Sunday, October 12, 2025
Home Blog Page 696

जीएलए में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ पौधारोपण

0

छात्र एक-एक पौधा लगाकर धरा को बनायें हरा-भरा: विवेक

मथुरा। पर्यावरणीय समस्याएं प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि मनुष्य को अपनी जीवनशैली के बारे में पुनर्विचार के लिये प्रेरित कर रही हैं और अब पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण प्रबंधन की आवश्यकता महत्वपूर्ण है। आज हमें सबसे ज्यादा जरूरत है पर्यावरण संकट के मुद्दे पर आम जनता को जागरूक करने की। यह विचार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल ने वृक्षारोपण के दौरान प्रकट किए।

सीएफओ ने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा कि अगर प्रत्येक छात्र एक-एक भी पौधा लगाकर उसे संजोने का कार्य करें तो इस धरा को हरा-भरा बनाया जा सकता है। पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। मानव की अच्छी-बुरी आदतें वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छता रखना भी पर्यावरण सहेजने का कार्य करती है। मानव की बूरी आदतें पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बूरी तरह से प्रभावित करती है, जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है।

इस दौरान विश्वविद्यालय में जामुन, कदम, तमाल, नीम, गुड़हल, कंजी, बरगद, गुलजर, कन्नेर आदि के वृक्ष लगाये गए। कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि इस शुभ कार्य को करने में विश्वविद्यालय की हाॅर्टीकल्चर टीम का भारी सहयोग है, जो कि हरा-भरा संस्थान बनाने में जुटी रहती है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय में छात्रों को हरे-भरे माहौल में शिक्षा मिलती है। इस टीम ने आने वाले दिनों में दो हजार से अधिक वृक्षारोपण का प्रण लिया है। प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर हजारों पौधे रोपकर पर्यावरण को संजोने में लगे हुए हैं।

इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल, प्रषासनिक अधिकारी दीपक गौड़, विभागाध्यक्ष सहित हाॅर्टीकल्चर विभाग के पदाधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।

स्काउट और गाइड जिला संस्थान द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

0

मथुरा। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्थान मथुरा एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जनपद मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें भारत स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारियों, स्वयं सेवकों, प्रधानाचार्यों शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा सर्वप्रथम राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।


कोरोना महामारी की चपेट में आए लोगों उनके परिजनों, रेलवे स्टेशन परिसर में भिखारियों फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराया। स्काउट एंड गाइड के मुख्य आयुक्त डॉ कमल कौशिक ने लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, किसी भी प्रकार का प्रदूषण न होने दें।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डा. मनवीर सिंह ने लोगों से अपील की कि वे साफ सफाई एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा कोरोना संक्रमण से ग्रसित भाई बहनों एवं उनके परिजनों की यथासंभव सहायता करें।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेंद्र सिंह ने सभी से अपील की कि कोरोना महामारी काल में सभी लोग शासन द्वारा जारी कोविड-19 नियमों का पूर्णत पालन करें तथा बहुत ही आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले। सचिव स्काउट्स संस्था जोगेंद्र सिंह जी ने अपील की कि सभी कोरोना महामारी एवं ब्लैक फंगस महामारी से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएं।

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रयास संस्था ने किया वृक्षारोपण

0

वृंदावन। वृक्ष धरा के भूषण हैं,करते दूर प्रदूषण हैं को चरितार्थ करने में जुटी है। सामाजिक संस्था प्रयास, जिसका पौधारोपण अभियान निरन्तर जारी है। अक्षय तृतीया पर्व पर शुरू किये अभियान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपनी गति बढ़ा दी है।

संस्था द्वारा सदस्य दशरथ गुप्ता के नेतृत्व में तुलसी प्राइड प्रोजेक्ट,नारायणपुर पर वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें बेल पत्र, नीम, जामुन, शहतूत, गुलमोहर, अशोक आदि के पेड़ लगाए गए उन्होंने कहा कि इन वृक्षों की देखभाल निर्धारित दो माली करेंगे।

