार कर दिया जिससे आक्रोशित समाज के कुछ लोगों ने तहसील परिसर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।


तहसीलदार पवन पाठक ने बताया कि श्मशान भूमि की पैमाइश करा दी है। निर्माण कार्य कराना नगर पंचायत का काम है। ईओ से वार्ता कर निस्तारण कराया जाएगा।

मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपए छीनने के मामले में 4 अधिकारी निलंबित

0

मथुरा। मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप कुमार अग्रवाल से 43 लाख रुपए छीनने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने सेल्स टैक्स विभाग के के 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले अफसरों में सेल्स टैक्स के जॉइंट कमिश्नर, एसआईबी अभिषेक श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2, एसआईबी ऊठ सिंह, अजय कुमार असिस्टेंट कमिश्नर, मोबाइल सचल दल सप्तम, आगरा और शैलेन्द्र कुमार, सीटीओ मोबाइल सचल दल- 7, आगरा शामिल हैं। वहीं इस मामले में फरार चल रहे आरोपी वाणिज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर एवं वाणिज्य कर अधिकारी पर आगरा पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।

कोविड की स्थिति जानने के लिए आगरा दौरे के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यापारियों व जन प्रतिनिधि से मुलाकात में व्यापारियों का दर्द छिलक गया। व्यापारियों ने सीएम से जब चांदी व्यापारी प्रदीप कुमार अग्रवाल से सेल टैक्स अधिकारियों द्वारा 43 लाख रुपए छीनने की बात बताई तो मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल को जांच के आदेश दिए। शुरुआती जांच में कई हैरतअंगेज खुलासे हुए हैं। मामले की जांच जब अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल कर रहे थे तो सीसीटीवी फुटेज से उनके सामने कई ऐसी चीजें आईं, जिससे वह चौंक गए।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मथुरा से व्यापारी को निजी वाहन में सेल्स टैक्स आगरा के असिस्टेंट कमिश्नर मोबाइल सचल दल सप्तम अजय कुमार व शैलेंद्र कुमार द्वारा पूरे फिल्मी अंदाज में उठाया जाता है। निजी वाहन से बिना किसी लिखा पढ़ी के वह सेल टैक्स आगरा ऑफिस लाते हैं। व्यापारी को इंट्रोगेशन के नाम पर धमकाया जाता है। नियमों का हवाला देते हुए व्यापारी से उसके 43 लाख रुपये अजय कुमार व शैलेन्द्र कुमार द्वारा छीन लिया जाता है। साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारी डीएन सिंह व अभिषेक श्रीवास्तव को उनका हिस्सा पहुंचा कर मामले को रफा-दफा करा दिया जाता है।

शैलेंद्र कुमार के आदेश पर व्यापारी के डिटेंशन को ना तो कागजी कार्रवाई में दिखाया जाता है, ना ही उसके इंटेरोगेशन की बातों को सरकारी कागजों में दर्ज किया जाता है। ये भी पता चला कि पूर्व में भी शैलेंद्र और अजय की इस जोड़ी ने कई मामले में व्यापारियों से धन उगाही ही थी। जिसकी शिकायत भी हुई पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही हुई।

ऐसे में चांदी व्यापारी के पास से 43 लाख रुपए छीनने के बाद इन दोनों अधिकारियों की डीएन सिंह एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 व अभिषेक श्रीवास्तव ज्वाइंट कमिश्नर आगरा से सांठगांठ व अच्छे संबंध होने पर शैलेंद्र कुमार और अजय कुमार पर शिकायत के बावजूद कार्यवाही न के बराबर हुई।

जब मामला आगरा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचा तो मामले में जांच के आदेश देने के बाद में मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। सीएम के आदेश के तत्काल बाद अफसर को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बृज में गोचारण भूमि को तरस रहा गोवंश, विदेशी महिला गो भक्त ने योगी सरकार से लगाई गुहार

0

कमल यदुवंशी
गोवर्धन।
पद्मश्री से सम्मानित विदेशी महिला सुदेवी दासी ने प्रदेश की योगी सरकार से गोचारण के लिए भूमि की मांग की है। उन्होंने प्रदेश सरकार को बताया कि उनकी गोशाला में 2400 गोवंश है। इनमें 150 नेत्रहीन और 20 बीमार हैं। जो कि साामूहिक रुप से रह रही है। गोवंश को घूमना तो दूर बैठने को भी पर्याप्त जमीन नहंी मिल पा रही है। इस कारण गोवंश परेशानी से जूझ रही हैं। मूल रुप से जर्मन की रहने वाली सुदेवी ने सीएम योगी से मांग की है कि कान्हा की गाय सहायता चाहती है। इनके गोचारण भूमि दी जाए।

गोभक्त सुदेवी दासी ने बताय कि वह पिछले 40 साल से राधाकुंड में बीमार, बेसहारा, अनाथ गोवंश की सेवा में लगी हैं। सुरभि गोशाला में इस समय लगभग 2400 गोवंश है। इसमें आसपास के गांवों से 15-20 घायल, बीमार गोवंश गोशाला पहुंच रहा है। गोशाला का क्षेत्रफल कम होने से इतने गोवंश के लिए जगह कम है। जगह कम होने से गोशाला, गोवंश से ठसाठस भरी हैं।

पद्मश्री सुदेवी दासी का कहना है कि गायों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या के कारण गोशाला में जगह कम पड़ रही है। जनप्रतिनिधि व गोभक्त सुरभि गोशाला राधाकुंड आकर जगह देने के बारे में सुझाव तो देते है, लेकिन अभी तक किसी ने जगह उपलब्ध नहीं कराई है। उन्होंने बताया गांव कुंजेरा में 30 बीघा गोचारण की भूमि बेकार पड़ी है। अगर राज्य सरकार द्वारा राधा सुरभि गोशाला के लिए इस भूमि को दे दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।

सुरभि गोशाला में 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन सुनाई देता है। गोशाला में बीमार गोवंश के लिए हर समय हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे नाम का संकीर्तन गूंजता रहता है। वहीं, गोशाला में स्वस्थ गायों का दूध बछिया और बछड़ों को ही पिलाया जाता है। गोभक्त सुदेवी दासी की इस सेवा को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार उन्हें स्पेशल वीजा दिया है। इस वीजा की अवधि स्वत: ही आगे बढ़ती रहेगी और उन्हें अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गोशाला में वर्तमान में 150 नेत्रहीन गोवंश की सेवा हो रही है। ऐसे गोवंश के लिए अलग स्थान है। सुदेवी दासी का कहना है कि नेत्रहीन गायों को अन्य गायों के साथ रखने पर इन्हें परेशानी होती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोचारण भूमि दें तो नेत्रहीन गायों के रहने की अलग व्यवस्था की जा सकती है।

छत पर सो रहे युवक को सांप ने डंसा, मौत

0

राजेश सोलंकी
मथुरा।
फरह क्षेत्र के गांव एकदंता ऑल में सोमवार रात को छत पर सो रहे एक युवक को सांप ने डंस लिया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजन भयभीत हैं।

जानकारी के मुताबिक दंता ऑल गांव निवासी 23 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र भूदेव सिंह रोजाना की तरह सोमवार की रात को छत पर सो रहा था। आधी रात को अचानक सांप ने उसे डंस लिया। डंसते ही युवक बेहोश हो गया। परिवार में चीखपुकार मचने लगी। परिजन युवक को लेकर वायगीरों के पास ले गए। कई घंटे झाड़फूंक करने के बाद भी जब युवक की तबियत मेें किसी तरह का सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सांप के डंसने से युवक की मौत की घटना को लेकर जहां परिवार और आसपड़ौस में भय बना हुआ है। वहीं लोगों में इस घटना को लेकर चर्चाएं हैं।

मथुरा में मीट का बड़ा अवैध कारोबार का भंडाफोड़, पुलिस ने घर से की 200 किलो मीट बरामद

