Saturday, October 11, 2025
Home Blog Page 704

सबसे बड़े बोर्डिंग स्कूल में मिले 215 बच्चों के शव, 1978 से बंद है स्कूल, मचा हड़कंप

0


कनाडा में एक स्कूल से 215 बच्चों के शव मिले हैं। जिनमें से कुछ की उम्र तो करीब तीन साल होगी। यह कभी कनाडा का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय हुा करता था। ब्रिटिश कोलंबिया के सैलिश भाषा बोलने वाले एक समूह फस्र्ट नेशन की प्रमुख रोसेन कैसमिर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जमीन के नीचे की वस्तुओं क पता लगाने वाले रडर की मदद से गत सप्ताहांत ये शव मिले।


उन्होंने शुक्रवार को बताया कि और शव मिल सकते हैं क्योंकि स्कूल के मैदान पर और इलाकों की तलाशी ली जानी है। उन्होंने कहा कि ये शव ऐसी क्षति है जसकी कल्पना नहीं की जा सकती और कमलूप्स इंडियन रेजीडेशियल स्कूल के दस्तावेजों में कभी इसका जिक्र नहीं किया गया। गौरतलब है कि 19वीं सदी से 1970 के दशक तक फस्र्ट नेशन के 150,000 से अधिक बच्चों को उन्हें कनाडाई समाज में अपनाने के कार्यक्रम के तौर पर सरकार के वित्त पोषण वाले ईसाई स्कूलों में पढ़ना होता था।

उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तन के लिए विवश किया जाता और अपनी मातृभाषा बोलने नहीं दी जाती थी। कई बच्चों को पीटा जाता था। उन्हें अपशब्द कहे जाते और ऐसा बताय जाता है कि उस दौरान 6 हजार बच्चों की मौत हो गई थी। टूथ एण्ड रिकांसिलिएशन कमीशन ने पांच वर्ष पहले संस्थान में बच्चो के साथ हुए दुव्र्यवहार पर विस्तृत रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया गया कि दुव्र्यवहार एवं लापरवाही के कारण कम से कम 3200 बच्चो की मौत हो गई।

इसमें बताया गया है कि कैमलूप्स स्कूल में 1915 से 1963 के बीच कम से कम 51 मौत हुइ थी। कनाडाई सरकार ने 2008 में माफी मांगी थी और स्कूलों में शारीरिक एवं यौन शोषण की बात स्वीकार की थी। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रमुख नेता जॉन जोर्गन ने कहा कि इन शवां के मिलने के बारे में जानकर वह भयभीत है। उनका दिल टूट गया है।

सीएम योगी के आदेश की अनदेखी का रहा स्वास्थ्य विभाग, जनशिकायत भी हवाई साबित

0

मथुरा। लंबे इंतजार के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने मीडियाकर्मियों को पुलिस लाइन चिकित्सालय में कोरोना की वैक्सीन लगाई। लेकिन अधिकांश पत्रकारों के परिजन अभी भी कोरोना वैक्सीन से वंचित है। काबिलेगौर बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ के ओदश की अवहेलना कर रहा है और मीडियाकर्मियों के लिए विशेष कोरोना शिविर नहीं लगा पाया।

पुलिस लाइन चिकित्सालय में मीडियाकर्मियों के कोरोना के टीके लगाए गए। वैक्सीनेशन एसीएमओ राजीव गुप्ता की मोजूदगी में लगाई गई। मथुरा के सहित प्रदेश के कई जिलों में कोरोना महामारी की स्थिति जानने और बेहतर व्यवस्था करने के लिए दौरान सीएम योगी लगातार मीडिया कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर लगाने की बात कर रहे हंै। लेकिन सीएम योगी यह आदेश की स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से अनदेखी कर रहा है।

इस संबंध में जिले के पत्रकारों ने सीएम योगी के जनशिकायत पोर्टल पर शिकायत भी की। लेकिन शिकायत का झूठा निस्तारण करने का प्रयास किया और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर जन शिकायत का कोई सुधारात्मक प्रभाव नही पड़ा। बामुश्किल पत्रकारो ं के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस लाइन स्थित चिकित्सालय में ही मीडिया कर्मियों के वैक्सीनेशन किया। लेकिन लंबे समय के बाद भी मीडियाकर्मियों के परिजन कोरोना वैक्सीन से वंचित है। जबकि मीडियाकर्मी अस्पताल और सभी विभागों के अलाव जगह-जगह खबरों के संकलन को लेकर जाते हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण का खतरा भी सबसे ज्यादा मीडियाकर्मियों को है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है।

पीएम मोदी के 7 साल पूरे होने पर कोसीकलां में आज से 6 दिन लगेंगे वैक्सीनेशन कैम्प

0

कोसीकलां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। इस सप्ताह में छह दिन कोसीकलां में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 45 साल से ऊपर के लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी।


सोमवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष हुकम अग्रवाल द्वारा कोविड-19 को लेकर लाभार्थियों को लिए कोरोना से बचाव के लिए 6 दिवसीय टीकाकरण शिविर की शुरुआत की गई। जिसका उदघाटन वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण सेठ ने किया।

यहां लगाए जाएंगे कोविड वैक्सीनेशन कैम्प-

सोमवार एवं मंगलवार -भरतपुरिया पेच स्थित सरस्वती शिशु मंदिर
बुधवार एवं गुरुवार – रामनगर स्थित काली मंदिर
शुक्रवार एवं शनिवार- लिंक रोड स्थित चंदो ग्रांडर वालों के कार्यालय

  • वैक्सीनेशन का समय प्रात 10 बजे से शाम पांच बजे तक

शहीद कोरोना योद्धाओं को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

0

मथुरा। जिला अस्पताल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कोरोना काल में अपनी सेवा देते हुए शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सतीश गौतम एवं महामंत्री एसपी गौतम ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने में लगे कर्मचारी जो शहीद हो गए। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए हैं। वह सेवाभावी कर्मचारी चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण, स्थानीय निकाय में कार्यरत थे।

वर्तमान में भी इन विभागों के कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर सेवाएं दे रहे हैं और कई हजार कर्मचारी स्वयं संक्रमित होकर अपनी जान भी गवां चुके हैं। कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष से सभी मृतकों को 50 लाख की अनुग्रह धनराशि एवं उनके परिवारी जनों में से एक को नौकरी दी जाए।

भाजपा नेता ने कैबिनेट मंत्री चौ.लक्ष्मी नारायण के आवास पर आत्मदाह की दी चेतावनी, पुलिस मेहकमा में हड़कंप

0

कोसीकलां। सोमवार को वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के आवास के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी। इससे पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता को उनके ही घर पर नजरबंद कर दिया और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोसीकलां क्षेत्र की बाल्मीकि बस्ती बठैन गेट निवासी भाजपा नेता एवं बाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता गिर्राज वाल्मीकि ने सोमवार सुबह केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के आवास पर 11 बजे आत्मदाह करने की चेतावनी दी। इससे पुलिस मेहकमा में एक बार फिर हड़कंप मच गया। थाना कोसीकलां से कई दरोगाओं के साथ पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नेता गिर्राज बाल्मीकि को घर पर पहुंच गए वहीं उन्हें नजर बंद कर लिया। पुलिस ने गिर्राज वाल्मीकि को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस पर भाजपा नेता ने मान गया और आत्मदाह न करने की बात कही।

गिर्राज वाल्मीकि ने बताया कि एक माह पहले कोटवन गांव निवासी बसपा नेता जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह और उसके भाई जबर सिंह के खिलाफ जिला पंचायत चुनावों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थक में प्रचार के दौरान मारपीट एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया था। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

