Sunday, October 12, 2025
Home Blog Page 724

यूपी सरकार ने सभी बोर्डोंं के स्कूलों की फीस बढोतरी पर लगाई रोक


नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच यूपी सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए फीस बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है। यह जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने दी है।

दिनेश शर्मा ने कहा कि कोविड के चलते कई परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं। स्कूल्स बंद हैं लेकिन बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने ऐसा फैसला किया है जिससे आम जनता पर अतिरिक्त भार न पड़े साथ ही स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को नियमित वेतन देना सुनिश्चित किया जा सके।

कोविड से हुई मौतों पर राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी: सीएम योगी

0

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि कोविड संक्रमण के कारण ड्यूटी के दौरान जिन राज्य कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को सहानुभूति के साथ सहयोग किया जाएगा। उन्होंने मृतकाश्रित को नौकरी और मुआवजा दिया जाए। इस सबंध में मुख्य सचिव द्वारा तत्काल आदेश जारी किए जाएं।

सीएम योगी ने अफसरों को आदेश दिए हैं कि अनुग्रह राशि, मृतक आश्रित की नियुक्ति सहित अन्य प्रक्रियाएं तत्काल पूरी की जाएं। इससे जुड़ी कोई भी फाइल लंबित न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य सचिव द्वारा इस सम्बंध में तत्काल आदेश जारी किए जाएं।

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंचायत चुनाव में लगाए गए राज्य कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके आंकड़ों पर घमासान छिड़ा हुआ है। बता दें कि राज्य के शिक्षक व कर्मचारी संघों ने अफसरों पर मृत हुए शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

19 दिन बाद आज से खुलेगा विश्वविद्यालय, रोजाना 50 फीसदी स्टाफ पहुंचेगा, ऑनलाइन कक्षाएं भी लगेंगी


आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय 20 मई को 19 दिन बाद खुलेगा। सभी विभागों के कार्यालयों में काम होंगे। लंबित प्रकरणों को निस्तारित किया जाएगा। वहीं, हेल्प डेस्क भी खोली जाएगी। जो छात्र-छात्राएं या उनके अभिभावक प्रार्थनापत्र देंगे, उनका निस्तारण कराया जाएगा।

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रो. पीके सिंह ने बताया कि परिसर में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्र हित में हेल्प डेस्क से छात्र-छात्राओं के समस्याओं के निस्तारण का निर्णय कुलपति प्रो. अशोक मित्तल के आदेश पर लिया गया है। हेल्प डेस्क के काउंटरों पर पहुंचकर छात्र-छात्राएं प्रार्थनापत्र दे सकेंगे। उनका निस्तारण किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को ध्यान रखना होगा कि वह मास्क लगाकर ही हेल्प डेस्क पर पहुंचे। काउंटर के सामने सामाजिक दूरी बनाकर ही अपना काम कराएं।

हेल्प डेस्क पर भी विद्यार्थियों की समस्याओं का होगा समाधान

प्रभारी कुलसचिव की ओर से बुधवार को भी कार्यालय आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिसर के संस्थानों में पंजीकृत दूसरे, चौथे, छठवें और आठवें सेमेस्टर पाठ्यक्रम से संबंधित शिक्षण कार्य संस्थानों में न होकर 20 मई से ऑनलाइन संचालित होंगे। परिसर में छात्र-छात्राओं को उपस्थित नहीं होना है। वहीं, विभागों में कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति रहेगी, बाकी 50 फीसदी घर से काम करेंगे।

एक मई से बंद है विश्वविद्यालय

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एक मई से बंद है। पहले 15 मई तक तारीख निर्धारित थी और बाद में बढ़ाकर 20 मई कर दी गई।

कोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्सीनेशन जरुरी, मथुरा में इन स्थानों पर लग रहे टीके

0


मथुरा। कोेरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही जरुरी है। ऐसा देखा गया है कि जिन व्यक्तियों का दो डोज का टीकाकरण कर दिया गया है, उनमें इस बीमारी की आशंका या इससे ग्रस्त होने पर बीमारी की अवधि बहुत ही कम है। इसलिए शहरी क्षेत्र की सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों से अपील की जाती है के अपने निकटतम कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर वैक्सीनेशन करायें।

यह अपील कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डा. भूदेव सिंह ने की है। उन्होंने नियो न्यूज को बताया कि जिन व्यक्तियों के कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लगे 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं और जिन्हें कोवैक्सीन की पहली खुराक लगे 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं वे सभी अस्पताल जाकर दूसरी खुराक लगवाए व औरों को लगवाने को कहें।

20 व 21 मई को 45 साल से ऊपर के लोगों को यहां लगेगी वैक्सीन

1-जिला अस्पताल मथुरा
2-पुलिस लाईन अस्पताल सिविल लाइंस
3-यूपीएचसी लक्ष्मीनगरू
4-यूपीएचसी महेंद्र नगर
5-यूपीएचसी राधेश्याम कालौनी
6-पी पी सी कृष्णा नगर, निकट जैन चोरसिया इन्टर कालेज

  • 45 वर्ष से अधिक व्यक्ति पहली खुराक लगवाने के लिए कोविशील्ड के सेंटर्स पर ही पहुंचे

महामारी से बचने के लिए इन बातोंं का रखें ख्याल

  • कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए कोविड-19 का टीका लगवाना, घर से निकलते समय मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही एकमात्र उपाय है।

अलर्ट: मौसम विभाग की यूपी के 27 जिलों को तूफान की चेतावनी

0

लखनऊ। ताउते तूफान का असर फिलहाल कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विभाग ने मुरादाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 27 जिलों को अलर्ट भेजा है। बीते दो दिन से कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है। जिससे बिजली-पानी व्यवस्था सब चौपट हो गई है। बिजली न आने से पेयजल संकट गहरा गया है। अब मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है। जिसमें तेज बारिश, गरज-चमक के साथ बौछार और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

विभाग की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। वहीं इन जनपदों के बाशिंदों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।इन जनपदों को किया अलर्ट मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।

खुलासा: 20 हजार रुपए महीनादारी देकर चित्रकूट की जेल में घूमते थे कुख्यात बदमाश

0

चित्रकूट। जेल में गैंगवार और पुलिस मुठभेड़ को लेकर यहां से लखनऊ तक की कई जांच एजेंसियां जांच-पड़ताल कर रही हैं। वारदात के छह दिन बाद भी जांच से जुड़ा कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहा है। इसी बीच जेल के अंदर दवा, किराने का सामान, कैंटीन संचालन के लिए जेल प्रशासन और बंदी रक्षकों पर मोटे कमीशन के आरोप लगे हैं। इसकी शिकायतें भी सीएम से लेकर एडीजी तक पहुंच चुकी हैं।


आरोप है कि जेल अधीक्षक और जेलर पर 20 हजार रुपये महीना लेकर कुख्यात बंदियों को बैरक की जगह जेल अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है। आरोप हैं कि जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार मेराजुददीन उर्फ मेराज अली और अंशू दीक्षित उर्फ सुमित को भी यह सुविधा मिली थी। कहने को दोनों को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था, लेकिन जब इनकी मर्जी होती थी बैरक से निकलकर अस्पताल परिसर में रहते थे।
कुख्यात बदमाश अंशू दीक्षित और मेराज अली से हर माह मोटी रकम लेकर बैरक की जगह अस्पताल में रखा जाता था।

चित्रकूट जिला जेल सन 2018 से विधिवत संचालित हुई थी। साल भार बाद से ही 2019 से जेल परिसर के सिस्टम को लेकर अधिकारियों और बंदीरक्षकों पर गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए थे। कई लोगों ने मुख्यमंत्री, कारागार मंत्री, एडीजी जेल और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर जेल के अंदर हो रही अनियमितता की मार्च 2021 तक छह बार शिकायत की है।

जेल परिसर में अवैध रूप से कैंटीन संचालित कर मनमाने रेट पर सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। दवा के अलावा भोजन सामग्री खरीद में भी मोटा कमीशन अधिकारियों का होता है। लगातार शिकायतों के बाद भी किसी स्तर से स्थलीय जांच नहीं कराई गई।सुबह बंदियों को मुर्गा बनाकर दी थी गाली

जेल परिसर में 14 मई को गैंगवार के पूर्व सुबह जब बंदी नित्य क्रिया और नाश्ते के लिए बाहर आए तो शार्प शूटर अंशू दीक्षित का नंगा नाच शुरू हो गया था, वहां मौजूद बंदीरक्षकों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। न ही किसी अधिकारी को इसकी जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार अंशू ने दस बंदियों को पिस्टल लहराते हुए अपने बैरक के पास रोका था और सभी को मुर्गा बनाकर गाली देते हुए पैर से मारा भी था। इसके बाद वह जब बैरक में गया तो बंदी जल्दी से नाश्ता लेकर अपनी-अपनी बैरक की ओर जाने लगे थे।

