बरसाना। धर्मनगरी बरसाना में मंगलवार को सुबह सवेरे से ही अनलॉक हो गया। मंदिर के आसपास और बाजारों में रौनक लौटी। दुकानदारों ने दुकानें खोली। लोग भी घरों से बाहर मुंह पर मास्क लगाकर खरीददारी के लिए निकले।
प्रतिष्ठानों के खुलने से बाजारों में दुकान स्वामियों के चेहरे पर लंबे समय के बाद रौनक लौटी। बरसाना सुदामा चौक मेन बाजार पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड पीली कोठी तिराहा आदि स्थानों पर दुकान खोलने से सामान खरीदने को लोगों की भीड़ देखी गई।
उप जिला अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का अनुपालन कराया जाएगा। दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की भी की जाएगी। गाइड लाइन के अनुसार सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगे। शनिवर और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
गोवर्धन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के थमते ही अनलॉक हुए गोवर्धन में मंगलवार सुबह सात बजे दुकानदार ने अपनी-अपनी दुकानें खोली और लंबे समय से बंद दुकानो की सफाई की साथ ही ग्राहकों को भी आवश्यक सामान दिया। बाजारों में फिर से चहल-पहल होने लगी। बाजार नई गाईडलाइन के अनुसार सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार सायं सात बजे खोले जाएंगे। शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
नई गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार को गोवर्धन गिरिराज नगरी के धार्मिक स्थल और प्रतिष्ठानों के खुलने से बाजारों में रौनक बढ़ गई। गोवर्धन दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारबिंद मंदिर खुले और गोवर्धन के बड़ा बाजार, डीग अड्डा, सौख अड्डा, दासविसा व राधाकुंड में संगम कुंड पर गिरिराज जी मंदिर, हनुमान तिराहा, बड़ा बाजार आदि स्थानों पर दुकान खुलने से सामान खरीदने को लोगों की भीड़ देखी गई। दुकानदारों को प्रतिष्ठानों का खोलने का समय बढ़ने से व्यापारियों व ग्राहकों ने राहत की सांस ली है।
शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी, जब तक सक्रिय केस की संख्या कम बहुत कम न हो जाये। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट, मास्क व फेस कवर का प्रयोग करना होगा। ऑटो पर चालक समेत दो तथा ई-रिक्शा पर चालक समेत तीन तथा चार पहिया पर चार लोगों के आने-जाने की छूट रहेगी। साफ-सफाई विशेष ध्यान रखते हुए व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को पूरा करते हुए खुलने के निर्देश दिए है।
एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि शासन द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश का अनुपालन कराया जाएगा। निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।
मथुरा। प्रदेश में अनलॉक होते ही सुप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित मथ्ुारा, गोवर्धन, दाऊजी के प्रमुख मंदिरों के पट खुले। स्थानीय भक्तों के साथ देश के अन्य शहरों से आए श्रद्धालुओं ने भी दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को प्रवेश देने से थर्मल स्कैनिंग की और सेनेटाइज किया। मंदिरों में कोविड के प्रोटॉकॉल का विशेष ख्याल रखा गया।
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर के दर्शन अपने निर्धारित समय पर खुुले। वहीं पुष्टिमार्गीय द्वारकाधीश मंदिर के पट खुले। स्थानीय भक्तों ने अपने चितपरिचित अंदाज में अपने लाड़ले ठाकुर को रिझाने के लिए पदों और भजनों गायन किया और नयनाभिराम दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन ने गेट से लेकर दर्शन करने तक श्रद्धालुओं पर नजर बनाए रखी और कोविड के नियमों का पालन कराया। गेट पर टेंम्प्रेचर मापा गया। सेनेटाइज किया गया। मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भी ध्यान रखा गया। अनलॉक होने के पहले दिन मंदिर में आने वाले लोग सामान्य दिनों से कम देखे गए ।
वृंदावन में बाँकेबिहारी मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित समय पर पौने आठ बजे खोल दिये गए। मन्दिर के द्वार खुलते ही भक्तों के चेहरे पर खुशी छा गयी । भक्त अपने आराध्य के दर्शनों के लिए सुबह से ही लंबी लाइन में लग गए। एक-एक कर श्रद्धालु प्रभु दशर््न के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे थे।
भक्त कोरोना नियमों का पालन कर रहे थे । सभी ने मास्क लगा रखा था तो सोशल डिस्टनसिंग भी बनाये रखी । मन्दिर प्रबंधन ने एक समय मे मन्दिर के अंदर 5 लोगों को ही प्रवेश कराया । मन्दिर के निजी सुरक्षा कर्मी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध हो कर प्रवेश करा रहे थे ,वहीं सभी को सेनेटाइज टनल से निकाला जा रहा था । भक्त कोरोना के डर के बीच भगवान के दर्शन को आतुर नजर आए। लिहाजा उन्होंने सभी नियमों का पालन बखूबी किया।
वहीं गोवर्धन में मंगलवार को गोवर्धन गिरिराज नगरी के धार्मिक स्थल और प्रतिष्ठानों के खुलने से बाजारों में रौनक बढ़ गई। गोवर्धन दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारबिंद मंदिरों के द्वारा आम भक्तों के लिए खोले गए। मंदिरों में पहले स्थानीय लोग अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंचे। इसके साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद सहित अन्य शहरों से भी ठाकुरजी के दर्शन करने आए। मंदिर जय-जयकारों से गुंजायमान हो गए। मंदिर के बाहर भी प्रसादऔर फूल माला और पूजन सामग्री की दुकानों पर भी रौकन लौटी। तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोगो के चेहरे खिल उठे।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी योग्यता उभरकर सबके सामने आएगी। इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। घर तथा व्यवसाय संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आज कड़ी मेहनत व परिश्रम से बेहतर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले किसी जानकार के साथ अच्छी तरह सलाह-मशविरा अवश्य कर लें। नौकरी में तबादला या किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य लाभ होगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आप में हिम्मत और साहस भरपूर रहेगा। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई भी तरीका अपनाकर सफलता हासिल करेंगे। किसी मनोहर जगह जाकर बदलते मौसम और प्रकृति का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा। सेहत बेहतर रहेगी।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) समय तरक्की दायक चल रहा है। लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। मीडिया, कला, ऑनलाइन आदि से संबंधित कार्यों में विशेष सफलता हासिल होगी। आर्थिक मामलों पर गंभीरता से विचार करना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज कुछ अनूठा या नया करने की धुन सवार रहेगी। रूपए-पैसे के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। विशेष तौर पर महिलाओं के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। उन्हें अपनी योग्यता व कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) बॉस व अधिकारियों के साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। धन प्राप्ति के योग प्रबल बने हुए हैं इसलिए अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त रहें। सहकर्मियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी मित्र की सलाह आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) काम में विस्तार की योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। परंतु शेयर, सट्टा जैसे रिस्की काम में निवेश करने से बचें। नौकरी में बॉस या अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी जो कि भविष्य संबंधी कार्यों के लिए फायदेमंद साबित रहेगी। परिवार तथा परिवार जनों की जरूरतों व इच्छाओं को प्राथमिकता देना उनके मन में आपके प्रति सम्मान उत्पन्न करेगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) व्यवसायिक गतिविधियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आप अपनी प्रतिभा के दम पर कार्यस्थल पर एक नई पहचान बनाने में सक्षम रहेंगे। अधिकारी भी आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज कोई आश्चर्यचकित करने वाली घटना घटित हो सकती है। नए-नए संपर्क बनेंगे। घर में कीमती वस्तुओं की शॉपिंग भी होगी। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे आत्मविश्वास से कामयाबी हासिल करेंगे।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) तकनीकी कामों से जुड़े बिजनेस में बेहतरीन सफलता प्राप्त हो सकती हैं। परंतु ध्यान रखें कि कहीं पैसा अटक सकता है इसलिए आज धन संबंधी लेनदेन ना ही करें। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। ओवर टाइम भी करना पड़ सकता है।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां सामने आएंगी, परंतु आप अपनी सकारात्मक सोच द्वारा परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए सक्षम भी रहेंगे। आपके हाथों समाज सेवा संबंधी कोई कार्य भी संपन्न होगा, जिससे आत्मिक खुशी महसूस होगी।
आज मंगलवार को ज्येष्ठ बदी सप्तमी 24:48 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , जून माह प्रारम्भ , द्विपुष्कर योग सूर्योदय से 16:08 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 16:08 तक , विघ्नकारक भद्रा 12:56 तक , पंचक जारी , राजयोग , राहु रोहिणी / केतु ( वक्री ) अनुराधा नक्षत्र में 27:38 पर , श्री नीलम संजीव रेड्डी स्मृति दिवस , अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस , माता-पिता का वैश्विक दिवस , राष्ट्रीय वास्तुकला दिवस (कन्फर्म नहीं ) , विश्व दुग्ध दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- ज्येष्ठ
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- सप्तमी-24:48 तक
पश्चात- अष्टमी
नक्षत्र- धनिष्ठा-16:08 तक
पश्चात- शतभिषा
करण- विष्टि-12:52 तक
पश्चात- बव.
