Thursday, April 25, 2024
HomeUncategorizedकोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्सीनेशन जरुरी, मथुरा में इन स्थानों...

कोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्सीनेशन जरुरी, मथुरा में इन स्थानों पर लग रहे टीके


मथुरा। कोेरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही जरुरी है। ऐसा देखा गया है कि जिन व्यक्तियों का दो डोज का टीकाकरण कर दिया गया है, उनमें इस बीमारी की आशंका या इससे ग्रस्त होने पर बीमारी की अवधि बहुत ही कम है। इसलिए शहरी क्षेत्र की सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों से अपील की जाती है के अपने निकटतम कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर वैक्सीनेशन करायें।

यह अपील कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डा. भूदेव सिंह ने की है। उन्होंने नियो न्यूज को बताया कि जिन व्यक्तियों के कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लगे 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं और जिन्हें कोवैक्सीन की पहली खुराक लगे 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं वे सभी अस्पताल जाकर दूसरी खुराक लगवाए व औरों को लगवाने को कहें।

20 व 21 मई को 45 साल से ऊपर के लोगों को यहां लगेगी वैक्सीन

1-जिला अस्पताल मथुरा
2-पुलिस लाईन अस्पताल सिविल लाइंस
3-यूपीएचसी लक्ष्मीनगरू
4-यूपीएचसी महेंद्र नगर
5-यूपीएचसी राधेश्याम कालौनी
6-पी पी सी कृष्णा नगर, निकट जैन चोरसिया इन्टर कालेज

  • 45 वर्ष से अधिक व्यक्ति पहली खुराक लगवाने के लिए कोविशील्ड के सेंटर्स पर ही पहुंचे

महामारी से बचने के लिए इन बातोंं का रखें ख्याल

  • कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए कोविड-19 का टीका लगवाना, घर से निकलते समय मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही एकमात्र उपाय है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments