बरसाना। किसान के खेत में मादा अजगर ने अंडे दिए और उनकी सुरक्षा में कुंडली मारकर बैठ गई। खेत में जब किसान ने अजगर को देखा तो उसके होश उड़ गए। मौके पर पहुची एसओएस की रेस्क्यू टीम ने मादा अजगर को सुरक्षित पकड़़ा और अंडों के साथ उसे कीठम झील में छोड़ा। इसके बाद गांव के किसानों ने राहत की सांस ली।
बरसाना की सीमा से सटे गांव चिकसोली के किसान बुद्धा पुत्र राधाचरन का खेत रूपनगर रोड पर स्थित है। जहां मेंड़ में एक मादा अजगर ने अपना घर बना लिया। सोमवार को मादा अजगर ने पचास अंडे किसान के खेत मे देने के बाद मादा कुंडली मारकर बैठ गई। मादा अजगर की लंबाई और मोटाई को देखकर किसान घबरा गया। किसान ने मादा अजगर अपने खेत मे होने की जानकारी वन विभाग को दी।
वन विभाग ने सांप पकड़ने वाली आगरा की वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम को सूचना दी। उसके बाद वहां से कर्मवीर सिंह ,अनुज सिंह साजिद खान को भेजा गया। कर्मवीर ने चिकसोली के जंगलों में पहुंचकर बिल में छुपकर बैठी मादा अजगर को खोदकर निकाला। कर्मवीर ने बताया मादा अजगर का बजन 20 से 25 किलो है और इसकी लम्बाई दस फुट के करीब है। इसको पकड़ कर कीठम झील में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। अंडा देने के कारण यह भाग नहीं सकती थी। जंगल कहीं पर नर अजगर और होगा। वहीं मादा अजगर के पकड़े जाने पर किसान ने राहत की सांस ली।
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने राजकीय विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज की परीक्षाओं को कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया है। अब बिना परीक्षा ही छात्र अगले कक्षा में प्रवेश कर जाएंगे। प्रमोशन के लिए पिछले साल की परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा। जहां ऐसे रिकॉर्ड मौजूद नहीं है, वहां अगस्त में परीक्षाएं कराई जाएंगी।
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दी जानकारी
उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के 41 लाख छात्र-छात्राओं की परीक्षा कोरोना में बाधित रही। शेड्यूल जारी किया था लेकिन पंचायत चुनाव और फिर कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि इस विषय में 3 विश्वविद्यालयों की समिति की रिपोर्ट के बाद मंथन किया गया और राज्यपाल और मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद परीक्षा रद़द करने का फैसला लिया गया। इस विषय में विश्वविद्यालयों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। अब विश्वविद्यालय अपने स्तर पर आगे फैसला लेंगे।
विश्वविद्यालय ले सकते हैं परीक्षा को लेकर अंतिम फैसला
सरकार की ओर से सिर्फ निर्देश दिए गए हैं। इस पर अंतिम फैसला विश्वविद्यालयों को लेना है। अगर विश्वविद्यालय चाहें, तो ऑनलाइन परीक्षा ले सकते हैं। लेकिन इस स्थिति में परीक्षा सिर्फ डेढ़ घंटे तक ही होगी। प्रश्न पत्र छोटे हो सकते हैं या उसे बहुविकल्पीय बनाया जा सकता है।
सितंबर में जारी होंगे रिजल्ट
यूपी के डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जहां संभव हो प्रमोशन किया जाए। अगर परीक्षा होती है, तो परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन से विचार-विमर्श के बाद ही फैसला लिया जाएगा. निर्देश ये भी है कि प्रश्नपत्र ऐसे हों, जो मूल्यांकन में सरल और जल्द हों। ताकि सितंबर में रिजल्ट जारी कर दिए जाए और सत्र में देरी न हो। हालांकि, ये आदेश नहीं निर्देश हैं।