योग- वैधृति-27:00 तक
पश्चात- विश्कुम्भ
सूर्योदय- 05:23
सूर्यास्त- 19:14
चन्द्रोदय- 24:48
चन्द्रराशि- कुम्भ-दिनरात
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- दक्षिणगोल
अभिजित- 11:51 से 12:46
राहुकाल- 15:46 से 17:30
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- उत्तर
कल बुधवार को ज्येष्ठ बदी अष्टमी 25:15 तक पश्चात् नवमी शुरू , श्री कालाष्टमी व्रत , श्री शीतलाष्टमी ( बासी भोजन विहित ) , मंगल कर्क राशि में 06:52 पर , बुध (वक्री ) वृष राशि में 26:35 पर , बुध पश्चिम में 19:23 पर अस्त , पंचक जारी , श्री दादुदयाल पुण्य दिवस , गुरु श्री हरगोविंद सिंह गुरयायी ( प्राचीनमतानुसार ) , आचार्य श्रीराम शर्मा महाप्रयाण दिवस , श्री बाबूलाल गौर जयन्ती , श्री विश्वनाथ दास स्मृति दिवस व वैज्ञानिक श्री प्राण कृष्ण पारिजा (पद्मभूषण सम्मानित) स्मृति दिवस।
मथुरा। जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने सोमवार रात को 10 थानों के थानाध्यक्षो का स्थानांतरण किया है। नौहझील थाना क्षेत्र में लूट जैसी बड़ी घटनाओं को रोकने में नाकाम रहे लोकेश भाटी को एसएसपी ने मथुरा के टॉप थानों में से एक रिफाइनरी थाने का थानाध्यक्ष बना दिया है। उनके स्थान पर स्वाट टीम प्रभारी सदुवन राम गौतम को नौहझील थाना प्रभारी बनाकर भेजा है। जबकि रिफाइनरी थानाध्यक्ष सुरेशचन्द्र को पुलिस लाइन भेज दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले विभिन्न चौकियों में तैनात दरोगाओ को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया था। 25 दरोगाओं के स्थानांतरण किए गए थे।
वृंदावन। वात्सल्य ग्राम के सौ ऑक्सीजन बेड के कोविड केयर सेंटर का विधिवत शुभारम्भ हो गया है। यह देश का पहला कोविड अस्पताल होगा। जहां एलोपैथी व आयुर्वेद सहित कई पैथियों से कोविड मरीजो का उपचार किया जाएगा। सोमवार को अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया।
वात्सल्यग्राम द्वारा कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर इस सौ शैय्या अस्पताल का शुभारंभ किया गया है। जिसमे एलोपैथी के साथ आयुर्वेद, नेचुरल पैथी चिकित्सा पद्वति के अलावा आध्यात्म व योग विधि से मरीज को शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक रूप से सबल बनाया जायेगा। इसके दृष्टिगत कुशल चिकित्सको व प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है।
उद्धघाटन समारोह को जूम एप के माध्यम से सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर ने देश के सामने एक बड़ी चुनौती पैदा की थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार ने सफलता पूर्वक कार्य किया और जल्द ही एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गई।कुछ लोग नकारात्मक माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे है। धर्मजगत के व्यक्ति आगे आये और ऐसे लोगो को सही राह दिखाने का कार्य करे।
उन्होंने कहा कि ट्रेस,टेस्टिंग ट्रीटमेंट फार्मूला कोविड पर जीत पाने में कारगर साबित हुआ है। प्रदेश में अब जहां अस्सी हजार बेड उपलब्ध है। वही 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। श्री योगी ने कहा कि उन्होंने खुद गावं गावं जाकर कोविड के कार्यो की समीक्षा की। करीब 70 हजार निगरानी समितियों के माध्यम से लोगों तक पहुंच बनायी।