तीन नए बंदीरक्षक नियुक्त

जेल में खूनी खेल के दौरान जेल के अधिकारियों के साथ ही बंदीरक्षकों की मुख्य भूमिका सामने आई है। एक कोरोना पॉजिटिव बंदीरक्षक की बिना ड्यूटी मौजूदगी कई सवाल उठा रही है। प्रथम दृष्टया दो बंदीरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को जिला जेल में तीन नए बंदीरक्षकों की तैनाती कर दी गई है। जेल परिसर के सीसीटीवी कैमरों के खराब होने की जांच पूरी कर टीम लखनऊ लौट गई है। इसकी शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। 14 मई को दो बदमाश मेराज और मुकीम को मारने के बाद अपराधी अंशू को पुलिस टीम के मार गिराने की घटना में शासन ने जेल अधीक्षक, जेलर, दो बंदीरक्षक और एक पीएसी जवान को निलंबित कर दिया है।

दो अन्य बंदीरक्षक पीडी पाल और जगमोहन की भूमिका की जांच जारी है। बंदियों के कारखास का भी इसमें महत्वपूर्ण रोल होने पर जांच टीम के सामने दो बार पेश किया जा चुका है। जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर ने बताया कि झांसी से दो व खीरी से एक बंदीरक्षक स्थानांतरित होकर चित्रकूट आए हैं। तीनों ने कार्यभार ग्रहण कर ड्यूटी शुरू कर दी है। बताया कि सीसीटीवी कैमरे की वर्तमान हालत की जांच करने आई लखनऊ की टीम जांच पूरी कर लौट गई है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

टेस्टिंग किट से घर पर ऐसे खुद कर सकेंगे कोरोना की जांच, कोविसेल्फ को मिली मंजूरी

0

नई दिल्ली। इंडियन का काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए कोविसेल्फ नामक किट को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद अब लोग महज 250 रुपये खर्च कर घर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किट लाकर कोविड टेस्ट कर सकते हैं। खास बात है कि इससे महज 15 मिनटों में जांच के नतीजे सामने आ जाएंगे। हालांकि, आईसीएमआर ने जांच के लिए भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फिजूल जांच नहीं करने की सलाह दी गई है।

आइसीएमआर ने कहा है कि पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशन लिमिटेड की तरफ से रैपिड एंटीजन टेस्ट किट तैयार की गई है। संस्था ने कहा है कि इसका इस्तेमाल वे ही लोग करें, जिन्हें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे हैं या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। आईसीएमआर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘इसमें अंधाधुंध टेस्टिंग की सलाह नहीं दी जाती है। सभी लोग जिनकी जांच पॉजिटिव आई है, उन्हें वास्तविक पॉजिटिव माना जा सकता है और बार-बार टेस्टिंग की कोई जरूरत नहीं है।

कैसे करना है इस्तेमाल

यूजर मैनुअल के अनुसार- नेजल स्वाब को दोनों नॉस्ट्रिल्स में 2 से 4 सेमी तक डालें। इसके बाद स्वाब को दोनों नॉस्ट्रिल्स में 5 बार तक घुमाएं। स्वाब को पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें और बचे हुए स्वाब को तोड़ दें। ट्यूब का ढक्कन बंद करें। बाद में टेस्ट कार्ड पर ट्यूब दबाक एक के बाद एक दो बूंदें डालें और नतीजों के लिए 15 मिनट का इंतजार करें। कोई भी नतीजा जो 20 मिनट के बाद आए, उसे अवैध समझा जाए।

टेस्ट कार्ड पर दो सेक्शन होंगे। जिनमें से एक कंट्रोल सेक्शन और एक टेस्ट सेक्शन होगा। अगर बार केवल कंट्रोल सेक्शन ‘उ’ पर नजर आए, तो नतीजा नेगेटिव है। अगर बार कंट्रोल सेक्शन और टेस्ट सेक्शन (ळ) दोनों पर आए, तो इसका मतलब है कि एंटीजन का पता चल गया है और टेस्ट पॉजिटिव है।

मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशन के एमडी हसमुख रवाल ने कहा- टेस्ट किट बाजार में एक हफ्ते में उपलब्ध हो जाएगी। इस प्रोडक्ट को तैयार करने में हमें 5 महीने का समय लगा। हमने इसकी कीमत 250 रुपये प्रति किट रखी है, जिसमें टैक्स भी शामिल है। उन्होंने बताया- किट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह इस्तेमाल करने में बेहद आसान है और बायोहजार्ड नहीं है। इसके साथ ही एक सेफ्टी बैग भी आता है, जिसमें आप इस्तेमाल के बाद किट को डालकर डिस्पोज कर सकते हैं।

