Friday, October 10, 2025
Home Blog Page 710

Corona संक्रमण से शहीद हुए 168 में से 28 पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिली सरकारी मदद, बाकी की लटकी फाइल

0


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन वॉरियर्स का दर्जा पाए पुलिस विभाग कोरोना संक्रमण से काल के गाल में समाए अपने साथियों को सरकारी अनुग्रह राशि देने में काफी पीछे है। इसको लेकर डीजीपी एचसी अवस्थी ने मार्च 2021 में सभी जिला कप्तानों को पत्र भी लिखा था, लेकिन उसका कोई असर नहीं दिख रहा है। कोरोना से शहीद हुए 168 पुलिसकर्मियों में से अब तक मात्र 28 पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपए की सरकारी अनुग्रह राशि मिल सकी है। बाकी अनुग्रह राशि की ज्यादातर फाइलें पुलिस, डीएम और शासन स्तर पर लटकी हुई हैं।

अनुग्रह राशि की सबसे ज्यादा 76 फाइलें पुलिस विभाग के स्तर पर ही लटकी हुई है। इसके बाद 23 फाइलें जिलाधिकारी और 16 शासन के स्तर पर लटकी हुई हैं। वहीं, 168 में से 12 मामले ऐसे हैं जिन्हें जिलों के डीएम ने अनुग्रह राशि का पात्र न मानते हुए निरस्त कर दिया है, तीन फाइलों पर कार्रवाई अभी चल रही है। मेरठ जोन अनुग्रह राशि देने में सबसे आगे चल रहा है। मार्च 2020 से लेकर अब तक मेरठ जोन में 26 पुलिसकर्मी और अधिकारी शहीद हुए हैं।

इनमें से 12 पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिलवाई जा चुकी है, बाकी 14 मामलों में से 6 पुलिस के स्तर पर, 5 जिलाधिकारी के स्तर पर और तीन मामले शासन में लंबित हैं। गोरखपुर में 11 में से 4 मामलों में अनुग्रह राशि परिवारों को मिल गई हैं। लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में एक भी आश्रित परिवार को अब तक अनुग्रह राशि नहीं मिल पाई है। वहीं, डीजीपी मुख्यालय में दो पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना से हुई है, इनमें से एक को भी अब तक अनुग्रह राशि नहीं मिल पाई है।

