Sunday, October 12, 2025
Home Blog Page 695

इस शादी को लेकर काफी चर्चा, लड़की ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ हुई विदा!

0


कोराेना महामारी के दौर में जहां सीमित मेहमानों के साथ शादी समारोह हो रहे हैं, वहीं एटा के एक गांव में एक दुल्हन को बारात लेकर दो-दो दूल्हे ब्याहने पहुंच गए। एक दूल्हे ने वरमाला की रस्म निभाई तो दूसरे संग दुल्हन को विदा किया गया। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। जब दुल्हन दूसरे दूल्हे के साथ विदा कर दी गई तो पहले दूल्हे ने परिवार के साथ पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने दुल्हन के पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया। क्षेत्र में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल, यह मामला एटा देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि एक दुल्हन की गुरुवार को दो बारात आई थीं। दुल्हन की पहली बारात अवागढ़ थाना क्षेत्र के नरौरा गांव से आई थी तो दूसरी मिरहची थाना क्षेत्र के जिन्हैरा गांव से आई थी। एक लड़की के दो-दो दूल्हे देख ग्रामीण भी हतप्रभ रह गए। जानकारी के अनुसार पहले बारात लेकर आए दूल्हे ने जयमाला तक की रस्म पूरी कर ली थी, लेकिन इसके बाद शादी से मना कर दिया। इसके बाद जिन्हैरा से दुल्हन ब्याहने पहुंचे दूल्हे के साथ शादी की बाकी की रस्में पूरी की गईं और दुल्हन को जिन्हैरा के दूल्हे के साथ ही विदा कर दिया गया।

इधर, दूसरे दूल्हे के साथ दुल्हन के विदा होने से नाराज पहले दूल्हे और उसके घरवालों ने हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं डायल 112 पर पुलिस को भी सूचना दे दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि दूल्हा पक्ष अपना सामान वापस मांग रहा है। वहीं, गांव में चर्चा है कि लड़की के पिता ने ही बेटी की दो जगह शादी तय की थी। इस मामले में एसएचओ देहात कोतवाली प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। कुछ लोग कोतवाली पहुंचे हैं। तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा जिले में आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

0

  1. 64 female Rural SHERGADH
  2. 22 male Rural CHHATA
  3. 20 male Rural DAUTANA GADHI
  4. 50 female Rural JHURAWAI
  5. 70 male Rural 268, LAKHUTIYAPARI PAL KHERHA, BARAUTH
  6. 75 male Rural PALI KHERA
  7. 54 female Rural SONKH DEHAT
  8. 80 female Urban GOVERDHAN CHUARAHA NEAR JAGDISH PETROL PUMP MTR
  9. 56 female Urban SAHBAD RUKMANI VIHAR MATHURA
  10. 48 male Urban NAGLA GYASI MTR
  11. 28 female Urban 00 KRISHNA KUNJ COLONY GOVARDHAN ROAD MATHURA
  12. 25 male Urban 00 BHARATPUR RAJASTHAN
  13. 66 male Rural SRIJI SHIVASHA STATE
  14. 79 male Rural BALAJI PURAM, AURANGABAD
  15. 26 female Rural VRINDAVAN
  16. 70 male Rural 268 LAKHUTIYAPARI PAL KHERHA BARAUTH
  17. 24 male Rural KOTWAN
  18. 22 male Rural BRIJWARI
  19. 52 female Rural SURIR
  20. 36 male Rural SIHORA
  21. 35 female Rural TAIYAPUR RAYA
  22. 75 female Rural 85 MOHALLA GADHI RAYA NAGAL

आज का राशिफल: 06 जून 2021, रविवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर , योगा , प्राणायाम अवश्य करें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। जीवनसाथी की सलाह आवश्यक व लाभकारी रहेगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज के दिन घर का माहौल बढ़िया बना रहेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ समय बिताने का समय है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगख । शारीरक लाभ मिलेगा। अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। धार्मिक रूचि बढेगी। जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध बनाए रखें लक्ष्मी वास होगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ समय बिताएँ व घर का खाना ही खाएँ । अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा । योग प्राणायाम के लिए अवश्य समय निकालें।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। मित्र मण्डली का सकारात्मक सहयोग रहेगा। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें । खुद के लिए समय निकालें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में समय कम दे पाएँगे। परिवार को समय दें तो मधुर सम्बंध स्थापित होंगे। स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर के खाने से बचें ।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं।

  • पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 06 जून 2021, रविवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को ज्येष्ठ बदी एकादशी 06:22 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , एकादशी तिथि वृद्धि , अचला / अपरा एकादशी व्रत ( सभी के लिए ) , जलक्रीड़ा एकादशी (उड़ीसा ) , मूल संज्ञक नक्षत्र 26:28 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 26:27 तक , राजयोग 26:27 से सूर्योदय तक , उन्मीलिनी महाद्वादशी व्रत , मेला भद्रकाली एकादशी ( कपूरथला , पंजाब ) , श्री अरविन्द केजरीवाल जन्म दिवस , श्री सुनीलदत्त जयन्ती , श्री देवराज उर्स स्मृति दिवस व घल्लूघारा दिवस पंजाब (ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- एकादशी-06:22 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- अश्विनी-26:28 तक
  • पश्चात- भरणी
  • करण- बालव-06:22 तक
  • पश्चात- कौलव
  • योग- शोभन-28:33 तक
  • पश्चात- अतिगण्ड
  • सूर्योदय- 05:22
  • सूर्यास्त- 19:16
  • चन्द्रोदय- 27:18
  • चन्द्रराशि- मेष- दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:51 से 12:47
  • राहुकाल- 17:32 से 19:16
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम


कल सोमवार को ज्येष्ठ बदी द्वादशी 08:51 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , मधुसूदन द्वादशी , सोम प्रदोष व्रत , मंगल पुष्य नक्षत्र में 17:01 पर , कनकावलि व्रत प्रारम्भ ( जैन ) , श्री अनन्तनाथ जी जन्म – तप कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी ) , श्री महेश श्रीनिवास भूपति जन्म दिवस , श्री बासप्पा दानप्पा जत्ती स्मृति दिवस व विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

राशन डीलर की हत्या के बाद नगला वली गांव में तनाव, 6 हत्यारोपियों के विरुद्ध एफआईआर

0

राजेश डब्बू
बल्देव।
बल्देव के समीप ग्राम नगला बली में पोखर की खुदाई को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी विवाद में गाली लगने से राशन डीलर धर्म सिंह की मौत के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति है। वहीं शनिवार को मृतक राशन डीलर धर्म सिंह की अंत्येष्टि के दौरान भी पुलिस बल तैनात रहा। मृतक के भाई पप्पू सिंह ने ग्राम के ही 6 लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। सभी नामजद आरोपी धर्मवीर, राकेश, मनीष, गोविंद सिंह, कुशल, निर्दोष घटना के बाद से ही फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।


थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने बताया राशन डीलर की पक्ष की ओर से 6 नाम जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था की दृष्टि से ग्राम नगला बली गांव में पुलिस बल तैनात किया है।

आपको बता दें कि गांव में शांति है। शुक्रवार को बलदेव के नगला बली में पोखर की खुदाई को लेकर दो पक्ष में आपस में भिड़ गये थे। गाली गलौज होते-होते दोनों के बीच गोलियां चला गई। इस दौरान एक गोली राशन डीलर धर्म सिंह के लग गई। उसे परिजनों द्वारा अस्पताल में ले ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान राशन डीलर की मौत हो गई थी। वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला चंद्रवती के भी गोली लग गयी थी।
बलदेव थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने बताया चंद्रवती पक्ष की तहरीर नहीं आई है। तहरीर आयेगी तब जांच कर कार्रवाई की होगी।

यूपी में पिछले 24 घंटों में 1092 नए कोरोना केस मिले, 120 लोगों की मौत

0


लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर से अब धीरे-धीरे ने राहत मिलती दिख रही है। यूपी में एक्टिव केसों के साथ नए केसों में भी कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,092 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 4,346 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 19 हजार 438 रह गए हैं। वहीं रिकवरी दर भी यूपी में 97.6 प्रतिशत हो गई है। उन्होने बताया कि यूपी में अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

वृंदावन में चोरों ने पुलिस को दी चुनौती, कोतवाली से सटे सरकारी स्कूल में चोरी

0

वृंदावन। कोतवाली से सटे सरकारी स्कूल में चोरों ने सेंध लगा दी है। कीमती सामान के साथ चोर स्कूल के रजिस्टर भी उठा ले गये। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। कोतवाली परिसर के ठीक पीछे स्थित लालबहादुर शास्त्री प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने जंगल मे लगी जाली काटकर अंदर प्रवेश कर लिया और स्कूल में लगे 4 पंखे, बच्चे के मिड डे भोजन की 80 थालियां, रजिस्टर व अन्य जरूरी सामान भी चुरा लिये। स्कूल की शिक्षिका जब शनिवार की सुबह स्कूल पहुंची तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। शिक्षिका द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है।


ज्ञात हो कि पहले भी कई बार सेंधमारी कर सरकारी स्कूल में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस द्वारा उस घटना का खुलासा लंबे समय के बाद भी नहीं कर सकी। कोवताली से सटे स्कूल में चोरी की घटना से स्पष्ट कर दिया कि अब चोरों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है और पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

MBA पास युवाओं को मिलेगी सरकारी अस्पतालों में नौकरी, डॉक्टरों को मैनेजमेंट के कार्य से मिलेगी मुक्ति

0


लखनऊ। एमबीए पास युवाओं को उत्तरप्रदेश में जल्द ही सरकारी अस्पतालों में रोजगार का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों से केवल इलाज करवाने का ही काम लिया जाए। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अलग-अलग अस्पतालों या कार्यालयों जहां भी डॉक्टरों की तैनाती प्रशासनिक या प्रबंधकीय कार्यों में की गई है, उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाए। डॉक्टरों से केवल चिकित्सकीय कार्य ही लिया जाए। प्रबंधन के कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार एमबीए पास युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए।

फोन पर चिकित्सा परामर्श को और बेहतर बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड केस कम होने के अब गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी सेवाएं, सर्जरी आदि शुरू की गई हैं, लेकिन वही लोग अस्पताल आएं, जिनकी स्थिति गंभीर हो। घर से बाहर कम से कम निकलें। टेलीकन्सल्टेशन का उपयोग करें। सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला स्तरीय अस्पतालों में टेलीकन्सल्टेशन की व्यवस्था को और बेहतर किया जाए।

अधिकाधिक डॉक्टरों को इससे जोड़ा जाए। लोगों को इस सेवा के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए। सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाले उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल के 03 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष आज 36 दिवस के उपरांत 94 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। वर्तमान में 19,438 कोरोना केस एक्टिव हैं। हमारी रिकवरी दर 97.6% हो गई है। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश की नीति के उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 कोविड टेस्ट किए गए हैं। विगत 24 घंटे में प्रदेश में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी दर मात्र 0.4 फीसदी रही। बीते 24 घंटों में 1,092 नए मरीज पाए गए हैं। इसी अवधि में 4,346 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

सिपाही पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप, एफआईआर दर्ज

0


राजेश डब्बू
बल्देव।
पत्नी ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न करने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बल्देव थाने में पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पति मध्यप्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।


शनिवार को बल्देव के निकट सेल खेड़ा गांव निवासी महिला नीलम और उसका पिता बल्देव थाने पहुंचे। महिला ने अपने ही पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने के के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी है। मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पति पंकज पर उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी मार्च 2019 में गोबरा जनपद हाथरस के रहने वाले पंकज के साथ हुई थी जो कि इस समय मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उसके बाद से उसके पति द्वारा उसको प्रताड़ित किया जाने लगा और उससे दहेज की मांग की जाने लगी।

पीड़िता ने बताया कि जहां पर वह ड्यूटी कर रहा है वहीं पर उसकी किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध भी हैं, जिसको लेकर उसने थाना बंदे में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।