0


गोपाल जग्गा

मथुरा। मंदिरों के शहर मथुरा के गोपालनगर में एक घर में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। घर में करीब 200 किलो मीट बरामद हुआ है जबकि अवैध रुप से मीट का व्यापार करने वाला फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में सरगर्मी से लगी है। बताया जा रह है कि गोपालनगर के इस घर में लंबे समय से मथुरा और आसपास के क्षेत्र में मीट सप्लाई किया जाता था। आगरा, हाथरस, मेवात से भी इसके तार जुड़े हैं।

मंगलवार को सीओ सिटी वरुण कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने थाना हाईवे क्षेत्र के गोपालनगर स्थित शाकिर के घर पर छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान घर के एक कमरे और बरामदे से बड़ी मात्रा में मांस बरामद किया है। करीब 200 किलोग्राम मीट भैंसे का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है और उसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। पुलिस छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही मीट का गोरखधंधा करने वाला शाकिर पुत्र बाबुद्दीन मौके से फरार हो गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं डीग गेट, दरेसी रोड, मनोहरपुरा, भार्गव गली के पीछे के क्षेत्र, हैजा अस्पताल, भरतपुर गेट के समीप के मीट के व्यापारियों में भी हड़कंप मचा है। छापामार कार्रवाई हाई वे थाना और गोविन्द नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से की गई।


एक मीट व्यापारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि मीट का व्यापार मथुरा में बड़े पैमाने पर होता है। मथुरा का मीट बाजार हाथरस, सादाबाद, नूंह मेवात और अलीगढ़ तक फैला है। बताया जा रहा है रात के समय और सुबह सवेरे मांस की सप्लाई आसपास के क्षेत्रों में की जाती है।

सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा कई दिनों से गोपाल नगर स्थित शाकिर पुत्र बाबुद्दीन के घर में मीट के कारोबार की सूचना मिल रही थी। हाईवे थाना और गोविन्द नगर पुलिस ने संयुक्त रुप स छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें 200 किलो मीट बरामद किया है। मीट का सेंपल जांच के लिए भ्ोजा जा रहा है। अवैध रुप से मीट का कारोबार करने वाला शाकिर की तलाश की जा रही है।

सावधान! पेंशन का डाटा बताकर पेंशनरों के बैंक खातों में की जा रही सेंधमारी

0

मथुरा। ऑन लाइन बैंकिंग से कहीं भी कभी भी बैंक खातों को ऑपरेट करने की सुविधा के चलते लोग इसे बड़ी संख्या में अपनाने लगे हैं। जिस गति से रकम का डिजीटल लेन-देन बढ़ रहा है उसी गति से साइबर अपराधी भी सक्रीय हो रहे र्हैं। अब पेंशनरों को पेंशन का डाटा फोन पर बताकर उन्हें एरियर और अन्य भुगतान का झांसा देकर उनके बैंक अकाउंट में सेंधमारी की जा रही है। इसे लेकर जिला कोषागार के वरिष्ठ अधिकारी पेंशनरों को सावधान किया है।

जिलाा कोषागार के वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा ने पेंशनरों को आगाह किया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा कोषागार मथुरा के नाम से पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को पेंशन से संबंधित डाटा बताकर एरियर तथा अन्य भुगतान करने का लालच देकर उनसे बैंक खाते का विवरण, आधार संख्या तथा मोबाइल नम्बर में प्राप्त ओटीपी संख्या मांगकर उनके बैंक खाते से अवैध तरीके से धनराशि निकाली जा रही है।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी पेंशनरों को बताया कि कोषागार स्तर से किसी भी भुगतान हेतु फोन या मोबाइल से बैंक खाते, आधार, ओटीपी की कोई भी जानकारी पेंशनरों से नहीं मांगी जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई भी जानकारी न दें। उन्होंने पेंशनरों से कहा कि वह खुद भी इस तरह के फोन कॉल से सावधान रहें और दूसरों को भी बतायें।