आज का राशिफल: 28 मई 2021, शुक्रवार

0
  

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आपको अपने गुस्से पर अवश्य काबू रखना होगा। बात बात पर गुस्सा करना खुद में कमी को दर्शाएगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा । नौकरी के क्षेत्र में बड़े अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बनाएँ । आज जोखिम ना लें। कामकाज के प्रति आप संयम रखें। कार्य अवश्य पूर्ण होंगे। धार्मिक विचारों में वृद्धि होगी । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान व दायरा बढ़ेगा । रिश्तो में मजबूती आएगी। जीवनसाथी के परिश्रम से मन प्रसन्न रहेगा तथा दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा। व्यापार के सिलसिले में आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं। नए-नए लोगों से दोस्ती हो सकती है, जिसका आपको भविष्य में फायदा मिलेगा। आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य बढिया रहेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका समय सुखद रहने वाला है। सामाजिक दायरा और बढेगा। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक मामलों में जोखिम उठाने की कोशिश मत कीजिए। आपकी आमदनी अच्छी रहेगी। घरेलू जरूरतों की पूर्ति हो सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। पति-पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत बनेंगे व एकदूसरे का सहयोग मिलेगा । प्रेम जीवन अच्छा रहने वाला है। प्रिय के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत कर सकते है । स्वास्थ्य सुधार होगा ।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। बच्चों की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। सामाजिक क्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ेगी। कारोबार से जुड़े हुए लोगों को फायदा मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। कठिन विषयों में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। भाई बहनों में विचार साझा करते रहें मनमुटाव न आने दें । आपको अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आप अपने व्यापार में काफी व्यस्त रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग मिलने की उम्मीद है। नौकरी के क्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा। आप अपने सभी कार्य समय पर पूरा करेंगे। बड़े अधिकारी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। जीवन की किन्हीं परेशानियों का समाधान हो सकता है। मानसिक तनाव खत्म होगा। धर्म में रूचि बढेगी । स्वास्थ्य बढिया रहेगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपको सफलता मिलने के प्रबल योग हैं। नौकरी के क्षेत्र में पदोन्नति हासिल होगी। सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। सुख के साधन जुटाने में सफल रहेंगे। दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य बढिया रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका समय उत्तम रहेगा। पारिवारिक रिश्तो में मजबूती आएगी। परिवार के सभी सदस्य आपका पूरा सहयोग करेंगे। किसी खास मित्र या रिश्तेदार से उपहार मिलने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। निजी संबंधों में सुधार आएगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों का समय बहुत ही उत्तम नजर आ रहा है। आप अपने प्रिय से दिल की बात शेयर कर सकते हैं। स्वास्थ्य श्रेष्ठ रहेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखने की आवश्यकता है। आप भावुकता में कोई भी महत्वपूर्ण फैसला मत लीजिए । कुछ लोग आपके अच्छे स्वभाव का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए आपको सतर्क रहना होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विवाह योग्य लोगों को विवाह का रिश्ता मिल सकता है। आप कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें। आध्यात्म में रूचि बढ़ेगी । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप अपनी चतुराई से कामकाज में अच्छी सफलता हासिल करेंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। भाई-बहनों के साथ चल रहे मतभेद खत्म हो सकते हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका आज का दिन मिलाजुला रहेगा । रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। धर्म में आस्था बरकरार रहेगी। आपकी कुछ योजनाएं फलीभूत हो सकती हैं। प्रभावशाली लोगों से जान पहचान होगी। किसी पुरानी बीमारी को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। पैसों को लेनदेन में सावधानी बरतें। उधार न दें तो बेहतर रहेगा। जीवनसाथी व बच्चों को समय अवश्य दें।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका का दिन शुभ रहेगा। कारोबार से जुड़े हुए लोगों को भारी धन लाभ मिलने की उम्मीद है। अगर आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह पैसा वापस मिल सकता है। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। व्यापार में किए गए प्रयास से सफलता हासिल होगी। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने में आपकी भूमिका रहने वाली है। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। सामाजिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे। घरेलू सुख-साधन बढ़ेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। किसी काम को पूरा करने के लिए आपको अधिक भागदौड़ और मेहनत करनी पड़ सकती है। आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। विद्यार्थियों का समय सामान्य रहने वाला है। आपको पढ़ाई पर ध्यान लगाने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

  • पण्डित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 28 मई 2021, शुक्रवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज शुक्रवार को ज्येष्ठ बदी द्वितीया 09:38 तक पश्चात् तृतीया शुरु , अग्नि नक्षत्र समाप्त , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:02 तक , विघ्नकारक भद्रा 20:04 से , राजयोग 20:02 से सूर्योदय तक , शुक्र मिथुन राशि में 23:59 पर , वीणा दान , देवर्षि नारद जयन्ती ( ज्येष्ठ कृष्ण प्रथमा पचांगभेद से द्वितीया को भी ) , श्री वीरसावरकर जयन्ती , श्री विजय सिंह पथिक स्मृति दिवस , विश्व भूख दिवस , अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वितीया-09:38 तक
  • पश्चात्- तृतीया
  • नक्षत्र- मूल-20:02 तक
  • पश्चात्- पूर्वाषाढ़ा
  • करण- गर-09:38 तक
  • पश्चात्- वणिज
  • योग- साध्य-14:56 तक
  • पश्चात्- शुभ
  • सूर्योदय- 05:24
  • सूर्यास्त- 19:12
  • चन्द्रोदय- 21:33
  • चन्द्रराशि- धनु-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:45
  • राहुकाल- 10:34 से 12:18
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल शनिवार को ज्येष्ठ बदी तृतीया 06:35 तक पश्चात् चतुर्थी 28:05 तक , चतुर्थी तिथि का क्षय , एकदन्त संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , बुध वक्री 28:03 पर , विघ्नकारक भद्रा 06:34 तक , चौ. चरणसिंह पुण्य दिवस , श्री लोकराम नयनराम शर्मा स्मृति दिवस , श्री पृथ्वीराज कपूर स्मृति दिवस , अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस , अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

मथुरा में आज 16 कोरोना पॉजिटिव मिले

0

1.    50   female    Rural      RADOI  

2.    44   female    Rural      NAGLA ANGAR OLE FARAH  

3.    67   male      Rural      MALIKPUR  

4.    40   female    Rural      SARASWAT PADA AFARAH   

5.    37   female    Urban     A-41 SHIV BALA STATE GOVERDHAN ROAD MATHURA   MATHURA      

6.    26   male      Rural      MATHURA   

7.    32   female    Urban     B 30 MOTI KUNJ EXT MTR    

8.    72   male      Rural      SANTOSH PURA

9.    45   female    Urban     64 SHRI RAM DHAM COLONY AURUNGABAD KHADAR

10.  40   female    Urban     BHAGWANTI VIHAR COLONY HIGHWAY MATHURA   

11.  48   male      Urban     00 VRINDAVAN MTR

12.  24   male      Urban     00 NAGLA RAM NAIYAR KUNEZORI MTR      

13.  27   male      Urban     565 B, SHRI NAGAR COLONY, MATHURA

14.  70   male      Urban     OMEX CITY VND

15.  51   male      Urban     HULWANA HULWANA     

16.  40   female    Rural      INAYATGARH    

तूफान ‘यास’ का असर UP में भी, लखनऊ समेत 27 जिलों में अलर्ट जारी

0

लखनऊ। बंगाल की खाड़ी में सक्रीय हुए चक्रवाती तूफान यास उत्तरप्रदेश में भी तबाही मचा सकता है। इस साइक्लोन के कारण प्रदेश के 27 जिलों में 28 मई तक भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन को इस संबंध में अडवाइजरी जारी करते हुए सरकार ने अलर्ट रहने एवं जरूरी इंतजामात करने को कहा है।

इन जिलों में तेज बारिश के साथ चल सकती है तेज हवाएं

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में चमक गरज के साथ बारिश हो सकती है। लखनऊ शहर में गुरुवार से मौसम बदल सकता है। लखनऊ के अलावा प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, आंबेडकरनगर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महाराजगंज और जौनपुर जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मॉनसून के लिए बन सकती है अनुकूल परीस्थिति

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने यास चक्रवात का प्रभाव प्रदेश में भी दिखाई पड़ेगा। इससे बारिश और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि इससे मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन सकती हैं।

‘यास’ की तैयारियों की शाह ने की समीक्षा

केन्द्र सरकार लगातार यास को लेकर गंभीर है। एक के बाद एक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। शाह ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल से भी बातचीत की। भारत के तटीय हिस्से में यास के कारण ज्यादा बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए राहत टीमों को ऐसे राज्यों में भेजा जा रहा है।

यूपी में मंंत्रिमंडल के फेरबदल की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम, मथुरा में भी हो सकता है बदलाव

0

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पिछले कई दिनों से भोपाल में थीं। वह कई कार्यक्रमों को रद कर गुरुवार सुबह ही लखनऊ लौटी हैं। सीएम योगी भी बस्ती और सिद्धार्थनगर का दौरा कर लखनऊ पहुंचते ही मुलाकात करने पहुंचे हैं। अचानक तय हुई यह मुलाकात को बेहद अहम मानी जा रही है। मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है कि सीएम योगी यूपी में कोरोना के हालात और अपने दौरों की रिपोर्ट देंगे।

शाम सात बजे सीएम योगी का काफिला राजभवन पहुंचा। राज्यपाल को सीएम योगी ने मिलते ही विष्णु के अवतार पर आधारित एक पुस्तक भेंट की। इस मुलाकात के बाद पिछले कई दिनों से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्व आईएएस और एमएलसी एके शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी की जा सकती है।