उन्होंने कहा- पॉजिटिव जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगेगा और नेगेटिव रिजल्ट में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट का वक्त लगेगा। रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट किट के इस पाउच में एक पहले से भरा हुआ एक्स्ट्रेक्शन ट्यूब, नैजल स्वाब, एक टेस्ट कार्ड और सेफ्टी बैग साथ आएगा। इसके अलावा टेस्ट करने वाले व्यक्ति को अपने फोन में मायलैब कोविसेल्फ ऐप डाउनलोड करनी होगी।

आईसीएमआर के बयान के मुताबिक -पॉजिटिव आए सभी लोगों को होम आइसोलेशन और आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के हिसाब से ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान आईसीएमआर के प्रमुख डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा था कि परिषद घर पर कोविड-19 जांच किए जाने की व्यवस्थाओं को तलाश रही है।

सरकारी शिक्षक डॉक्टर बनकर कर रहा था इलाज, मरीजों से वसूल रहा था मोटी रकम

0

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच लोग जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाकर आपदा में अवसर की कहावत को सच कर रहे हैं। कहीं जरूरतमंदों को ऊंचे दामों में ऑक्सिजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जा रहा है तो कहीं ऊंचे दामों पर मिल रही नकली और असली दवाइयों का खेल चल रहा है। इन सबके बीच राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां खुद को डॉक्टर बताकर लोगों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाला एक शिक्षक पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ठगी करने के लिए खुद को मेडिकल स्टाफ बताता था सरकारी शिक्षक

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में जहां बुधवार शाम 45 साल के शशिवेंद्र पटेल नाम के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, शातिर शशिवेंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से एक सरकारी शिक्षक होने के बावजूद महामारी के दौर में अवसर तलाश कर मजबूर लोगों से ठगी करने के लिए खुद को नव्या कोर मेडिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कंसलटेंट, जोनल मैनेजर, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और मेडिकल स्टाफ बताता था। इतना ही नहीं, वह अपने पास डॉक्टरों की बड़ी टीम होने का दावा करते हुए जरूरतमंदों से इलाज के नाम पर मोटी रकम भी वसूलता था।

महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा

चिनहट थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व में एक महिला की शिकायत पर आरोपी शशिवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें महिला ने शशिवेंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शशिवेंद्र ने महिला के पति के इलाज के लिए उससे मोटी रकम वसूली और फिर इलाज भी नहीं किया। उपचार न मिलने की वजह से उसके पति की मृत्यु हो गई। आरोपित शशिवेंद्र के खिलाफ धारा संख्या 420, 304, 270 के साथ 3 महामारी अधिनियम 1897, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व 15(3) मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आज का राशिफल: 20 मई 2021, बृहस्पतिवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज मन हल्का रहेगा व कार्य योजना सफल रहेगी । अपने वाकचातुर्य से आप कार्य पूर्ण कर लेंगे। खेल जगत से जुड़े जातकों के लिए समय श्रेष्ठ है। यात्रा से लाभ संभव है। व्यापार-व्यवसाय में यश कीर्ति की वृद्धि होगी। समय पर कार्य करना सीखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन मंगलमय होगा । वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें , बने काम बिगड़ सकते हैं। कुछ जगह अपनी सोच को बदलें न कि दूसरों को सोच बदलने की कोशिश करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें, इष्ट आराधना सहायक होगी। स्वास्थ्य में ठंड से बचाव करें और सब सामान्य रहेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन मिश्रित उतार चढ़ाव वाला रहेगा। संतान के विवाह की चिंता रहेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पूंजी निवेश से लाभ संभव है। राज कार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदायी है। अपने अधिकारों सही दिशा में प्रयोग करें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यवसाय विस्तार की योजना सफल होगी। व्यर्थ की चिंता छोड़ दें। खाद्य पदार्थ से जुड़े जातकों के लिए समय अति श्रेष्ठ है। समय रहते पूंजी निवेश कर सकते है । शत्रु वर्ग सक्रिय होगा परन्तु उनको सफलता नहीं मिलेगी। धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आप के व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे। जीवन में नई उड़ान भरने का समय आया है, इसका लाभ लें। परिजनों से भेंट होगी। अनायास खर्च हो सकता है। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे। आध्यात्मिक कार्यो के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज समय आपके साथ है । धनकोष में वृद्धि होगी। अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लें। आत्म विश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं इसलिए आत्मविश्वास को प्रबल रखें । मन में कई दुविधाएं चल रही हैं तो निर्णय लेने का सही समय है। आध्यात्मिक बल से लाभ होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होंगे। लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद आज समाप्त हो जाएगा। महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे। छात्रों के लिए समय मेहनत करने वाला है। कहीं भी ज्यादा घमंड से नुकसान आप को ही होगा । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप पसन्न मुद्रा में रहेंगे । कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। नौकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा। आप कितना सोचते हैं, पर करते कितना हैं। इस पर ध्यान दें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। भूमि-भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है। स्वास्थ्य को ढीला न छोडे।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन शुभ होगा । क्या करूं, क्या न करूं , इसी स्थिति से आप गुजर रहे हैं तो शांति से फैसले लें, जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें। वाहन क्रय करने का मन बना रहे है। अपनी नकारात्मक सोच को बदलें, लाभ होगा। मित्रों से मुलाकात मन प्रफुल्लित करेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज स्वयं के लिए समय निकाल पाएंगे । आप दूसरों के लिए नकारात्मक न सोचें। अपने आहार पर नियंत्रण रखें। पेट संबंधित रोग हो सकता है। कम समय है, काम ज्यादा इसलिए मन लगा कर अपने कार्य में लग जाएं। सफलता मिलेगी। मनचाहा जीवन साथी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आप सकारात्मक सोच से उन्नति कर पाएंगे । जो करना है उसके लिए आगे बढे । समय की कीमत समझे फालतू समय बर्बाद न करें। दूसरों की सीख में अपना नुकसान कर बैठेंगे। शांति से विचार कर कोई निर्णय लें। आजीविका के स्रोत में वृद्धि के आसार हैं। पुराने निवेश से लाभ होगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्य की अधिकता के कारण जरूरी कार्य पूरे कम हो सकेंगे। उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे। अधिकारी वर्ग के लिए समय उत्तम है। दान पुण्य से मन को शांति मिलेगी। ऊर्जा बढाने पर बल देंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

  • पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 20 मई 2021, बृहस्पतिवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज बृहस्पतिवार को बैशाख सुदी अष्टमी 12:25 तक पश्चात् नवमी शुरु, श्री दुर्गाष्टमी व्रत, सूर्य सायन मिथुन में 25:07 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 15:57 से, मूल संज्ञक नक्षत्र 15:58 तक, श्री जानकी (सीता ) जयन्ती (बैशाख शुक्ल नवमी , पंचांगभेद से आज भी ), श्री बगलामुखी जयन्ती (बैशाख शुक्लाष्टमी , अर्धरात्रि व्यापिनी ), मेजर श्री पीरू सिंह शेखावत जयन्ती ( परमवीर चक्र सम्मानित ), श्री कासू ब्रह्मानंद रेड्डी स्मृति दिवस , श्री टंगटूरी प्रकाशम स्मृति दिवस, श्री विपिन चंद्र पाल स्मृति दिवस , विश्व मधुमक्खी दिवस ( संयुक्त राष्ट्र )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- अष्टमी-12:25 तक
  • पश्चात- नवमी
  • नक्षत्र- मघा-15:58 तक
  • पश्चात- पूर्वाफाल्गुनी
  • करण- बव.-12:25 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- व्याघात-23:26 तक
  • पश्चात- हर्शण
  • सूर्योदय- 05:27
  • सूर्यास्त- 19:07
  • चन्द्रोदय- 12:33
  • चन्द्रराशि- सिंह-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • ाजित- 11:50 से 12:45
  • राहुकाल- 14:00 से 15:42
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- दक्षिण

कल शुक्रवार को बैशाख सुदी नवमी 11:13 तक पश्चात् दशमी शुरु , सीता नवमी , सर्वदोषनाशक रवि योग जारी (दिनरात ) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 15:22 तक , त्रिचूर पूरम (केरल ) , वैष्णव श्री जानकी (सीता ) जयन्ती (बैशाख शुक्ल नवमी ) , श्री सुमतिनाथ जी तप कल्याणक ( जैन , बैशाख शुक्ल नवमी ) , श्री राजीव गांधी स्मृति / बलिदान दिवस (आतंकवाद विरोध दिवस) , संवाद और विकास हेतु सांस्कृतिक विविधता विश्व दिवस व अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय