Saturday, October 11, 2025
Home Blog Page 706

वृंदावन में पुलिस की नाक के नीचे पड़ौसी राज्यों से लाकर बेची जा रही देशी-विदेशी शराब, जानिए कितने हैं तस्कर, कहां है ठिकाने

0

वृंदावन। मंदिरों की नगरी वृंदावन में कहने को ड्राइ ऐरिया घोषित है। लेकिन यहां मादक पदार्थ की तस्करी का बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है। गलियों और तिराहे-चौराहों पर युवक हाथ में थैले लिए दिख जाएंगे। इसके अलावा चाय के खोखा भी शराब, गांजा, स्मैक की विक्री के केन्द्र बने हुए हैं। पड़ौसी राज्यों से लाकर नगर में खपाई जा रही देशी और अग्रेजी शराब के ये ठिकाने अधिंकाश कोतवाली और पुलिस चौकियों के नजदीक है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा लंबे समय से बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।


अलीगढ में जहां जहरीली शराब से 42 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इसके बावजूद वृंदावन पुलिस नगर में हो रही मादक पदार्थांे की तस्करी की अनदेखी कर रही है। नगर क्षेत्र में भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्यों कि पड़ौसी राज्य हरियाणा, राजस्थान से देशी-विदेशी शराब लाकर तस्करों द्वारा खपाई जा रही है। दिल्ली, नोएडा और आगरा से स्मैक लाकर यहां बेची जा रही है। इसके अलावा त्रिपुरा, नेपाल का गांजा नगर में गली-गली बेचा जा रहा है।

धर्मनगरी में ये हैं मादक पदार्थों के केन्द्र

सूत्रों की मानें तो तस्करी कर लाई जा रही देशी और अंग्रेजी शराब कोतवाली और तीन पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर उल्लू बाग, गौरानगर, रंगजी का नगला, गोविन्ददेव मंदिर के समीप, गौतमपाड़ा, किशोरपुरा, पानीघाट, गोपीनाथ बाजार, गोधुलिपुरम, कैलाश नगर, किशोरपुरा हरिजन बस्ती, बाँकेबिहारी मंदिर के समीप दुसायत क्षेत्र, भट़्टरभवन के निकट चैतन्य विहार रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खोखा मादक पदार्थ की बिक्री केन्द्र बने हुए है।

सूत्रों के मुताबिक तस्करी कर लाई जा रही शराब, गांजा, स्मैक की तस्करी करने वाले नगर में 6-7 लोग हैं। इनके नीचे तीन सौ रुपए रोज पर करीब तीन दर्जन युवक जगह-जगह थैले और चाय के खोखों पर मादक पदार्थ बेचने का कार्य करते हैं। अधिकांश स्थानों पर सुबह और शाम को युवक अधिक सक्रीय रहते है। जबकि नगर में कुछ ठिकाने ऐसे भी है जहां 24 घंटै मादक पदार्थ नशे के शौकीन लोगों की भाषा में कहें तो माल उपलब्ध है। ऐसे स्थानों में प्रेम गली, उल्लू बाग, गौरानगर, पानीघाट चैतन्य विहार पुल के नीचे हैं।

कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा का कहना है कि अलीगढ़ जहरीली शराब कांड को देखते हुए यहां शराब के ठेकों की चैकिंग की जा रही है। नगर में सक्रीय तस्करों की भी जांच पड़ताल और उनके ठिकानों को तस्दीक किया जा रहा है। लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

भारत में दस्तक देने वाला है मॉनसून, जानें कहां-कहां होगी बारिश

0


नई दिल्ली। कुछ ही देर में मॉनसून भारत के दक्षिणी राज्यों से टकराने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 31 मई को मानूसन के केरल पहुंचने की भविष्यवाणी की है। ताजा पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि तटीय केरल में सोमवार से मॉनसून के चलते बारिश शुरू हो सकती है। रिपोट्र्स के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह तक मॉनसून 21 मई को ही पहुंच चुका था। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम ने कहा, “केरल में 31 मई के करीब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। इसके पांच जून तक गोवा पहुंचने की उम्मीद है।”

इस साल कैसा मानूसन रहेगा?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है। जून से लेकर सितंबर तक बारिश के आसार जताए गए हैं। पिछले महीने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने कहा था कि मॉनसून की लंबी अवधि का औसत (एलपीए) 98 प्रतिशत होगा, जो सामान्य श्रेणी में आता है। एलपीए 1961-2010 के बीच मॉनसून में हुई बारिश का औसत है जो कि 88 सेंटीमीटर बैठता है। 98% के पूर्वानुमान का मतलब है कि इस साल मॉनसून सीजन के दौरान करीब 86.2 सेमी बारिश होगी।

मॉनसून आने की क्या हैं शर्तें?

अगर 10 मई के बाद, केरल के 14 मौसम केंद्रों पर लगातार दो दिन 2.5 मिलीमीटर या उससे ज्यादा की बारिश होती है, तो दूसरे दिन मॉनसून के आने की घोषणा कर दी जाती है। पिछले दिनों यह पैमाना पूरा हो चुका है। हालांकि इसके लिए कुछ और मानकों का पूरा होना भी जरूरी है। जिनमें तय कोऑर्डिनेट्स के बीच हवा की न्यूनतम रफ्तार, आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन का स्तर शामिल हैं।

मॉनसून सीजन तब शुरू होता है जब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहली बार केरल के दक्षिणी सिरे से टकराता है। वहां से आमतौर पर जून के पहले हफ्ते में और राजस्थान से सितंबर तक पीछे हट जाता है। इस साल मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना 40 फीसदी है जबकि 21 फीसदी संभावना सामान्य से ऊपर है। यह लगातार तीसरा साल है, जब आईएमडी ने अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है।

10 जून को है सूर्य ग्रहण, इन राशि के जातकों को रहना होगा सावधान

0

वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को होगा। वृष राशि में लगने वाले इस सूर्यग्रहण का प्रभाव मेष से मीन राशि के जातकों पर ज्यादा होगा। ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक सूर्य ग्रहण का प्रभाव राशियों पर अलग-अलग पड़ता है। आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण का राशियों पर कैसा प्रभाव होगा –

सूर्य ग्रहण का रााशियों पर प्रभाव

मेष- इस राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है। बिल्कुल भी क्रोध न करें। धन का गलत प्रयोग हानि पहुंचा सकता है। गलत कदमों से बदनामी का भी खतरा है।

वृष- अपनी ऊर्जा को सही और सकारात्मक दिशा में उपयोग करने का प्रयास करेंगे तो किया गया कार्य भी सफल होगा। राहु वृष राशि में गोचर कर रहा है, इसलि सूर्य ग्रहण के दौरान विशेष सावधान रहने की जरूरत है। सेहत का विशेष ख्याल रखें। 10 जून को सूर्य ग्रहण इस राशि में ही लगने वाला है।

मिथुन- गलत संगति में पड़ने पर हानि उठानी पड़ सकती है। गलत कार्यों से दूरी बनाकर रखें तो फायदे में रहेंगे। अचानक लाभ या हानि की स्थिति निर्मित हो सकती है। धन के व्यय में भी सावधानी बरते। संबंधों को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें।

कर्क- मन को हमेशा शांत रखने की कोशिश करें। मधुर वाणी से ही कई विपत्तियों को दूर किया जा सकता है। विवाद की स्थिति में धैर्य बनाकर रखें। अपने दुश्मनों के प्रति हमेशा सतर्क रहें।

सिंह- गरीबों की मदद करने का प्रयास करें। किसी का भी अहित करने का विचार मुसीबत में डाल सकता है। प्रेम और विनम्रता की स्थिति अचानक भी दिला सकती है। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है।

कन्या- इस राशि के जातकों को अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूर है। कर्ज लेने और देने की स्थिति से परहेज करना चाहिए, इस कारण से विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। परिवार के सदस्यों से संंबंधों को मजबूत और मधुर बनाने का प्रयास करें। पारिवारिक प्रेम से हर दुविधा दूर होगी।

तुला- किसी भी विपत्ति की स्थिति में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। अपने जीवन साथी की भावनाओं का ख्याल रखें। तनाव और कलह की स्थिति दूर रहने करने की कोशिश करें। गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने पर सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभावों को दूर कर सकते हैं।

वृश्चिक- मन में हमेशा सकारात्मक विचार लाए। नकारात्मक विचार नुकसान पहुंचा सकते हैं। किसी का अपमान न करें और वाणी में मधुरता लेकर आएं। अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है, लेकिन इस स्थिति में संयम बरते। अपने परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें। स्वच्छता के नियमों का सख्ती से पालन करें।

धनु- ज्ञान और शिक्षा के अर्जन से शुभ फल पाया जा सकता है। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करना होगा। धन की बचत करें, भविष्य की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निवेश करने का विचार करें। मेहनत का फल अवश्य मिलेगा।

मकर- मकर राशि वालों में शनि ग्रह वक्री होकर गोचर कर रहे हैं, इस कारण से सेहत का विशेष ख्याल रखें। लोगों का सम्मान करें और निर्णय लेने से पहले सभी पहलूओं पर विचार अवश्य करें।

कुंभ- क्रोध और अहंकार पर काबू रखें अन्यथा दुश्मन आपको हानि पहुंचा सकते हैं। अपनी योजनाओं को लेकर सतर्कता बरतें। अपने माता-पिता की ज्यादा से ज्यादा सेवा करें। अपने मन में नकारात्मक विचार न आनें दें, अन्यथा विपत्ति के दौरान कमजोर होंगे।

मीन- आपके साहस में वृद्धि होगी। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले परिवार के बुजुर्गों से परामर्श अवश्य करें। साथ ही विषय विशेषज्ञ की भी सलाह जरूर लें। गलत फैसले भी हो सकते है, इसलिए सावधान रखने प्रयास करें। अपने जीवन साथी की सेहत का ध्यान रखें।

सूर्य ग्रहण 10 जून, गुरुवार को है और इस दिन ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को लग रही है। 10 जून को शनि जयंती भी है। इस सूर्य ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव वृष राशि पर दिखाई देगा क्योंकि सूर्य ग्रहण इस राशि में ही लगने वाला है। पंचांग के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान नक्षत्र मृगशिरा रहेगा, इसलिए ऐसे जातक जिनका जन्म वृष राशि में मृगशिरा नक्षत्र में हुआ है, उन्हें विशेष सावधान रहना होगा।

मथुरा में 25 सब इंस्पेक्टरों तबादला, पुलिस लाइन और थानों से भेजा पुलिस चौकी

0


मथुरा। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने थानों और पुलिस लाइन में तैनात 25 सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया है। स्थानांतरण लिस्ट में ट्रांसफर उन एसआई का हुआ जो या तो लाइन में है या फिर थानों में तैनात हैं। ऐसे एसआई को पुलिस चौकियों का प्रभारी बनाकर बेहतर कार्य करने का मौका दिया गया है। रविवार सुबह एसएसपी कार्यालय से ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है। थानों और पुलिस चौकियों में गस्ती पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हलचल हो गई है।

एंटिगुआ के पीएम बोले- भारत के हवाले कर दिया जाए मेहुल चौकसी, डोमिनिका में तैयार खड़ा है जेट

0


नई दिल्ली। भारत में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत ने डोमिनिका सरकार को साफ शब्दों में कह दिया है कि मेहुल चौकसी भारत का नागरिक है और उसके संगीन अपराध किया है, इसलिए उसे भारत के हवाले किए जाए। इस बीच, एंटिगुआ के प्रधानमंत्री गस्टन ब्राउन ने बताया है कि डोमिनिका में एयरपोर्ट पर भारत का प्राइवेट जेट तैयार खड़ा है। पीएम ब्राउन ने यह भी कहा है कि मैं डोमिनिका सरकार से गुजारिश करता हूं कि मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाए। यदि उसे एंटिगुआ भेजा गया तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले में फरारी काट रहे हीरा करोबारी मेहुल चोकसी की तस्वीरें सामने आई हैं। डोमिनिका के क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट की कस्टडी में भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी की हालत सही नहीं है। मेहुल को चार दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था। उसकी जो ताजा फोटो सामने आई है उसमें मेहुल की आंखें लाल हैं और हाथ में भी मारपीट के निशान दिख रहे हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि उसके हाथ पर चोट है।

मेहुल की ये तस्वीरें एंटीगुआ न्यूज़रूम की तरफ से जारी की गई हैं। मेहुल चोकसी ने डोमिनिका की जेल में अपने साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है। कुछ समय पहले, एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहे मेहुल के लापता होने की खबर भी सामने आई थी। चोकसी को डोमिनिका में ‘‘अवैध रूप से घुसने’’ करने पर हिरासत में ले लिया गया था। चोकसी के वकीलों ने इस मामले में एक याचिक दायर की थी। इसके बाद डोमिनिका की एक अदालत ने उसे अगले आदेश तक कहीं और भेजने पर रोक लगा दी है।

वकील बोले चोकसी की जान को खतरा

चोकसी के वकील वायने मार्श ने डोमिनिका में एक रेडियो शो के दौरान बताया कि काफी प्रयासों के बाद उनकी चोकसी से संक्षिप्त मुलाकात हुई है। उसने बताया कि उसे एंटीगुआ में जॉली बंदरगाह में एक जहाज में ‘‘जबर्दस्ती’’ बैठाया गया और डोमिनिका लाया गया। भारतीय और डोमिनिका के पुलिसकर्मियों की तरह दिखने वाले लोगों ने ऐसा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें चोकसी के शरीर पर कुछ निशान दिखे। उसकी आंखें भी सूजी हुई थी और उसे जान का खतरा महसूस हो रहा था। चोकसी के वकील का कहना है कि वह एंटीगुआ एंड बारबुडा का नागरिक है, भारत का नहीं, इसलिए उसे वापस भेजा जाना चाहिए।

13,500 के घोटाले में मुख्य आरोपी है मेहुल

पंजाब नेशनल बैंक के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी है। मेहुल के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को इन खबरों की ‘‘औपचारिक और अनौपचारिक’’ मंचों के जरिए पुष्टि की थी। इंटरपोल ने भी एजेंसी के अनुरोध पर उसके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया है।

नवीपुर के ग्राम पंचायत सचिव व सफाई कर्मी निलंबित, कार्रवाई से मचा हड़कंप

0

मथुरा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोेरोना महामारी के बीच जिलेभर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी जगह-जगह निरीक्षण कर बेहतर सफाई व्यवस्था पर जोर दे रहे हैं। इस बीच डीपीआरओ ने निरीक्षण के दौरान नवीपुर में सफाई कार्य में लापरवाही देखी गई। इस पर डीपीआरओ ने यहां के ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से ग्राम पंचायतों में हड़कंप मच गया है।


जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) प्रीतम सिंह लगातार ग्राम क्षेत्रों के निरीक्षण कर रहे हैं। वह सफाई व्यवस्था एवं शौचालय का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में विकासखंड बलदेव की ग्राम पंचायत नवीपुर, हबीबपुर, नूरपुर और महावन बांगर के अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया। नवीपुर में सफाई व्यवस्था बदहाल मिलने पर डीपीआरओ नाराज हो गए। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव हर्ष कुमार और सफाई सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया।

जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव हर्ष कुमार द्वारा ग्राम पंचायत नवीपुर में सफाई व्यवस्था में पूरी तरह से ढील बरती गई तथा पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी पूर्ण रूप से नहीं कराया गया। निरीक्षण में सफाइ्र कार्य में लापरवाही बरती गई। इस पर ग्राम पंचयत सचिव और सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई से ग्राम पंचायतों में हड़कंप मच गया। सफाई कर्मचारी और पंचायत पदािधकारी सफाई कार्य को गंभीरता से लेने लगे हैं।

आज का राशिफल: 30 मई 2021, रविवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन मंगलकारी रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। किसी रिश्तेदार से मिला उपहार आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना व योगा आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा उत्पन्न होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज बहुत सोच विचार करके बोलने की जरूरत हैं।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आपकी माता पक्ष से मामा या नाना से भी आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे। आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त होगा । स्वास्थ्य लाभ होगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन तालमेल वाला होगा। आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा कम होगा । बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन समझदारी से सब सही हो जाएगा । व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियों से बचें। त्वचा से जुड़ी समस्यायों पर ध्यान दें।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। समय की महत्ता को समझे जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज धार्मिक व आध्यात्मिक विचार प्रबल रहेंगे । आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। कार्यक्षेत्र आपकी एकाग्रता को भंग न होने दें। ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन मनोनुकूल होगा ।पारिवारिक सहयोग मिलेगा , बड़ों का आशीर्वाद फलित होगा । गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आज धन लाभ होने की संभावना बन रही है । अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना फलिल होगी । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । अपने पैसे को संचय करने के लिए घर के लोगों से सलाह ले सकते है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी।आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा । स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपकी कठिन मेहनत और परिवार का सहयोग मन के अनुकूलता परिणाम देने में सफल रहेंगे। आपको आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए सावधान रहें। सामाजिक दायरा बढने से मन प्रसन्न होगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी। मनोनुकूल वातावरण बनेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मंगलमय रहेगा । धन लाभ होने की संभावना बन रही है । पारिवारिक सहयोग मिलेगा। धार्मिक कार्यों में और अधिक रूचि बढेगी । जीवनसाथी से किया सलाह मश्विरा फलिल होगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा। मानसिक तनाव कम हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सहयोगात्मक रहेगा । परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। चिंतन से राहत मिलेगी । जीवनसाथी की सकारात्मक मानसिकता को समझे व सम्मान दें। आराम के लिए समय निकाले । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

  • पण्डित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 30 मई 2021, रविवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज रविवार को ज्येष्ठ बदी पंचमी 26:14 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 16:42 तक , महापात 24:35 से , गुरु श्री अर्जुनदेव स्मृति दिवस (तारीखानुसार) , श्री वी. नारायणसामी जन्म दिवस , श्री उमाशंकर दीक्षित स्मृति दिवस , श्री वीर बहादुर सिंह स्मृति दिवस , गोवा राज्य का दर्जा दिवस व हिन्दी पत्रकारिता दिवस (हिन्दी के पहले साप्ताहिक ‘उदन्त मार्तण्ड’ के प्रथम प्रकाशन के अवसर पर)।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- पंचमी-26:14 तक
  • पश्चात- षष्ठी
  • नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा-16:41 तक
  • पश्चात- श्रवण
  • करण- कौलव-15:04 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- शुक्ल-08:28 तक
  • पश्चात- ब्रह्म
  • सूर्योदय- 05:24
  • सूर्यास्त- 19:13
  • चन्द्रोदय- 23:26
  • चन्द्रराशि- मकर-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:51 से 12:46
  • राहुकाल- 17:29 से 19:13
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को ज्येष्ठ बदी षष्ठी 25:08 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 16:02 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 16:02 से , विघ्नकारक भद्रा 25:06 से , पंचक 27:59 से , महापात 08:02 तक , कुमारयोग , श्री श्रेयांसनाथ जी गर्भ कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी ) , वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती , श्री द्वारका प्रसाद मिश्र स्मृति दिवस , श्री गुरनाम सिंह स्मृति दिवस , श्री विचित्र नारायण शर्मा स्मृति दिवस व विश्व तम्बाकू निषेध दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

मथुरा जिले में आज 21 कोरोना पॉजिटिव मिले

0

1.    31   male      Rural      CHHAULI     

2.    42   male      Rural      KONKERA   

3.    24   male      Rural      PASOLI

4.    57   female    Rural      AAJNOKH   

5.    24   male      Urban     AAJNOKH  AAJNOKH      

6.    32   male      Rural      AAJNOKH   

7.    48   male      Rural      HARNOL     

8.    28   female    Rural      MATHURA   

9.    21   female    Urban     HN 54 OMKAMESWAR COLONY  MATHURA   

10.  70   male      Rural      MATHURA   

11.  22   male      Urban     00 KMMCH MTR

12.  25   male      Rural      VILLAGE NAGLA ASHA, MATHURA     

13.  28   female    Rural      MATHURA   

14.  25   male      Urban     HOUSE NUMBER 248 BASERA BAIKUNTH VRINDAVAN  

15.  30   female    Urban     KOTBAN KOSIKALAN      

16.  52   female    Urban     GANESHARA STADIUM MATHURA     

17.  26   female    Urban     RADHIKA VIHAR RADHIKA VIHAR

18.  48   female    Rural      DHANGAON

19.  59   male      Rural      DHANGAON

20.  25   male      Rural      Baroth nauhajheel Mathura

21.  35   female    Rural      NJL

कोरोना से माता-पिता खोने वाली बालिकाओं को शादी के लिए सरकार देगी 1 लाख रुपए

0

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिन बालिकाओं ने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोया है एसी बालिकाओं को शादी के लिए एक लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली या व्यवसायिक कोर्स करने वाले बच्चों को जिन्होंने कोरोन के के कारण माता-पिता नहीं रहे उनको लैपटॉप या टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इससे बच्चों को शिक्षा के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।