गोवर्धन। मथुरा-गोवर्धन मार्ग स्थित पालई गांव के समीप मोटरसाइकिल में तेज गति आ रही ईको कार ने टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। कार चालक घटना स्थल पर कार छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने घायलों को निकट के अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार शाम लक्ष्मण पुत्र हुब्बलाल, अर्जुन पुत्र बने सिंह निवासीगण किशनपुर व सूखा बच्चू निवासी धनगाया मोटरसाइकिल से नरहोली मथुरा से गोवर्धन जा रहे थे। ये तीनों मजदूर पीओपी प्लास्टर का कार्य करके अपने घर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में पालई के समीप तेजगति में मथुरा की ओर से आती ईको कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, चौकी इंचार्ज राकेश गिरी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने घायलों को उपचार के लिए निकट के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सूखा उम्र 22 वर्ष निवासी धनगाया को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दो साथी लक्ष्मण और अर्जुन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। अडींग चौकी इंचार्ज राकेश गिरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक सूखा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर मिली कार को कब्जे में लिया है। वहीं बाइक सवार दो घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
गोवर्धन। थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधुरीकुंड फार्म हाउस पर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाश घटनाक्रम को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सननसी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक चौकीदार के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मंगलवार शाम 4 बजे चौकीदार भीकू बघेल उम्र 58 वर्ष माधुरी कुंड फार्म हाउस पर ड्यूटी करने गया था। 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक उसकी ड्यूटी थी, दूसरी शिफ्ट की ड्यूटी दूसरे चौकीदार गुलाब सिंह निवासी सोंसा की 12 से सुबह 8 बजे तक थी। फार्म हाउस पर भीकू बघेल की ड्यूटी चल रही थी, वह चार पाई पर लेटा था कि अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गलारेत कर उसकी हत्या कर दी।
दूसरे चौकीदार गुलाब सिंह अपनी ड्यूटी के लिए फार्म हाउस पहुंचा तो भीकू के सिर व गले से निलते खून को देख घबरा गया। उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन आप शांति से बिताएंगे। दिन के आरंभ में किसी कार्य को लेकर जल्दबाजी रहेगी इसके बाद लगभग सभी कार्यो को आराम से ही करेंगे। आज आप किसी भी काम को लेकर ज्यादा भागदौड़ करने के मूड में नही रहेंगे। सहज जितना प्राप्त होगा उसी में संतोष कर लेंगे। व्यवसाय में निवेश करेंगे परन्तु इसका लाभ शीघ्र नही मिल सकेगा निकट भविष्य में अवश्य ही धन दुगना होकर मिलेगा। घर का वातावरण भी आज सुख की अनुभूति कराएगा परिजनों के साथ हास्य परिहास ने समय व्यतीत होगा। परिजन मनोकामना पूर्ति करेंगे।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज के दिन आप आर्थिक मामलों को लेकर संतुष्ट रहेंगे। व्यवसायी वर्ग किसी बड़ी योजना अथवा अनुबंध पर कार्य करेंगे इसका लाभ भी शीघ्र ही मिलना आरम्भ हो जाएगा। धन की आमाद आज कई स्त्रोतों से एक साथ हो सकती है इसके लिए आपको सामाजिक व्यवहारिकता भी बढ़ानी पड़ेगी। कुछ समय से चल रही आर्थिक उलझनों में कमी आएगी धन कोष में वृद्धि होगी भविष्य के लिए संचय भी कर सकेंगे। दाम्पत्य जीवन मे भी सरसता बनी रहेगी। परिजन आज आपसे कोई आशा लागये रहेंगे इसको थोड़े विलम्ब से परन्तु पूरी अवश्य करेंगे।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आपके लिए आज का दिन प्रतिकूल परिस्थितियों वाला रहेगा। घर एवं कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी रहेगी। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से परिश्रम भी अधिक करना पड़ेगा फिर भी लाभ होने की जगह किसी गलती के कारण हानि उठानी पड़ेगी। मन विषय वासनाओ में अधिक भटकेगा। आज आपको लाभ पाने के लिए व्यवहार में कोमलता रखनी पड़ेगी। अतिआवश्यक कार्यो को आज आगे के लिए टालना बेहतर रहेगा। उधारी के व्यवहार बढ़ने आर्थिक स्थिति खराब होगी। संध्या के समय थोड़ा बहुत धन लाभ होने से आवश्यक खर्च निकाल लेंगे।