- 28 female Urban VIRLA MANDIR LAXMI NAGAR MTR VIRLA MANDIR LAXMI NAGAR MTR
- 55 male Rural VRINDAVAN MATHURA
- 33 female Urban ATV AJAY NAGAR MATHURA ATV AJAY NAGAR MATHURA
- 37 male Urban MOTIJHEEL VND
- 47 female Rural KOSI MANIRAM BAAS
- 21 male Rural N BAHTA BAGAR MATHURA
- 28 male Rural KOSI GOPAL BAGH
- 76 female Rural N HARI RAYA MATHURA
जिले में आज 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जानिए कहां
आज का राशिफल: 08 जून 2021, मंगलवार

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको कोई गलतफहमी हो सकती है। छुपी हुई कुछ बातें आपके सामने आ सकती हैं। आपको थोड़ी थकान महसूस हो सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा। घर पर समय का सदुपयोग करने की आवश्यकता है। दिन की अपेक्षा शाम का समय आपके लिये बेहतर रहेगा। आप किसी सामाजिक आयोजन में जा सकते हैं। वहां अच्छे लोगों से आपकी जान-पहचान होगी। कारोबार में बढ़ोतरी होगी।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपको शिक्षा के क्षेत्र में आपको उन्नति मिल सकती है। किसी दूसरे का उत्साह देखकर आप उत्साहित हो सकते हैं। माता-पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे। कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होने की उम्मीद है। आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। छात्रों का ध्यान पढ़ाई में लगेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं। माता-पिता अपने बच्चों को नए ड्रेस आदि खरीदवा सकते हैं। अगर आप संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते नजर आ सकते हैं। परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा। आप अपनी कोई बात दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। आपको आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएं बनानी पड़ सकती हैं। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका दिन उत्तम रहेगा। किसी मित्र की मदद से आपके काम बनेंगे। अपने कॉन्फिडेंस के दम पर आप लगभग हर काम में सफल होंगे। कला या किसी रचनात्मक काम में आपका रूझान बढ़ेगा। आप अपनी सभी समस्याओं का हल आराम से ढूंढ निकालेंगे। साथ ही आपके कार्य जरूर सफल होंगे। आप कुछ समय मनोरंजन में भी बितायेंगे। आपका दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा। कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा। भाग्य आपको कुछ अच्छे मौके देगा। धैर्य पूर्वक की गई बातचीत आपके पक्ष में होगी।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपको अचानक धन लाभ होगा। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई काम मन-मुताबिक पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। साथ ही आप सेहतमंद भी रहेंगे। आप जीवनसाथी के सहयोग से किसी नये काम की शुरुआत के बारे में सोच सकते हैं। आपके सोचे हुए सारे काम जल्द ही पूरे होंगे। लव पार्टनर आपका सम्मान करेंगे। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता का रस घुलेगा। आपके मन में सकारात्मकता रहेगी। इससे आपको फायदा होगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपके लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा । ऑफिस में अपने काम की प्रशंसा के लिये आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। व्यापारी वर्ग को धन लाभ के मौके मिल सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य का खास तौर पर ध्यान रखना होगा। आपका कोई काम कुछ समय के लिए अटक सकता है। जिम्मेदारियों के बोझ से आपका मूड खराब न होने दें। आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका दिन काफी अच्छा रहेगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। पारिवारिक काम को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। दोस्तों का किसी जरूरी काम में सपोर्ट मिल सकता है। आप आसपास के लोगों से सहानुभूति बनाये रखेंगे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन खास रहने वाला है। कुछ लोग आपके लिए खास साबित हो सकते हैं। आपकी सभी समस्याएं दूर होगी। कार्यों में परिवार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। किसी जरूरी काम में परिवार का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। आप रोजगार के मामले में किसी से सलाह ले सकते हैं, जो कि आपके लिये फायदेमंद रहेगी। बिजनेसमैन को भी काम में बेहतर अपॉर्चुनिटिज़ मिलेगी। आप कुछ ऐसे लोगों के साथ जुड़ेंगे, जो आपकी हर तरह से मदद के लिये तैयार रहेंगे। किसी व्यक्ति से बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात हो सकती है। नए विचार आपके मन में आयेंगे।