Sunday, October 12, 2025
Home Blog Page 726

संस्कृति विवि की वेबिनार में विशेषज्ञों ने कोविड वैक्सीन को बताया सुरक्षित

चिकित्सकों ने लोगों की भ्रांतियां दूर कीं और जागरूक किया

मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज द्वारा एचआरसीटी (हाई रिसोल्युशन कैट स्कैन) और कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों की भ्रांतियां दूर करने को एक महत्वपूर्ण वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में वक्ताओं ने एचआरसीटी और कोविड वैक्सीन को लेकर बताया कि डाक्टर की सलाह पर कराया जाने वाला एचआरसीटी और कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर लगाई जा रही वैक्सीन दोनों ही सुरक्षित हैं और इसको लेकर किसी तरह की भ्रांति मन में नहीं रखनी चाहिए।

मुख्य वक्ताओं में वृंदावन स्थित ब्रज हेल्थ केयर में कोविड-19 यूनिट के हेड डा.चैतन्य गुप्ता ने वेबिनार में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए लगाया जा रहा टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। भारत सरकार द्वारा सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित और निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी अनेक रिपोर्ट और रिसर्च सामने आ चुकी हैं जिनके अनुसार टीका लगवाने वालों को कोरोना होने पर कम प्रभाव हुआ और वे जल्दी ठीक हो गए।

कोविड-19 को लेकर फैल रही भ्रांतियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें निरर्थक हैं और इनपर भरोसा नहीं करना चाहिए। शैल सुधा अल्ट्रासाउंड एवं पैथलैब मथुरा के स्वामी एवं निदेशक डा. प्रशांत नाथ गुप्ता(एमबीबीएस, एमडी (रेडियो डायग्नोसिस बीएचयू) ने एचआरसीटी को लेकर लोगों की चिंताओं पर अपनी राय देते हुए कहा कि डाक्टर की सलाह पर कराया जाने वाला एचआरसीटी आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव नहीं डालता है। इस संबंध में उन्होंने कई मरीजों के हुए परीक्षणों को प्रस्तुत करते हुए अपनी बात की पुष्टि की। कुछ रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने पूरे विस्तार से उन सभी शंकाओं का समाधान किया जो लोगों को विचलित करती हैं। प्रश्नों के सत्र में उन्होंने वेबिनार में लोगों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं और भ्रांतियों को दूर किया। वेबिनार के विशेषज्ञ वक्ताओं ने विस्तार से लोगों की भ्रांतियां दूर करते हुए उन्हें जागरूक किया।

वेबिनार की शुरुआत संस्कृति स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज की डीन एसएमएएस डा. पल्लवी श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुई। वेबिनार के अंत में फिजियो थैरेपी विभाग में सहायक प्रोफेसर एसएमएएस डा. कीर्ति मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वेबिनार में लगभग सौ से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक और विवि के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में 60 लाख की चोरी करने वाले नौकर सहित 4 गिरफ्तार

0

मथुरा। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर बंद दुकान से 60 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दुकान के नौकर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। चोरों ने पुलिस के सामने कई राज उगले और यह भी बताया कि चोरी का माल कहां और किसको बेचा गया। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

होली गेट के समीप कोतवाली रोड स्थित रोशन गंज के प्रथम तल पर स्थित मंगला इलैक्ट्रीकल्स से नौकरों ने अपने तीन साथियो के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से काफी मात्रा में चोरी हुआ माल बरामद कर लिया गया है शेष माल को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा काफी मात्रा में इन लोगों द्वारा माल बेच दिया गया है जिनको माल बेचा है उनकी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।

बताया जाता है कि दुकान स्वामी गुरूकृपा कालौनी मसानी निवासी मृदुल अग्रवाल बिजली फिटिंग सामान के थोक व्यापारी है। लोक डाउन के दौरान दुकान बन्द रहती थी , आर्डर आने पर माल निकाल लिया जाता था इसके लिए नौकर को चाबी दे रखी थी। नौकर ने अपने साथियों से मिलकर माल चोरी करना शुरू कर दिया इन्होने साथ रिक्शे वाले को भी शामिल कर लिया। दुकान में रखा माल कम होने पर दुकान मालिक को शक हुआ तो उसने दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। 15 मई सांय दुकान स्वामी अपने भाई आशीष तथा कुंज बिहारी के साथ अपनी दुकान पर आया हुआ था। तभी दुकान पर नौकर रानू जायसवाल निवासी कोयला वाली गली छत्ता बाजार, राजू शर्मा नि. जनकपुरी महोली रोड व वकील रिक्शे वाले मौजूद था।