ऑक्सीजन की किल्लत किसी से छिपी नहीं है परिणाम स्वरूप लोगों को वृक्षों का महत्व समझ में आ रहा है। इसी को दृष्टिगोचर करते हुए प्रोजेक्ट हैड अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह निर्धारित स्थानों पर , वृक्षारोपण का कार्य लगातार चलता रहेगा। उन्हीने कहा कि यह अभियान प्रयास का न होकर सभी का है अत: उनका सहयोग अपेक्षित है मसलन वृक्षारोपण करवाना,जल सेवा करना,लोगों को जागरूक करना इत्यादि।

इस अभियान में सहयोगी के रूप में सीता अग्रवाल,डिम्पल शर्मा,विष्णुप्रिया,कविता गुप्ता,अभय वशिष्ठ, विवेक आचार्य, संजीव वर्मा, डॉ. सचिन अग्रवाल, संजय गोस्वामी, मोहित गुप्ता आदि हैं।

सरकारी-प्राइवेट कर्मचारियों को वेतन के लिए नहीं करना होगा वर्किंग डे का इंतजार, महीना होते ही क्रेडिट होगी सैलरी

0

नई दिल्ली। कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है । विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को अब अवकाश दिवस में भी वेतन मिल पाएगा। शनिवार हो या रविवार, वेतन की डेट आते ही आपके बैंक अकाउंट में वेतन आ जाएगा। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक, नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) के नियमों में एक अगस्त से बदलाव करने जा रहा है। इस सुविधा के शुरु हो जाने से आपको हफ्ते में सातों दिन वेतन मिल सकेगा।

कई मौकों पर देखा गया है कि महीने के अंतिम दिन शनिवार या रविवार होने की वजह से वेतन क्रेडिट नहीं होता है। कर्मचारियों को वेतन के लिए छुट्टी खत्म होने का इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान अगर किसी को राशि की जरुरत हो तो उसे बड़ी मुश्किल हो जाती है।


आरबीआई के इस नए कदम से छुट्टियों में वेतन संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी। इसे लेकर कर्मचारियों में भी उत्साह देखा गया है। आरबीआई के इस कदम से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा देश के निजी व सरकारी दोनों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

क्या होता है NACH 

यह एक ऐसी बैंकिंग सर्विस है जिसके जरिए कंपनियां और आम आदमी पेमेंट प्रक्रिया आसानी से पूरी कर लेते हैं। सैलरी पेमेंट, पेंशन ट्रांसफर, इलेक्ट्रिक बिल, पानी का बिल का पेमेंट इसी के जरिए होता है। आज अपने प्रेस वार्ता में आरबीआई गर्वनर ने कहा, ‘इस प्रक्रिया के सुधार के बाद सरकारी सब्सिडी समय और पारदर्शी तरीके से लोगों के खातों में पहुंच जाएगी।’ 

बता दें कि वर्तमान दौर में बैंकिंग को आसान बनाया जा रहा है। इसके लिए आरबीआई तेजी से बदलाव कर रही है। ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई सारे बदलाव किए जा रहे हैं। हर संभव प्रयास किया जारहा है।

गोवर्धन में विश्व पर्यावरण दिवस पर गिरिराज तलहटी के संरक्षण का लिया संकल्प, लगाए पौधे

0

गोवर्धन। विश्व पर्यावरण दिवस पर गिरिराज नगरी गोवर्धन में जगह-जगह हवन यज्ञ किए गए और तलहटी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। शनिवार को राधाकुंड परिक्रमा स्थित गिरिराज संत सेवा आश्रम में संत राधामोहन रघुनाथ सिद्ध के नेतत्व में दर्जनों संतों महन्तों व स्थानीय लोगों ने हवन यज्ञ में आहुतियां दी और गिरिराज तलहटी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


वहीं गोवर्धन के कस्बा अडींग में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कपिल सेठ के नेतत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों ने हवन यज्ञ किया गया और दर्जनों पौधे रोपे कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

पंडित मुकेश शास्त्री ने कहा कि जिस तरीके से देश दुनिया में जंगल तेजी से घट रहे हैं और आए दिन बड़े बड़े पेड़ों को काटा जा रहा है उससे भविष्य में पर्यावरण का गंभीर संकट खड़ा होगा। वहीं संत रघुनाथ दास सिद्ध ने लोगों को संदेश देते हुए बताया कि हवा, पानी, खाद्य के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। ये सब हमें प्रकृति ही तो देती है। पेड़-पौधे, नदियां, जंगल, जमीन, पहाड़ आदि जीवन के लिए बहुत ही जरूरी हैं। प्रकृति संरक्षित रहेगी तो मानवीय जीवन सुरक्षित रहेगा।