सूत्रों की मानें एमएलसी एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को लेकर भी कई कयास लग रहे हैं। पहले भाई की गरीब कोटे में नियुक्ति और उसके बाद जमीन खरीदने को लेकर वह सुर्खियों में हैं। ऐसे में जीरो टालरेंस को पूरा करने के लिए उनकी भी मंत्रिमंडल से छुट्टी होने की चर्चा हो रही है।

मथुरा के दो मंत्रियों में भी हो सकता है फेरबदल

मथुरा में योगी सरकार के दो मंत्री हैं। अटकल लगाई जा रही है कि इन मंत्रियों को लेकर भी फेरबदल हो सकता है। इससे पहले योगी सरकार के मंत्री मंडल में हुए फेरबदल में जिले के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के मंत्रालयों में फेरबदल किया गया था।

चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनाव को नजदीक आते देख फिर से चुनाव मैदान में उतारने वाले विधायकों को ही इस मंत्रीमंडल में होने वाले फेरबदल में स्थान देने जा रही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ में चर्चा यह भी है कि जो विधायक अभी तक मंत्रीपद पर आसीन नहंीं हुए उन्हें संतुष्ट करने के लिए भी मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है।

तीन मंत्रियों के पद मौत के कारण खाली

योगी सरकार में तीन मंत्रियों के पद खाली हैं। पहले होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया था। उसके बाद कैबिनेट मंत्री और कानपुर के घाटमपुर से विधायक कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले मंत्री विजय कश्यप की भी कोरोना से जान चली गई थी।

UP Corona Update : 24 घंटों में 3278 नए केस मिले, 188 की मौत

0


लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी जारी है। गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 3278 नए कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। इससे पहले बुधवार को 3371 संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही 6995 लोग स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या भी 58270 रह गई है। अगर 30 अप्रैल के पीक से तुलना करें तो यह 81.26 प्रतिशत कम है। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 188 लोगों की मौत हो गई है।

बीडीसी चाची को लेकर भाजपा नेता राजेश चौधरी के घर हुआ हंगामा, पुलिस भी हुई चक्करघिन्नी

मथुरा। ग्राम पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी को लेकर सरगर्मियांं तेज हो गईं हैं। ब्लॉक प्रमुख के दावेदार एक भाजपा नेता धनबल, बाहुबल से बीडीसी सदस्यों को अपने समर्थन में लेने के प्रयास में लगे हैं। गुरुवार को मथुरा में ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब एक महिला बीडीसी सदस्य को भाजपा नेता के घर से लेने आया। जब भाजपा नेता ने उसे अपनी चाची से नहीं मिलने दिया तो भतीजे ने हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत करने का प्रयास किया गया।


ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी को लेकर मथुरा के भाजपा नेता राजेश चौधरी बीडीसी सदस्यों से संपर्क साधने में लगे हैं। वह बीडीसी सदस्यों के घर जाकर उनके परिजनों को मोटी रकम की पेशकश कर रहे हैं। बल्कि समर्थन में वोट देने का मोटी रकम पर सौंदा भी कर रहे हैं। राजेश चौधरी ने नौहझील क्षेत्र की एक बीडीसी सदस्य को अपने समर्थन में वोट देने के लिए घर ही ले आए। कई दिनों तक बीडीसी सदस्य भाजपा नेता के घर पर रही। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बीडीसी सदस्य का भतीजा अपनी चाची को लेने के लिए नेता के घर पहुुंचा। नेता के परिजनों ने भजीते को चाची से नहीं मिलने दिया। इस पर भाजपा के घर के बाहर भतीजे ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस को सूचित कर दिया। भाजपा नेता के घर पर चले कई घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने बामुश्किल मामला शांत किया।

इस दौरान भाजपा नेता राजेश चौधरी के घर की एक महिला ने बताया कि युवक की चाची को उसके घर से लाए उसके चाचा से बात करके घर लाए थे। क्यों कि इसकी चाची बीडीसी हैं, उनको तो हम घर लाएंगे ही।