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आपका आज का दिन सुख-सौभाग्य में वृद्धि करेगा। आज आप नए संबंध बनाने के साथ ही पुरानो को भी जोड़े रखने में व्यस्त एवं सफल रहेंगे। घरेलू सुख के साधनों में वृद्धि हेतु खर्च करेंगे। आपकी मानसिकता आज अन्य लोगो से बेहतर दिखने की रहेगी जिससे कुछ लोग आपसे ईष्र्या का भाव रख सकते है परन्तु इसका आपके व्यक्तित्त्व अथवा दिनचार्य पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। कार्य स्थल पर सुव्यवस्था रहने से निर्धारित से अधिक आय बन सकेगी। दान पुण्य के साथ ही आपसी व्यवहारिकता में आदान-प्रदान होगा। दाम्पत्य में थोड़ी बहुत नोकझोंक के बाद भी सुख की अनुभूति होगी।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन आपको अधिकांश कार्यो में शुभ फल की प्राप्ति कराएगा परन्तु आज आप मन ही मन किसी गुप्त चिंता से बेचैन भी रहेंगे। बुजुर्गो का आशीर्वाद एवं पारिवारिक प्रतिष्ठा का लाभ व्यापार में मिलेगा। बाहरी लोग अन्य की अपेक्षा आपसे व्यवहार बनाना अधिक पसंद करेंगे इसका मुख्य कारण आज के दिन आपका आकर्षक व्यक्तित्त्व रहेगा। नौकरी पेशा जातक पदोन्नति अथवा अतिरिक्त आय की उम्मीद में रहेंगे जिसमे कुछ हद तक सफल हो जाएंगे। किसी की पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेंगी। गृहस्थ की आवश्यकता समय पर पूर्ण करने से शांति बनी रहेगी।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज के दिन आप बाहरी दुनिया को छोड़ अधिक समय अपने मे ही मस्त रहेंगे। आवश्यक कार्यो में लापरवाही अथवा टालमटोल करना आर्थिक हानि के साथ ही संबंधों में भी खटास ला सकता है। धार्मिक भावनाएं एवं परोपकारी स्वभाव रहते हुए भी मन से स्वार्थ सिद्धि की भावना नही जाएगी। आज आप अपना काम बनाने के लिए अत्यंत मीठे बन जायेगे इसके विपरीत अन्य लोगो के कार्य करने में उदासीनता दिखाएंगे। धार्मिक स्थान की यात्रा पर खर्च होगा। मध्यान तक आय निम्न रहेगी इसके बाद आकस्मिक लाभ होने की संभावना है। गृहस्थ में कुछ कटु अनुभव होंगे।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन सेहत के दृष्टिकोण से ठीक नही। कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता अधिक रहने से जान कर भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरत सकते हैं। हाथ पैरों में शिथिलता आ सकती है । गलतियां होने की संभावना भी आज अधिक है आर्थिक संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य मे किसी की सहायता अवश्य लें। आज आपकी परवाह परिजन एवं अन्य लोग कम ही करेंगे केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए व्यवहार करने से मन दुखी होगा। पारिवारिक माहौल मधुर रखें।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज के दिन आपकी किसी के साथ श्रेष्ठ बनने की होड़ रहेगी इसमे कुछ हद तक सफल तो रहेंगे लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर आपकी गलत छवि भी बन सकती है। अहम की भावना रहने से लोग आपकी सहायता करने से कतराएंगे जिस वजह से कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहने की सम्भावना है। व्यावसायिक क्षेत्र पर कुछ नए प्रयोग करेंगे परन्तु आज लाभ पुरानी योजनाओ से ही सीमित मात्रा में होगा। परिवार के सदस्य की जिद थोड़ी देर के लिए परेशानी में डालेगी जिसे पूर्ण करने के बाद ही घर का वातावरण शांत होगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज का दिन भी आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा परन्तु सेहत का भी विशेष ध्यान रखना होगा। दिन के आरम्भ में पूर्व निर्धारित व्यावसायिक कार्य से व्यस्त रहेंगे इसके बाद का अधिकांश समय मंदी में व्यतीत होगा संध्या से फिर व्यवसाय में तेजी आएगी भविष्य की योजना बनेगी इसके लिए पर्याप्त धन का संचय आसानी से हो जाएगा। पारिवारिक जन आपकी आवश्यकता को ज्यादा महत्त्व देंगे। मित्र परिचिति से प्रेम पूर्ण व्यवहार करेंगे।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा मनोरंजन कम होगा । कार्य क्षेत्र पर काम अधिक रहने से दिनचार्य बिगड़ेगी परन्तु आर्थिक लाभ बीच-बीच मे होते रहने से खान पान का भी ध्यान नही रहेगा। सरकारी कार्यो में दौड़ धूप का सकारात्मक परिणाम मिलेगा इसके अतिरिक्त घरेलू कार्यो में भी आज आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी जिससे कुछ समय के लिए परिसानी होंगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर नए लाभदायक संबंध बनाने आसान रहेंगे। आपके व्यक्तित्व से हर कोई सहज आकर्षित हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन भी विपरीत फलदायी रहने से आपको विवेक से हर कार्य करने की सलाह है। पारिवारिक वातावरण मधुर बनाए रखें। अधिक बोलने से बचें । किसी भी कार्य मे उत्साह नही रहेगा। आज खर्च चलाने के लिए भी किसी से उधार लेना पड़ सकता है। सेहत भी नरम ही रहेगी। धैर्य एवं मौन धारण शांति बनाने में सहायक होगा। धर्म कर्म में और रूचि बढेगी । कोई समाचार प्राप्त हो सकता है। सकारात्मक सोच लाभ देगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे सहकर्मी बिना बोले सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे। जोखिम वाले कार्य शेयर सट्टे आदि से धन कोष में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा अंत समय पर टल सकती है। आज आप मन इच्छित वस्तुओं पर आसानी से खर्च कर सकेंगे। घर मे सुख सुविधा के साधन बढ़ेंगे परिजन भी आज आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में समय एवं धन खर्च करेंगे लेकिन इसका सार्थक परिणाम भी मिलेगा। संध्या के समय आकस्मिक लाभ होने से रोमांचित रहेंगे।
आज बुधवार को ज्येष्ठ बदी चतुर्दशी 14:00 तक पश्चात् अमावस्या शुरू , वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम ( बड़ पूजा अमावस पक्ष स्थान भेद से ) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग गुरुवार सूर्योदय तक , श्री शान्तिनाथ जी जन्म – तप मोक्ष कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी ) , डॉ. किरण बेदी जन्म दिवस , श्रीमती नंदिनी सत्पथी जयन्ती , श्री बिरसा मुंडा शहीदी दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस , मूंगा त्रिकोण दिवस / कोरल त्रिभुज दिवस व विश्व प्रत्यायन दिवस ।
नई दिल्ली अनुसार
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- ज्येष्ठ
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- चतुर्दशी-14:00 तक
पश्चात्- अमावस्या
नक्षत्र- कृत्तिका-08:44 तक
पश्चात- रोहिणी
करण- शकुन-14:00 तक
पश्चात- चतुष्पाद
योग- सुकर्मा-06:46 तक
पश्चात- धृति
सूर्योदय- 05:22
सूर्यास्त- 19:18
चन्द्रोदय- 29:04
चन्द्रराशि- वृषभ-दिनरात
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- दक्षिणगोल
अभिजित- कोई नहीं
राहुकाल- 12:20 से 14:04
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- उत्तर
कल बृहस्पतिवार को ज्येष्ठ बदी अमावस्या 16:24 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान – दान – श्राद्धादि की देवपितृकार्य भावुका / बरगदाही ज्येष्ठी अमावस्या , पंचगौड़ों का वट सावित्री व्रत का अन्तिम संयम ( बड़ पूजा मरुस्थले ) , सौभाग्य सूचक रोहिणी व्रत ( जैन ) , कंकणाकृति सूर्यग्रहण ( भारत में अदृश्य , सूतकादि मान्य नहीं ) ,श्री शनिदेव जयन्ती (ज्येष्ठ मास की अमावस्या ) , श्री अजीतनाथ जी गर्भ कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ मास की अमावस्या ) , श्री आर वी जानकीरमन स्मृति दिवस , विश्व भूगर्भ जल दिवस (कन्फर्म नहीं), विश्व दृष्टिदान (नेत्रदान) दिवस।
मथुरा। कोरोना काल में मरीजों की सुविधार्थ सिटी हॉस्पीटल आधुनिक एम्बुलेंस लेकर आया है। इस एम्बुलेंस में लाइफ सपोर्ट के सभी उपकरण मौजूद हैं।
सिटी हॉस्पीटल के संचालक डा.गौरव भारद्वाज के अनुसार जनपद में इस प्रकार की एम्बुलेंस की आवश्यकता थी। इसीलिए यह निर्णय लिया कि मरीजों के लिए आधुनिक एम्बुलेंस लाई जाए। आधुनिक एम्बुलेंस हॉस्पीटल को मिल गई है।
इस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर,म्ॉानीटर,ह्दय को पंप करने वाली मशीन सहित लाइफ सेविंग के सभी उपकरण मौजूद हैं। एम्बुलेंस में चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहेगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को जरूरत पड़ने एवं मांग पर आधुनिक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। सिटी हॉस्पिटल में आधुनिक एम्बुलेंस आने पर आईएमए अध्यक्ष डा.नगेन्द्र गौड़,सचिव डा.शिशिर अग्रवाल,वरिष्ठ चिकित्सक डा.एसके वर्मन, पूर्व अध्यक्ष डा.मुकेश जैन,पूर्व सचिव डा.आशीष गोपाल,डा.मोहित गुप्ता,डा.मनोज गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकों ने डा.गौरव को इसकी बधाई दी है।
गोवर्धन। क्षेत्र की छोटी परिक्रमा मार्ग में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर लगातार 3 साल से दुराचार करने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी है।
पीड़िता ने बताया कि गोवर्धन की छोटी परिक्रमा मार्ग में दुकान लगा कर अपना जीवन यापन कर रही थी। उसके माता-पिता निधन पहले ही हो चुका है। उसके साथ ही एक दीपक नामक युवक भी जलजीरा की धकेल लगाता था। दीपक के द्वारा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर और शादी का झांसा देकर एक कॉलोनी स्थित एक मकान में आकर रहने लगा और उसके साथ दुराचार करता रहा। पीड़िता ने बताया कि दीपक लगातार 3 साल तक उसके साथ रहने की वजह से उसने महिला की कुछ अश्लील वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
लड़का महिला के मकान को बेचने के लिए दबाव बना रहा। महिला ने कोर्ट मैरिज करने के लिए कहा लेकिन वह अपने भाई के साथ घर आया और महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दे रहा है। दीपक के द्वारा महिला को थाने न जाने का भी दबाव बना रहा है। महिला ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रही है। गोवर्धन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने तहरीर दी है। इस मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नरेन्द्र सिंघल कोसीकलां। कोसीकलां के रहने वाले अवधेश शर्मा ने देश की सबसे लंबी अटल टनल को पैदल नापने वाले देश के पहले व्यक्ति बने हैं। उन्होंने लदाख के थांग से इंडिया गेट, दिल्ली के रास्ते कोसीकलाँ तक की 1400 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यात्रा से लौटे अवधेश का कोसीकलां के लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
अवधेश ने बताया वो आज कोरोना वैक्सिन लगवाकर 2 दिन के बाद 11 जून को वापिस यात्रा की शुरूआत करेंगे। लद्दाख के प्रतिष्ठित व्यक्ति गोब्बा अली ने उनकी 4200 ‘े लम्बी पैदल यात्रा को हरी झंडी दे कर रवाना किया। बातचीत में अवधेश ने बताया कि विश्व के सबसे लंबे परिवहन सड़क पर पैदल यात्रा का एक जबरदस्त अनुभव रहा।
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि अटल टनल को पैदल पार करने वाला मैं प्रथम व्यक्ति हूं। लद्दाख-मनाली के रास्ते में आने वाले 5 पास पैदल पार करने वाले पहले व्यक्ति हैं। लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंचा पास खारदुंगला पास, दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा तंगलंग ला पास, लचुंगला पास, नकीला पास और हिमाचल प्रदेश का बारालाचा पास।
उन्होंने बताया कि वो यह से अपने जन्म स्थान कोसी के रास्ते कन्याकुमारी की ओर जाएंगे। उन्होंने बताया कि लद्दाख से हिमाचल, पंजाब के रास्ते हरियाणा की तरफ बढ़ते हुए मैने जिंदगी मे नया अनुभव सीखा की कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है, यदि आप उस कार्य को मेहनत, त्याग और स्नेह के साथ करें। उन्होंने बताया अपने 4200 ङे लम्बे एक्सपीडिश L2K Hike में वो भविष्य में देश के 500 शहरों में अपनी पैदल यात्रा करेंगे, जिसमे वह हजारो गांवों और शहरों को पार करेंगे जिसके लिए बहुत ही उत्सुक हैं।
अवधेश ने बताया ये उनका गिनेस बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए समिट है। साथ ही साथ वो #फॅइऋङ्म१छ्रऋी नाम की कैंपेन चला रहे है। जिसका मकसद है फ से रेड यानी रक्तदान, ॅ से ग्रीन यानी सेव एनवायरनमेंट, और इ से ब्लू यानी सेव वाटर। उन्होंने ने बताया उनकी यात्रा का सारा टाइम और ट्रैक रिकॉर्ड अमेरिका की गर्मिन कंपनी कर रही है। इसी के साथ फरीदाबाद की ट्रैवल कंपनी कैप्चर ए ट्रीप अवधेश को आगे के रूट में मादद करेगी।