मथुरा में कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ कर भाकियू ने किया विरोध प्रदर्शन

0

मथुरा। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों का विरोध किसान द्वारा जारी है। शनिवार को मथुरा में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील के गेट पर तीन कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ कर विरोध जताया है। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया।


भाकियू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मीना ठाकुर ने कहा कि यह कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता इस बिल का भारी विरोध करते हैं और अगर सरकार द्वारा इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो उच्च अधिकारियों द्वारा जो आदेश दिया जाएगा, उसके तहत उग्र आंदोलन किया जाएगा जाएगा।

MBA के छात्रों ने आईटी क्षेत्र में भविष्य बनाने के उपाय जाने


जी.एल. बजाज मथुरा में सूचना प्रौद्योगिकी पर हुआ वेबिनार


मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार को प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी की उपयोगिता पर आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता नारायणन सुब्रहमण्यम ने एमबीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का व्यावसायिक तथा सामाजिक आवश्यकता की दृष्टि से विशेष महत्व है। सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर कम से कम समय में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं।


श्री सुब्रहमण्यम ने अपने व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को डिजिटल और सोशल मार्केटिंग में नवीनतम आईटी उपकरणों, ईआरपी सॉफ्टवेयर, क्लाउड कम्प्यूटिंग आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के विभिन्न कार्यों जैसे- वित्त, विपणन, मानव संसाधन और संचालन में सूचना प्रौद्योगिकी की महती भूमिका होती है। उन्होंने एमबीए के छात्र-छात्राओं को आईटी क्षेत्र में भविष्य बनाने के तौर-तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक से हम घर बैठे न केवल दूसरे के विचारों को जान सकते हैं बल्कि अपने विचारों का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं। श्री सुब्रहमण्यम ने हर बिन्दु पर यथार्थवादी तरीके से अपने विचार रखे।

संस्थान की निदेशक प्रोफेसर नीता अवस्थी ने कहा कि 21वीं सदी में हमें सूचना-प्रौद्योगिकी एक सौगात के रूप में मिली है। सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक द्वारा जब व्यक्ति किसी के विचार को सुनता है तो समान रूप से उसे दूसरे व्यक्ति को अपने विचारों से अवगत कराता है। हम कह सकते हैं कि हर क्षेत्र की तरह प्रबंधन के क्षेत्र में भी सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान है।

प्रो. अवस्थी ने कहा कि शैक्षिक प्रबंधन में सहयोगात्मक भावना सर्वोपरि होती है। प्रत्येक व्यवस्था के कुशल संचालन में जानकार लोगों का सहयोग आवश्यक होता है। इसके लिए हमें सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी के माध्यमों की आवश्यकता होती है जिनके द्वारा विभिन्न विद्वानों के अनुभवों को हम सहजता से जानकर उसी अनुरूप कार्य को सम्पादित करते हैं। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. गजल सिंह ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापन करने के बाद वेबिनार के समापन की घोषणा की। छात्र-छात्राओं ने वेबिनार को बहुत उपयोगी बताया।

कोविड-19 महामारी का मुकाबला पूरे मनोबल और सहजता से करें: डा. मुकुल सिंह

संस्कृति विवि की वेबिनार में बोलीं विशेषज्ञ


मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज द्वारा वर्तमान कोरोना महामारी के चलते, ‘सेलिंग विद स्माइल इन हाई टाइड आफ कोविड पैंडामिक’, विषय पर एक महत्वपूर्ण वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में विषय विशेषज्ञ ने बहुत ही सहज तरीके से बताया कि इस महामारी के विषम दौर में हमें मुस्कुराते हुए सभी चुनौतियों का सामना करना है। इस प्रकार ही हम इस महामारी पर आसानी से विजय पा सकते हैं।


वर्धमान महावीर डिग्री कालेज की प्रोफेसर डा. मुकुल सिंह ने कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसका संक्रमण आपकी लापरवाही से ही हो सकता है। आप हर स्तर पर जारी की जा रही सावधानियों का पालन करें तो आप इससे बड़ी आसानी से बचे रह सकते हैं। आपकी जरा सी असावधानी आपको इस बीमारी का शिकार बना देती है। उन्होंने वेबिनार मे उपस्थत लोगों को बताया कि कोविड-19 क्या होता है और कैसे फैलता है।

उन्होंने कहा कि हम सबको इसके बारे में अच्छी तरह से समझना होगा तभी हम इसका सामना कर सकते हैं और बचे रह सकते हैं। उन्होंने कोरोना बीमारी के लक्षण उसकी टेस्टिंग के तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह सही है कि कोविड-19 ने हमारे स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है लेकिन इससे घबराने की जरूरत कतई नहीं है और न ही अपना मनोबल गिरने देना है। उच्च मनोबल के साथ सामान्य रहते हुए हम इस महामारी का मुकाबला अच्छी तरह से कर सकते हैं।

वेबिनार में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों, विवि के कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 से जुड़े अनेक सवाल मुख्यवक्ता से किये, जिनके जवाब मुख्यवक्ता डा. मुकुल सिंह ने बहुत ही सरल शब्दों में संतुष्टपूर्ण ढंग से दिए। इससे पूर्व वेबिनार के प्रारंभ में संस्कृति स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज की डीन एसएमएएस डा. पल्लवी श्रीवास्तव ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और वेबिनार के विषय पर प्रकाश डाला।

वेबिनार के अंत में संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राणा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज की यह वेबिनार हम लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई है। ऐसा देखा जा रहा है कि लोग कोविड-19 को लेकर मानसिक रूप से ज्यादा परेशान हो रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

12 लाख कीमत की सुपारी के साथ 10 हजार का ईनामी बदमाश याह्या गिरफ्तार

0

कोसीकलां। सुपारी से भरे ट्रक लूटने के बाद फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने कोसीकलां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए सुपारी से भरे 40 बोरे बंद फैक्ट्री से बरामद किए हैं। बाजार में जिनकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।


कोसीकलां क्षेत्र में सुपारी की बोरियों से भरे ट्रक लूट के मामले में फरार चल रहे 10 हजार का ईनामी बदमाश मेवात हरियाणा के जिला नूंह के गांव पल्ला निवासी याह्या पुत्र कासम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश से जब पूछताछ की तो उसने हाईवे पर लूटे गए ट्रक से मिली 40 सुपारी की बोरियों का ठिकाना एक बंद फैक्ट्री में बताया।

एसआई देवपाल ने बताया कि पुलिस टीम ने नवीपुर के समीप लंबे समय से बंद फैक्ट्री से लूटी गई सुपारी की 40 बोरे बरामद किए हैं। जिनकी कीमत बाजार में करीब 12 लाख रुपए आंकी जा रही है। कोसीकलां थाना के बठैन गेट पुलिस द्वारा बदमाश के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ट्विटर को सरकार ने नोटिस भेजकर दी आखिरी चेतावनी, तुरंत लागू करे नए नियम, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

0

नई दिल्ली। ट्विटर और भारत सरकार के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। भारत सरकार ने फिर एक आखिरी नोटिस भ्ोजा है और चतावनी दी हे कि यदि नए नियम जल्द लागू नही किए तो ट्विटर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


भारत सरकार का कहना है कि 90 दिन का वक्त देने के बाद भी ट्विटर ने नई सूचना प्रौद्योगिकी नियमों को पूरी तरह से लागू नहीं किया है। भारत सरकार की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि ट्विटर ने अभी तक नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है, जबकि ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि उसने नए नियमों को लागू कर दिया है और भारत में एक स्थानीय शिकायत अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी है। यह नियुक्ति 28 मई को ही कर दी गई।

भारत सरकार ने भेजा आखिरी नोटिस

इस विवाद के बीच आज यानी 5 जून को भारत सरकार ने ट्विटर इंडिया को आखिरी नोटिस भेजा है जिसमें तत्काल प्रभाव से एक स्थानीय शिकायत अधिकारी और एक नोडल संपर्क व्यक्ति को नियुक्त करने और उसकी जानकारी सरकार के साथ साझा करने की बात कही गई है।