वहीं भतीजे राजेश का कहना है कि भाजपा नेता कई पहले घर से उसकी चाची को ले आए हैं। आज बाबा की अचानक तबियत खराब हो गइै। लेकिन वह चाची से मिलने भी नहीं दे रहे हैं। भाजपा नेता राजेश चौधरी ब्लॉक प्रमुख के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इसलिए हमारी बीडीसी जीत चुकी चाची को ले आए हैं। पहले भी वह चाची से मिलने आया लेकिन तब भी नहीं मिलने दिया। आज सीओ साहब को फोन कर दिया। जिससे आज पुलिस यहां आई है।

गेम चेंजर और परिवर्तनकारी है नई राष्ट्रीय शिक्षा नीतिः डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे

0


जी.एल. बजाज मथुरा में हुई ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल संगोष्ठी


मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में हुए बदलाओं तथा इनके सफल कार्यान्वयन पर ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में 16 देशों के 1768 प्रतिभागियों ने सहभागिता की तथा सात देशों के जाने-माने वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में एआईसीटीई के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे, आर.के. एज्यूकेशन हब के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, प्रो. नीता अवस्थी, प्रो. एस. मोहनराज, डॉ. मार्गारीटा, निदेशक, आईसीओ, फिलीपींस, प्रो. (डा.) अमी उपाध्याय, कुलपति, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय, गुजरात तथा प्रो. डीएस चौहान, अध्यक्ष, भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।


एआईसीटीई के अध्यक्ष और संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे ने प्रतिनिधियों को कोरोना महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करने की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने ऑनलाइन शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया के नए रास्ते खोले हैं, इससे पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि शैक्षिक गतिविधियां इस तरह भी संचालित की जा सकती हैं। डॉ. सहस्रबुद्धे ने एनईपी-2020 को गेम चेंजर और परिवर्तनकारी निरूपित किया। उनका जोर तीन भाषा के फार्मूले- कौशल प्रदान करने, छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करने, बहु-विषयक दृष्टिकोण, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, नवाचार और अनुसंधान पर था। उन्होंने कहा कि भारत में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देने की जरूरत है।

संगोष्ठी में आर.के. एज्यूकेशन हब के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने प्रौद्योगिकी के अनुरूप शिक्षा प्रणाली पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा-नीति का दर्शन भारतीय लोकाचार में निहित एक ऐसी शिक्षा प्रणाली का विकास करना है जोकि इंडिया को भारत में बदलने की शक्ति बन सके। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा को डिग्री से कहीं ज्यादा व्यावसायिक कौशल से जोड़ने की जरूरत है। यह तभी सम्भव है जब शिक्षण संस्थाओं को ढेर सारे प्रायोगिक, ई-लर्निंग और आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस जैसी तकनीकों से लैश किया जाए।

प्रो. नीता अवस्थी, निदेशक, जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा तथा प्रो. एस. मोहनराज द्वारा संगोष्ठी की रिपोर्ट को पढ़ा गया। इन लोगों ने नई शिक्षा नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। सम्मानित अतिथि डॉ. मार्गारीटा, निदेशक, आईसीओ, फिलीपींस ने भारत की नई शिक्षा नीति की प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि उनका देश इसे जरूर लागू करेगा। अध्यक्षीय भाषण में प्रो. (डा.) अमी उपाध्याय, कुलपति, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय, गुजरात ने इस नीति के सकारात्मक पहलुओं को सूचीबद्ध किया।

प्रो. डीएस चौहान, अध्यक्ष, भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए जी.एल. बजाज संस्थान की प्रशंसा करते हुए नई शिक्षा नीति को बिना किसी समस्या के लागू करने के विभिन्न तरीके सुझाए। दो दिवसीय संगोष्ठी के संयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. श्रवण कुमार रहे।