गिर्राज बाल्मीकि ने यह भी बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद नामजद लोगो के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। लेकिन पुलिस से कई बार मामले की शिकायत करने के बाद आजतक कोई कार्यवाही नही हुई हैं। जिससे परेशान होकर आत्मदाह करने का फैसला लिया था।

धूम्रपान करने वालों को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिकः डॉ. मनेश लाहौरी


के.डी. मेडिकल और डेंटल कॉलेज में मनाया तम्बाकू निषेध दिवस

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज तथा के.डी. डेंटल कॉलेज में सोमवार को आनलाइन वेबिनार के माध्यम से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। के.डी. डेंटल कॉलेज में डीन डॉ. मनेश लाहौरी के प्रयासों से 26 से 31 मई तक तम्बाकू जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम हुए। सोमवार को प्रसिद्ध वक्ता डॉ. अरुणा डी.एस. ने डेंटिस्ट्स क्विट टोबैको इंटरवेंशन एण्ड यू टर्न ऑफ निकोटिन एडिक्शन विषय पर स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को बताया कि दुनिया में तम्बाकू ही एकमात्र ऐसा उद्योग है जो अपने ग्राहकों को मारता है।

के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश बत्रा ने कहा कि तम्बाकू न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि इंसान को आर्थिक तंगहाल तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू छोड़ना अब मुश्किल नहीं है, ऐसी बहुत सी दवाएं आ गई हैं जिनसे बीड़ी, सिगरेट और तम्बाकू की लत को आसानी से छोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में तम्बाकू तथा धूम्रपान से परेशान लोगों की जांच और उपचार की सभी सुविधाएं हैं जिसका लोग लाभ उठा सकते हैं।

के.डी. डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. मनेश लाहौरी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि तम्बाकू से सम्बनिधित बीमारियों से हर साल करीब 60 लाख लोगों की मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि आज के परिप्रेक्ष्य में देखें तो धूम्रपान करने वालों को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक हो रहा है। धूम्रपान के समय होठों के साथ उंगलियों का सम्पर्क हाथ से मुंह में वायरस के संचरण को बढ़ाता है। धूम्रपान फेफड़ों के कार्य को भी बाधित करता है। इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का विषय “छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध” है।

विभागाध्यक्ष स्वास्थ्य दंत चिकित्सा डॉ. नवप्रीत कौर के मार्गदर्शन में के.डी. डेंटल कॉलेज के स्नातक तथा स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने सप्ताह भर चली ई-पोस्टर, स्लोगन राइटिंग, इंट्राग्राम रील, वर्चुअल टी शर्ट डिजाइनिंग और इन्फोग्राफिक डिजाइनिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसके अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं तथा एल्सेवियर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भी भाग लिया।

जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने इस वर्ष की थीम के महत्व पर बल देते हुए आम जनता के लिए विभाग प्रमुख डॉ. नवप्रीत कौर के मार्गदर्शन में एक शैक्षिक वृत्तचित्र तैयार किया। कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध वक्ता डॉ. अरुणा डी.एस. द्वारा प्रस्तुत “डेंटिस्ट्स क्विट टोबैको इंटरवेंशन एण्ड यू टर्न ऑफ निकोटिन एडिक्शन” शीर्षक पर आयोजित एक वेबिनार के साथ हुआ। इस वेबिनार को सफल बनाने में संस्थान के प्राध्यापकों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया का विशेष सहयोग रहा।

सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के द्वार आम भक्तों के लिए एक जून से खुलेंगे, दर्शनों के समय में हुआ बदलाव

वृंदावन। सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी का मंदिर आम भक्तों के लिए एक जून से खुलने जा रहा है। मंदिर प्रबंधन ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी नाइट कफ्र्यू को ध्यान में रखते हुए मंदिर के दर्शनों का समय निर्धारित किया है। अन्य शहरों के भक्तों को ऑन लाइन रजिस्टे्रेशन करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा, जबकि स्थानीय भक्त आधार कार्ड दिखाने पर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।


बाँकेबिहारी मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के द्वारा आम भक्तों के लिए एक जून से खुलेंगे। लेकिन दर्शनों के समय में कोरोना कफ्र्यू के चलते निर्धारित किया गया है। मंदिर सुबह 7.45 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को मात्र एक घंटे 5.30 से 6.30 बजे तक आम भक्तों के लिए द्वार खुलेंगे। शाम को निर्धारित समय पर द्वारा बंद हो जाने के बाद भी अन्दर नियम सेवा सुचारु रहेगी।

सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि स्थानीय दर्शनार्थियों को आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। जबकि अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा। फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन करने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

वेबिनार: नकारात्मकता को दूर करें गायत्री मंत्र और योग सेः डा. कामाख्या


मथुरा। संस्कृति विवि के स्कूल आफ मेडिकल एंड अलाइड साइंसेज द्वारा साइको-फिजियोलाजिकल एप्रोच टू योगा एंड स्प्रिचुअलटी विषय पर एक उपयोगी वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता संस्कृत विवि हरिद्वार उत्तराखंड के योग विभागाध्यक्ष डा. कामाख्या कुमार थे। वेबिनार में योग और आध्यात्म के माध्यम से शरीर के नकारत्मक प्रभाव को कम करने के तरीकों पर विस्तार से बताया गया।

वेबिनार के मुख्य वक्ता डा. कामाख्या कुमार ने वेबिनार में उपस्थित लोगों को गायत्री मंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गायत्री मंत्र के पाठ का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि इस मंत्र का हमारे मन-मस्तिष्क पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। इसके नियमित पाठ से हमारा मन प्रसन्न रहता है और हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने जन सामान्य के मस्तिष्क पर और स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर डाला है। लोगों में भय, नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ा है। ऐसे में योग ही एक मात्र कुंजी जिससे आप अपने को सहज और स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।

उन्होंने अष्टांग योग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि योग द्वारा आप स्वस्थ रह सकते हैं। इसके साथ ही आप नकारात्मक परिस्थितियों से जूझने के लिए और समग्र स्वास्थ्य के कल्याण के लिए यह बहुत उपयोगी साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए हमारी मनोदशा बहुत अनुकूल होनी चाहिए, इसमें योग बहुत सहायक हो सकता है। योग के नियमित अभ्यास से हम अपनी जीवन शैली सुधार सकते हैं।

इससे पूर्व संस्कृति मेडिकल एंड अलाइड साइंसेज की डीन डा.पल्लवी श्रीवास्तव ने आगंतुक वक्ता का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया। वेबिनार में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मुख्य वक्ता से योग और मंत्रों के प्रभाव को लेकर अनेक सवाल किये। मुख्य वक्ता डा. कामाख्या कुमार ने सभी सवालों का विस्तार से उत्तर देकर लोगों की जिज्ञासाओं को शांत किया। वेबिनार का समापन संस्कृति स्कूल आफ फिजियोथैरेपी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. कीर्ति मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के द्वार आम भक्तों के लिए एक जून से खुलेंगे, जानिए दर्शन का समय

मथुरा। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे अथक उपायों के क्रम में जारी नवीनतम दिशा निदेशों के अनुपालन में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा द्वारा प्रबंध-समिति के साथ कि गई वर्चुअल चर्चा के उपरांत आम दर्शनार्थियों के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन की सुविधा एक जून से आरंभ करने के निर्देश दिये गये हैं।


नई व्यवस्था के अनुसार एक जून से दर्शनों का समय प्रात: 7 बजे से 12 बजे तक एवं सांय कालीन बेला में अपरान्ह 3.30 बजे से सांय 6.30 बजे तक नियत किया गया है। इस संबंध में प्रबंध-समिति के वरिष्ठ सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजिंग आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं, श्रीचतुर्वेदी ने सभी भक्तजन से मास्क , फेस कवर लगाकर आने व परस्पर शारीरिक दूरी बनाकर दर्शन करने व कोरोना को एकजुट होकर पराजित करने की अपील की है ।


चर्चा में संस्थान के संयुक्त मुख्य अधिशासी राजीव श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह, मंदिर अधिकारी अनुराग पाठक आदि सम्मिलित रहे ।

डीएम ने नई गाइड लाइन जारी की, जानिए क्या रहेंगी पाबंदियां और कहां मिलेगी छूट

0

मथुरा। प्रदेश में अनलॉक के प्रथम चरण की घोषणा के बाद मथुर के डीएम नवनीत सिंह चहल ने मथुरा के कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आदेश जारी किए गए हैं। इसमें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बाजार खोलने के दौरान दुकानदारों और खरीददारो के लिए भी नियम लागू किए हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलीवरी कर सकते हैं। सड़क किनार खुलने वाले ढावे, रेहड़ी खोमचों को खोलने की छूट दी गई है। यह गाइड लाइन तभी तक लागू रहेगी जब तक मथुरा जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से अधिक नहीं होती। जिले में 600 से अधिक कोरोन मरीज हाने की स्थित में कोरोना कफ्र्यू पुन: घोषित किया जा सकता है।

  • जिला अधिकारी द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक एक जून से सप्ताह में पांच दिन कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सुबह प्रात: 7 से शाम 7 बजे तक दुकानें खोली जाएंगी। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा। इसके अलाव शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। दुकानदारों और ग्राहकों को अनिवार्य रुप से फेस मास्क, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर समय- समय करना होगा। यदि जिले में सक्रीय कोरोन केस 600 से अधिक हो जाते हैं तो कोरोना कफ्र्यू में छूट समाप्त हो जाएगी और सभी गतिविधियों पर फिर से रोेक लग जाएगी।
  • कोरोना अभियान से जुड़े फं्रट लाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी। बाकी अन्य सरकारी कार्यालयों 50 प्रतिशत उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। प्रत्येक कार्यालय में कोविड हैल्प डेस्क खोलना होगा।
  • निजी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। प्रत्येक निजी कंपनी को कोविड डेस्क स्थापित करना अनिवार्य है।
  • उद्योग खुले रहेंगे। उद्योग कर्मियों को पहचानपत्र और उद्योग द्वारा जारी प्रमाणपत्र के आधार पर आने जाने की छूट दी जाएगी।
  • सब्जी मंडी खुली रहेंगी। प्रत्येक सब्जी मंडी में कोविड हैल्प डेस्क स्थापित करना होगा।
  • रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और एयरपोर्ट में कोविड के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
  • स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। शिक्षण संस्थानों द्वारा ऑन लाइन क्लास चलाने की छूट शिक्षा अधिकाररियों के निर्देश के अनुसार संभव होगी। शिक्षण संस्थानों के प्रशासिकन कार्यालय खोलने की छूट होगी।
  • बैंक, बीमा कंपनियां और वित्तीय सेवा देने वाली कंपनियां खुली रहेंगी।। इनके अधिकारी एवं कर्मचारियों को आईडी दिखाकर आने-जाने की छूट दी जाएगी।
  • रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकती है। इसके अलावा हाईवे एवं सड़क किनारे ढावे, ठेले, खोमचे वालों को खोलने की छूट होगी।
  • ट्रांसपोर्ट कंपनियां, लॉजिस्टिक कंपनियां के कार्यालय एवं वेयर हाउस को खोले जा सकते हैं।
  • रोडवेज बसों को प्रदेश के अन्दर ही चलाने की अनुमति है। निर्धारित सीटों की क्षमता के आधार ही यात्रियों को बैठाया जा सकता है। खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी है।
  • मंदिर, धर्म स्थलों के अन्दर एक स्थान पर पांच से अधिक श्रद्धालु न हों। मंदिरों में पांच-पांच करके ही प्रवेश संभव है।