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका दिन मिला-जुला रहेगा। कामकाज निपटाने के लिए आपको कुछ नए तरीके मिल सकते हैं। दोस्तों के साथ संबंधों में सुधार आ सकता है। आपका भौतिक सुख-सुविधाओं की तरफ रूझान बढ़ सकता है। आपके मन में कोई बात दबी हुई हो सकती है। तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए। भविष्य को लेकर आपको कोई आशंका हो सकती है। आप किसी तरह की राजनीति में घर या कार्यालय पर उलझने से बचें। ऑफिस में काम की अधिकता से थकान हो सकती है।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आप परिवार के साथ किसी काम में व्यस्त रह सकते हैं। ऑफिस में आपको कोई बड़ा काम निपटाने की जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना चाहिए। कोई बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है। किसी कामकाज में आपको ज्यादा टाइम लग सकता है। आपको अपनी मन की बात कहने में सावधानी रखने की जरूरत है। साथ ही कामकाज की व्यस्तता में आपको खाना-पीना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। इससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। किसी जरूरी कामकाज को निपटाने में सफल हो सकते हैं। दिन किसी खास कामों के लिए बेहतर है। आप अपने आसपास के लोगों के साथ उदार रह सकते हैं। केमिस्ट्री स्टूडेंट्स के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है। मेहनत के बल पर आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनको विवाह का प्रस्ताव भी मिलेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका दिन शानदार रहेगा। आपकी कला के क्षेत्र में रूचि बढ़ेगी। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। पैसे मिलने की संभावना बढ़ेगी। किसी जरूरी काम में थोड़ी मेहनत करने से ही सफलता मिल जायेगी। लवमेट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। रिश्तों में नयापन आएगा। वेब डिजाईनर्स के लिए दिन उत्तम रहने वाला है। बच्चे पढ़ाई के मामले में अपने दोस्तों से कोई अच्छी प्रेरणा लेंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।
- पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया
आज का पञ्चांग: 08 जून 2021, मंगलवार
ॐ श्रीगणेशाय नम:
आज मंगलवार को ज्येष्ठ बदी त्रयोदशी 11:26 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , मास शिवरात्रि व्रत , सावित्री चतुर्दशी व्रत , फलहारिणी कालिका पूजन , पंच गौड़ों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रतारम्भ , वट सावित्री व्रत का प्रथम संयम , विघ्नकारक भद्रा 11:25 से 24:42 तक , सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में 06:41 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 05:36 से , मासिक कार्तिगाई , विश्व महासागर दिवस व विश्व मस्तिष्क अर्बुद दिवस।
- शक सम्वत- 1943
- विक्रम सम्वत- 2078
- मास- ज्येष्ठ
- पक्ष- कृष्णपक्ष
- तिथि- त्रयोदशी-11:26 तक
- पश्चात- चतुर्दशी
- नक्षत्र- भरणी-05:30 तक
- पश्चात- कृत्तिका
- करण- वणिज-11:26 तक
- पश्चात- विष्टि
- योग- अतिगण्ड-05:40 तक
- पश्चात- सुकर्मा
- सूर्योदय- 05:22
- सूर्यास्त- 19:17
- चन्द्रोदय- 28:26
- चन्द्रराशि- मेष-12:33 तक
- पश्चात- वृषभ
- सूर्यायण – उत्तरायण
- गोल- दक्षिणगोल
- अभिजित- 11:52 से 12:47
- राहुकाल- 15:48 से 17:33
- ऋतु- ग्रीष्म
- दिशाशूल- उत्तर
कल बुधवार को ज्येष्ठ बदी चतुर्दशी 14:00 तक पश्चात् अमावस्या शुरू , वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम ( बड़ पूजा अमावस पक्ष स्थान भेद से ) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग गुरुवार सूर्योदय तक , श्री शान्तिनाथ जी जन्म – तप मोक्ष कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी ) , डॉ. किरण बेदी जन्म दिवस , श्रीमती नंदिनी सत्पथी जयन्ती , श्री बिरसा मुंडा शहीदी दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस , मूंगा त्रिकोण दिवस / कोरल त्रिभुज दिवस व विश्व प्रत्यायन दिवस।
- आचार्य कमलेश पाण्डेय
बांकेबिहारी के दर्शनों को उमड़े भक्त, कोविड के नियमों की उड़ी धज्जियां, बढ़ा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा
वृन्दावन। सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए सोमवार को भक्तों का तांला लग गया। कोविड के सभी नियम ध्वस्त होते नजर आए। आस्था के आगे सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क पहनाना भी भूले। वहीं मंदिर के बाहर और अन्दर पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस बल तैनात नहीं किया गया। आशंका है कि बांकेबिहारी मंदिर कहीं कोरोना संक्रमण फैलाने का बड़ा केन्द्र न बन जाए।
जन जन के आराध्य श्री बांकेबिहारी की भक्ति का भाव भी अनूठा है। न चिलचिलाती धूप की चिंता, न कोरोना संक्रमण का भय, बेख़ौफ़ भक्त अपने आराध्य का दीदार करने को इस कदर बेताब है कि कायदे कानून भी ताक पर रख दिये है। भक्तो की आस्था के सामने पुलिस व मन्दिर प्रशासन की तमाम व्यववस्थाये ध्वस्त नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जून से अन लॉक क्या किया लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई। कान्हा की नगरी में हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शनों के लिए इस कदर आतुर हैं कि वह न दो गज की दूरी का पालन कर रहे न मास्क है जरूरी का, लोग इस कदर बेपरवाह हो गए हैं जैसे कोरोना महामारी का खात्मा हो गया हो। विश्व प्रसिद्ध बाँके बिहारी मंदिर के बाहर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा ।

दर्शनों के लिए लगाई गई लाइन में दो गज की दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं । श्रद्धालु इस कदर लापरवाह थे कि भीड़ में लगे कई श्रद्धालुओं ने मास्क लगाना भी जरूरी नहीं समझा । कई श्रद्धालु ऐसे थे जिन्होंने मास्क तो लगा रखा था लेकिन वह केवल दिखाने के लिये । कई श्रद्धालु छोटे छोटे बच्चों के लेकर आये लेकिन उनको मास्क लगाना जरूरी नहीं समझा । आराध्य के दर्शनों को आतुर श्रद्धालु बेपरवाह नजर आए । मन्दिर के निजी सुरक्षा कर्मियों और पुलिस कर्मियों को धोखा दे कर श्रद्धालु मन्दिर की बेरिकेटिंग पर चढ़कर मन्दिर में प्रवेश कर रहे थे।

बाँके बिहारी मंदिर में अनलॉक के बाद एक बार मे 5 श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति हैं । मन्दिर के सुरक्षा कर्मी 5- 5 श्रद्धालुओं को ही मन्दिर में प्रवेश करा रहे थे । लेकिन मन्दिर के बाहर गली में श्रद्धालुओं की भीड़ कोरोना की लड़ाई में बाधक बनती दिख रही है। कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही हैं ।
वही इस संबंध में जब बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक मुनीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने भीड़ अधिक होने पर भीड़ को कंट्रोल करने का हवाला देकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
मथुरा ब्लॉक पर पंचायत उम्मीदवारों से एक पर्चा के 10 हजार रुपए की डिमांड, ग्रामीणों ने काटा हंगामा
रवि यादव
मथुरा। ग्रामीणों ने मथुरा ब्लॉक पर सोमवार को जमकर हंगामा काटा। इसके बाद ग्रामीण मथुरा ब्लॉक पर हो रही परेशानियों और वहां कथित रुप से बाबूओं द्वारा उम्मीदवारों से मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत करने के लिए राजीव भवन पहुंचे। ग्रामीणों में ब्लॉक पर व्याप्त अव्यवस्था को लेकर रोष व्याप्त है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अभी नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया ही शुरु हुई कि ब्लॉक स्तर पर फिर से पर्चा के लिए रुपए मांगने और न देने पर उम्मीदवार को अदेय प्रमाण पत्र के तौर पर मिलने वाली पर्चियों को फाड़ कर फैंकने का मामला सामने आया है। इसे लेकर मथुरा ब्लॉक पर जमकर हंगामा हुआ।
मथुरा के राजीव भवन पर अपनी शिकायत लेकर आएं सभी ग्रामीण राल गांव के ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी है। जिनका कहना है कि उनकी पर्चियां जो अदेय प्रमाण पत्र के तौर पर जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त की थी उन्हें फाड़कर कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया तथा उन्हें वहां से भगा दिया। उन्हांंने यह भी आरोप लगाया कि उनसे एक पर्चे के दस हजार रुपए मथुरा ब्लॉक पर मांगे गए।
यूपी में पिछले 24 घंटों में 727 नए कोरोना केस मिले, कुल 15681 एक्टिव केस बचे
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में धीरे-धीरे लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में सोमवार को 727 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कुल सक्रीय केस 15681 बचे हैं। जबकि 81 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान चली गई। 24 घंटे में 3.10 लाख टेस्ट हो रहे हैं। अब तक 2 करोड़ प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है। 1,66,27,059 लोगों ने पहली डोज और 36,27,433 लोगों ने दूसरी डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग के 30 लाख युवाओं को वैक्सीनेट किया जा चुका है।
यूपी में अब सिर्फ मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में ही कोरोना कफ्र्यू की पाबंदियां बची हैं। अन्य सभी जिले अनलॉक हो गए हैं। इन जिलों लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ पर मंगलवार को फैसला होगा। कम होती संक्रमण दर के मद्देनजर जिलों में कोरोना कफ्र्यू प्रभावी रखने के लिए 600 सक्रिय केस का मानक तय किया गया है।

राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी बोले -भारत की कोरोना के खिलाफ कई मोर्चों पर जंग जारी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ हम भारतवासियों की लड़ाई जारी है। दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत भी इस ‘लड़ाई’ के दौरान पीड़ा से गुजरा है, हममें से कई ने इस जंग में अपने परिजनों-परिचितों को खोया है, ऐसे परिवारों के साथ हमारी पूरी संवेदना है। पीएम ने सोमवार को देश के नाम संबोधन में कहा कि बीते 100 सालों में आई यह सबसे बड़ी महामारी है। ऐसी महामारी विश्व ने देखी थी और न अनुभव की थी। ऐसे महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है।
पीएम के राष्ट्र के नाम संबोधन की खास बातें…
- देश के 80 करोड़ लोगों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन
- 21 जून से 18 साल से ऊपर के लोगों को फ्री कोरोना से बचाव का टीका, राज्यों को खरीदकर देंगे वैक्सीन
- कोविड से लड़ने के लिए बीते सवा साल में देश में एक नया हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है।
- दूसरी लहर के दौरान अप्रैल मई में ऑक्सीजन की डिमांड अकल्पनीय रूप से बढ़ गई थी। देश में इससे पहले कभी इतनी बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत कभी महसूस नहीं की गई।
- स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास हुए. ऑक्सीजन एक्सप्रेस चली। ऑक्सीजन के उत्पादन को 10 गुना तक बढ़ाया गया।
- मुश्किल के इस समय में आवाजें उठने लगी थी कि भारत कैसी इतनी बड़ी आबादी को आपदा से बचा पाएगा। लेकिन साथियों जब नीति साफ हो और नीयत अच्छी हो तो परिणाम मिलते हैं।
- आज देश में 23 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. हमारे प्रयासों में सफलता तब मिलती है जब हमें स्वयं पर विश्वास होता है।
- हमें विश्वास था कि हमारे वैज्ञानिक बेहद कम समय में वैक्सीन तैयार कर साल में दो मेड इन वैक्सीन मिले।
- हमारी तैयारी जैसी हैं उससे टीकाकरण को और गति मिलने वाली है। टीके की सप्लाई बढ़ने वाली है। सात वैक्सीन कंपनियां काम कर रही हैं, तीन और आने वाली हैं।
- हमारी तैयारी जैसी हैं उससे टीकाकरण को और गति मिलने वाली है। टीके की सप्लाई बढ़ने वाली है। सात वैक्सीन कंपनियां काम कर रही हैं, तीन और आने वाली हैं।
- हमने अपने हैल्थ वर्कस और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले वैक्सीन लगाने का फैसला किया क्योंकि ज्यादा जोखिम सामना करते हैं। कल्पना करिए कि दूसरी लहर के पहले वैक्सीन न लगती तो क्या होता। हमने चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण शुरू किया और पहले वारियर्स को टीका लगाया फिर बुजुर्गो को।
- बच्चों के लिए भी दो वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं। नेजल वैक्सीन पर काम चल रहा है जो नाक से दी जाएगी। यह सबसे अपने आप में उपलब्धि है लेकिन इसकी सीमाएं हैं। वैक्सीन बनने के बाद बहुत कम खासकर विकसित देशों में ही ट्रायल शुरू हो पाया।
जनपद न्यायाधीश ने विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया यह जन संदेश, जानिए
मथुरा। जिला जल यशवंत कुमार ने कहा कि वृक्षों के कटान से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जिससे शुद्ध वायु की कमी हो रही है। सभी प्राणियों, जीव, जंतुओं को जीने के लिए शुद्ध हवा की आवश्यकता है। हम सभी को यथा संभव अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संवर्धित एवं संरक्षित करना चाहिए।
यह बात उन्होंने जिला न्यायालय में पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यक्त किए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा एवं न्यायिक अधिकारियों ने कोविउ के नियमों का पालन करते हुए पौधारोपण किया गया।
जनपद न्यायाधीश ने जन समुदाय से यह अपील की गई कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए इससे अपनी सुरक्षा अवश्य करें तथा वर्तमान समय में कोविड-19 के बचाव हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे टीकाकरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

सचिव सोनिका वर्मा द्वारा कहा गया कि धुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं। पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती। ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।


दुनियाभर में 5 जून के दिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता है। प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है. इसके कारण कई जीव-जन्तु विलुप्त हो रहे हैं। वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं।
इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट राकेश सिंह एवं वन विभाग के रेंजर मेघराज शर्मा आदि उपस्थित थे।
मारपीट से गर्भपात के 5 दिन बाद भी न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता, एसएसपी से लगाई गुहार
मथुरा। सुरीर थाना क्षेत्र के गांव तुलाघड़ी में मारपीट के दौरान एक महिला का गर्भपात हो गया। इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी तहर की कार्रवाई नहीं गई। महिला दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर दर-दर भटक रही है। पीड़िता सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची, लेकिन अधिकारी के न होने के कारण वह अपनी बात को नहीें रख सकी। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में फिर शिकायती पत्र दिया है।
एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि गत 31 मई को उनके परिजनों का दूसरे पक्ष के लोगों से झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एकदूसरे के विरुद्ध थाना सुरीर में तहरीर दे दी। इसक बार फिर विरोधी पक्ष ने 2 जून को पीड़िता पर घर में घुसकर मारपीट कर दी। उस समय घर में कोई नहंी था। पति और परिवार के अन्य सदस्य ईंट भट्टे पर कार्य करने के लिए गए थे।
पीड़िता का आरोप है कि घर में अकेली महिला को देख घर में घुसकर महिला के साथ लात घूसों से मारपीट कर दी। जिससे महिला का गर्भपात हो गया। हालत ज्यादा खराब होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। इसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने थाने और मथुरा स्थित पुलिस उच्चाधिकारियों के दफ्तरों के कई बार चक्कर लगाए। लेकिन पीड़ि़ता की तहरीर एफआईआर दर्ज तक नहीं हो सकी। पीड़िता आज न्याय की उम्मीद से एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपनी तहरीर देते हुए न्याय की मांग की है।
पोस्टर प्रतियोगिता में निष्कर्ष कुमार ने मारी बाजी
जी.एल. बजाज में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का समापन
मथुरा। शिक्षा ही नहीं सामाजिक सरोकारों में भी हमेशा अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले शैक्षिक संस्थान जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में आनलाइन पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया जिसका समापन सोमवार को हुआ। पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें निष्कर्ष कुमार सक्सेना प्रथम, रश्मि सोनी द्वितीय तथा सुरभि तीसरे स्थान पर रहीं।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने अपने संदेश में पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को समझाया कि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण सिर्फ हमारे देश के लिए ही नहीं बल्कि विश्व भर के लिए खतरे का संकेत है। उन्होंने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण पर सिर्फ एक दिन चिन्तन कर लेना ही काफी नहीं है। बेहतर होगा प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा लगाए तथा उसका ईमानदारी से संरक्षण भी करे। प्रो. अवस्थी ने कहा कि जब तक लोग खुद पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत नहीं होंगे तब तक पर्यावरण शुद्ध नहीं हो सकता।
पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का आयोजन संस्थान के पर्यावरण क्लब द्वारा किया गया। इस प्रोगाम के संयोजक सत्येन्द्र कुमार और बृजेश गुप्ता रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में संस्थान के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण चेतना जगाते बेहतर से बेहतर पोस्टर प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने विश्व पर्यावरण की समस्याओं को अपनी तूलिका से अभिव्यक्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ. जगवीर सिंह, डॉ मनधीर वर्मा तथा निशान्त कुमार ने बतौर निर्णायक अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
निर्णायकों ने सभी पोस्टरों का अवलोकन करने के बाद निष्कर्ष कुमार सक्सेना को विजेता घोषित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में रश्मि सोनी दूसरे तथा सुरभि तीसरे स्थान पर रहीं। संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) नीता अवस्थी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. श्रवण कुमार तथा सभी विभागाध्यक्षों ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।