उन्होंने कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर लोगो से सतर्कता बरतने की अपील करने के साथ जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह चुनोतियों से भरा समय है। हमे सबको मिलकर निपटना होगा। उन्होंने कहा कि वात्सल्यग्राम के आर्थिक व सामाजिक परिवर्तन का केंद्र नही है। बल्कि संस्कार व संस्कृति का पोषक भी है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को सेवा विस्तार के बाद केंद्र द्वारा दिल्ली बुलाए जाने को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि आज सेवानिवृत्त हुए मुख्य सचिव अगले तीन सालों तक उनके मुख्य सलाहकार बने रहेंगे। इससे पहले बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मुख्य सचिव को वापस बुलाने के केंद्र के आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया था और कहा था कि उनकी सरकार शीर्ष नौकरशाह को “कार्यमुक्त नहीं कर रही” है।
ममता ने बताया कि उनके इस पत्र पर केंद्र का जवाब आया है जिसके मुताबिक बंदोपाध्याय को मंगलवार को “नॉर्थ ब्लॉक” में कार्यभार संभालने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र के पत्र में मुख्य सचिव को वापस बुलाए जाने की वजह का जिक्र नहीं किया गया है। ममता ने यहां कहा कि केंद्र किसी अधिकारी को राज्य सरकार की सहमति के बिना कार्यभार ग्रहण करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी राज्य सरकारों, विपक्षी नेताओं, आईएएस-आईपीएस, गैर सरकारी संगठनों से एक साथ मिलकर संघर्ष करने की अपील करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हिटलर, स्टालिन जैसा निरंकुश व्यवहार कर रहे हैं।
बनर्जी ने प्रधानमंत्री को भेजे पांच पन्नों के पत्र में, मुख्य सचिव को तीन माह का सेवा विस्तार दिए जाने के बाद, उन्हें वापस बुलाने के केंद्र सरकार के फैसले पर पुन:विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह केंद्र के फैसले से स्तब्ध हैं। उन्होंने आदेश को “एकपक्षीय” करार दिया जो राज्य सरकार से “बिना कोई परामर्श किये” जारी किया गया है।
बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, “यह तथाकथित एकपक्षीय आदेश बेवजह और आपकी खुद की स्वीकारोक्ति के उलट तथा राज्य व उसके लोगों के हितों के खिलाफ है। मैं विनम्रतापूर्वक आपसे अनुरोध करती हूं कि व्यापक जनहित में अपने तथाकथित नवीनतम आदेश को वापस लें, पुनर्विचार करें और उसे रद्द करें। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की तरफ से आपसे अंतरात्मा और अच्छी भावना से ऐसा करने की अपील करती हूं।”
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल सरकार संकट के इस समय में मुख्य सचिव को कार्यमुक्त नहीं कर सकती, ना ही उन्हें कार्यमुक्त कर रही है। हमारी समझ के मुताबिक, लागू कानूनों के आधार पर वैध परामर्श के बाद जारी किया गया सेवा-विस्तार का पिछला आदेश लागू व मान्य है।” केंद्र ने एक आकस्मिक फैसले में 28 मई की रात को बंदोपाध्याय की सेवाएं मांगी थीं और शीर्ष नौकरशाह को सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली में कार्यभार संभालने को कहा था।
केन्द्र ने बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने का आदेश चक्रवाती तूफान ‘‘यास’’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक को मुख्यमंत्री द्वारा महज 15 मिनट में निपटाने से उत्पन्न विवाद के कुछ घंटों के बाद दिया। 1987 बैच के, पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी बंदोपाध्याय को साठ साल की उम्र पूरी होने के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त होना था। बहरहाल, उन्हें केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद बंगाल के मुख्य सचिव के तौर पर तीन माह का सेवा विस्तार दिया गया।