PM केयर फंड से आए वेंटीलेटर आखिर कहां गए और कितने आए ? नहीं जानता स्वास्थ्य विभाग

0


मथुरा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पहले पीएम केयर फंड से शासन ने भेजे वेंटीलेटरों को लेकर हंगामा बरपा है। जनप्रतिधियों की बैठक में खुलासा हुआ कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वेंटीलेटरों को निजी अस्पताल को दे दिया। जबकि सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर की कमी खलती रही। वेंटीलेटर मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी यह तय नहीं कर पा रहे है कि आखिर पीएम केयर फंड से कितने वेंटीलेटर आए और कहां गए? इस मामले को लेकर लोग स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशाना लगा रहे हैं।


नियो न्यूज ने जब इस मामले में पड़ताल की तो कई और चौकाने वाली बात सामने आई हैं। कोेरोना काल में दवाइयों की किटों के वितरण और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार करने वाले जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी लहर आने से पहले शासन से भेजे गए वेंटीलेटर के मथुरा में आने की भनक तक नहीं लगी। दह माह से अधिक समय के बाद जन प्रतिनिधियों के पूछने के बाद वेंटीलेटर का खुलासा हो सका। सीएमओ ने पीएम केयर फंड से आए वेंटीलेटरों को निजी अस्पतालों को दे दिया जबकि सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजो को कमी खलती रही।

काबिलेगौर बात यह है शासन द्वारा भेजे गए वेंटीलेटरों का सीएमओ कार्यालय के स्टॉक रुम में रिर्कार्ड नही है। यही कारण है कि स्वास्थ्य अधिकारी अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर कितने वेंटीलेटर शासन द्वारा मथुरा को दिए और वेंटीलेटर कहां गए। इस बात का जवाब स्वास्थ्य विभाग के पास भी नहीं है।

आखिर वेंटीलेटर कहां गए ?

एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता का कहना है कि दो वेंटीलेटर जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए भेज गए थे। वहीं जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसके जैन का कहना है कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक भी वेंटीलेटर नहीं भेजा गया। यदि वेंटीलेटर भ्ोजे गए होते तो उनके साथ फिजीशियन और एनेस्थिसिया की भी आवश्यकता होती। जो कि अस्पताल में लंबे समय से नहीं है। इसी प्रकार लाखों की कीमत के केन्द्र सरकार द्वार आए वेंटीलेटर कहां गए इसका जवाब स्वास्थ्य अधिकारियों के पास भी नहंी है।

पीएम केयर फंड से 22 वेंटीलेटर आए!

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक पीएम केयर फंड से 22 वेंटीलेटर आए थे। वह जिला अस्पताल से ही निजी अस्पतालों को बांट दिए गए। इनमें 13 वेंटीलेटर केडी मेडिकल कॉलेज, दो-दो वेंटीलेटर केएम मेडिकल कॉलेज, स्वर्ण जयंती अस्पताल, वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, अग्रवाल लाइफ लाइन और जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजे गए।

निजी अस्पतालों को लोन पर दिए थे वेंटीलेटर: एसीएमओ

एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले मथुरा को वेंटीलेटर मिले थे। लेकिन कितने मिले यह स्पष्ट नहीं है। उनमें से 13 वेंटीलेटर केडी मेडिकल कॉलेज को और 2 केएम मेडिकल कॉलेज को दिए गए थे। यह प्राइवेट हॉस्पीटलों को यह वेंटीलेटर लोन पर स्वास्थ्य प्रमुख अमित मोहन प्रसाद के कहने के निर्देश पर दिए गए थे। बाकी वेंटलेटर की जानकारी अभी नहीं है। इनमें से 13 वेंटीलेटर केडी मेडिकल कॉलेज द्वारा बीते कल यानि 26 मई को लौटा दिए हैं। एसीएमओ को कहना है कि जब शासन ने कोरोना महामारी के लिए इन्हें अधिग्रहण कर लिया और रेमडिसिविर इजेक्शन और दवाएं दी गई तो वेंटीलेटर भी दे दिए गए।