नौकर दुकान खोलकर माल निकाल रहे थे। दुकान स्वामी को देख नौकर साथी सहित माल लेकर भाग निकला। कोतवाली पुलिस ने माल गोदाम रोड से सामान सहित राजू शर्मा पुत्र भगवान शर्मा निवासी नगौडा थाना राया हाल किरायेदार संजय अग्रवाल निवासी आन्नद लोक कालौनी बीएसए रोड शरद कुमार उर्फ रानू जायसवाल पुत्र सोमप्रकाश जायसवाल निवासी कोयला वाली गली, होली गेट, वकील पुत्र सलीम निवासी मनोहरपुरा पानी की टंकी थाना कोतवाली अंकुर जायसवाल पुत्र सजन जायसवाल निवासी जमुनाबाग रोड सदर थाना सदर बाजार को 18 सीलिंग फैन, 4 एडजेक्ट फैन, 1 गीजर, 3 रुम हीटर, 16 बंडल केबिल/तार, 129 डिब्बे स्विच साँकिट एसेसिरीज के साथ गिरफ्तार किया है।

राधाकुंड में कोरोना रोकने को टीम गठित, हर वार्ड में होगी निगरानी

0

राधाकुंड। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमित लोगों की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई है। कस्वा के हर वार्ड में निगरानी करते हुए संक्रमित लोगों को उपचार दिलाया जाएगा।


बुधवार को राधाकुंड कस्बा में उपजिलाधिकारी राहुल यादव के निर्देशन में लेखपाल ब्रजभूषण अवस्थी,अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष टिम्टू, सभासद आशा, एएनएम के साथ नगर पंचायत भवन में बैठक कर कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की गई। जिसमें 10 सदस्यीय टीम गठित कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। वहीं नागर पंचायत भवन में 50 लोगों की किट से कोरोना टेस्टिंग की गई और सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है।


उपजिलाधिकारी राहुल यादव ने बताया कि कस्वा राधाकुंड में कोरोना की रोकथाम को लेकर 10 सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम में नगर पंचायत अध्यक्ष टिमटू, दसों सभासदों, आशा एएनएम सामिल किया गया है।मुख्य चिकित्सक विजेंद्र सिंह सिसोदिया की देखरेख में नगर पंचायत में कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। कड़ी जांच और टीम की निगरानी के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार कराया जाएगा।

मथुरा में हाईकोर्ट के आदेश पर पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी गठित

0

  • कोरोना संबंधी परेशानियों के निस्तारण करेगी कमेटी
  • कहीं समस्या का निदान न होने पर करें कमेटी को सूचित

मथुरा। कोरोना महामारी से जुड़ी परेशानी के निदान के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी का गठन किया गया है। कोविड कंट्रोल रुप में शिकायत का निस्तारण न होने पर लोग अब तीन सदस्यीय कमेटी से अपन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन ने कमेटी के मोबाइल नंबर न देकर कोविड कमांड सेंटर का एक फोन नंबर जारी किया है।


बुधवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर मथुरा में तीन सदस्यी पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी गठित की गई है। कमेटी के तीन सदस्यो में मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रेट, एडीएम वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार एवं जिला अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट लेवल-4 के डॉ. अमिताभ पाण्डेय शामिल हैं।

एडीएम ने बताया कि कोरोना महामारी से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो वह कोविड कमांड सेंटर के फोन नंबर 0565- 2470254 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा मथ्ुारा-वृंदावन विकास प्राधिकरण स्थित कोविड कमांड सेंंटर पर उपस्थित होकर अपनी शिकायती प्रार्थना पत्र भी दे सकते हंै। जिसका निस्तारण पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी द्वारा किया जाएगा।

जो टेस्ट क्रिकेट में है भारत का सबसे बड़ा सितारा, इन दिनों गर्दिश में है उसी का तारा

0


दुनिया में इस वक्त इक्के दुक्के खिलाड़ी हैं जो टेस्ट स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। ऐसे खिलाड़ियों को बड़े नुकसान भी हैं। वो सुर्खियों में नहीं रहते। उन्हें आईपीएल और इसके जैसी तमाम दूसरी टी-20 लीग में बहुत मामूली रकम मिलती है। लिमिटेड ओवर टीम में उन्हें जगह नहीं मिलती। वो विज्ञापनों की चकाचौंध से भी दूर ही रह जाते हैं। उनके पास कुछ होता है क्रिकेट फैंस का सम्मान। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की तारीफ।

भारत के पास ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं-चेतेश्वर पुजारा। वो फैंसी शॉट्स नहीं खेलते। उन्हें कई साल बाद इस साल बड़ी ही मामूली रकम पर आईपीएल में खरीदा गया था बावजूद इसके चेतेश्वर पुजारा के होने का मतलब विराट कोहली जानते हैं। मुश्किल से मुश्किल विकेट और जटिल परिस्थितियों में क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करनी हो तो पूरी भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा की तरफ ही आंख उठाकर देखती है। वो आज भी ‘फ्रंटफुट डिफेंस’ वाले बल्लेबाज हैं लेकिन फिलहाल मुश्किल दूसरी है।

मुश्किल ये है कि पिछले काफी समय से चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपनी उस तरह की पारी नहीं खेल पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उनका प्रदर्शन औसत रहा है। इंग्लैंड में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और उसके बाद मेजबान टीम के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली के बाद सबसे बड़ा इम्तिहान चेतेश्वर पुजारा का ही है।

काफी समय से खामोश है पुजारा का बल्ला

चेतेश्वर पुजारा भारत के सबसे अनुभवी टेस्ट खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक दशक से ज्यादा का तजुर्बा है। वो भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उनके खाते में 18 टेस्ट शतक हैं। 46 से ज्यादा की औसत है। 6 हजार से ज्यादा रन हैं लेकिन वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो अपने रंग में नहीं हैं। बल्कि अपने करियर रिकॉड्र्स के आस-पास भी नहीं हैं। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए सभी 17 मैच खेले हैं। इन 17 मैचों में उन्होंने सिर्फ 818 रन बनाए हैं। उनकी औसत 29.21 की है। इन 17 टेस्ट मैच में उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है। चौंकाने वाली बात ये है कि पुजारा ने 9 बार अर्धशतक लगाया है लेकिन वो उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए हैं।

चित्रगुप्त जयंती पर विशेष: यमराज के खास सहयोगी हैं भगवान चित्रगुप्त, जानिए वंशावली


भगवान चित्रगुप्त के बारे में सभी जानते होंगे। चित्रगुप्त यमराज के यमलोक में न्यायालय के लेखक हैं। जो सभी के कर्मों का लेखाजोखा रखते हैं। इसलिए इन्हें यमराज का मुंशी भी कहा जाता है। वे यमराज के बहनोई हैं। ब्रह्मा की काया से उत्पन्न होने के कारण इन्हें ‘कायस्थ’ भी कहा जाता है। विश्वकर्मा की तरह ही कायस्थ समाज के लोग ब्राह्मणों का उपवर्ग हैं। गरूड़ पुराण में यमलोक के निकट ही चित्रलोक की स्थिति बताई गई है।

कायस्थ समाज के लोग भाईदूज के दिन श्री चित्रगुप्त जयंती मनाते हैं। इस दिन पर वे कलम-दवात पूजा (कलम, स्याही और तलवार पूजा) करते हैं जिसमें पेन, कागज और पुस्तकों की पूजा होती है। यह वह दिन है, जब भगवान श्री चित्रगुप्त का उद्भव ब्रह्माजी के द्वारा हुआ था।चित्रगुप्त के अम्बष्ट, माथुर तथा गौड़ आदि नाम से कुल 12 पुत्र हुए। मतांतर से चित्रगुप्त के पिता मित्त नामक कायस्थ थे। इनकी बहन का नाम चित्रा था। पिता के देहावसान के उपरांत प्रभास क्षेत्र में जाकर सूर्य की तपस्या की जिसके फल से इन्हें ज्ञान हुआ। वर्तमान समय में कायस्थ जाति के लोग चित्रगुप्त के ही वंशज कहे जाते हैं।

कश्मीर में दुर्लभ बर्धन कायस्थ वंश, काबुल और पंजाब में जयपाल कायस्थ वंश, गुजरात में बल्लभी कायस्थ राजवंश, दक्षिण में चालुक्य कायस्थ राजवंश, उत्तर भारत में देवपाल गौड़ कायस्थ राजवंश तथा मध्यभारत में सतवाहन और परिहार कायस्थ राजवंश सत्ता में रहे हैं।

कायस्थों को मूलत: 12 उपवर्गों में विभाजित किया गया है। यह 12 वर्ग श्री चित्रगुप्त की पत्नियों देवी शोभावती और देवी नंदिनी के 12 सुपुत्रों के वंश के आधार पर है। भानु, विभानु, विश्वभानु, वीर्यभानु, चारु, सुचारु, चित्र (चित्राख्य), मतिभान (हस्तीवर्ण), हिमवान (हिमवर्ण), चित्रचारु, चित्रचरण और अतीन्द्रिय (जितेंद्रिय)।

भगवान चित्रगुप्त के पुत्रों के वंश अनुसार कायस्थ की 12 शाखाएं हो गईं- श्रीवास्तव, सूर्यध्वज, वाल्मीकि, अष्ठाना, माथुर, गौड़, भटनागर, सक्सेना, अम्बष्ठ, निगम, कर्ण और कुलश्रेष्ठ। श्री चित्रगुप्तजी के 12 पुत्रों का विवाह नागराज वासुकि की 12 कन्याओं से हुआ जिससे कि कायस्थों की ननिहाल नागवंशी मानी जाती है। माता नंदिनी के 4 पुत्र कश्मीर में जाकर बसे तथा ऐरावती एवं शोभावती के 8 पुत्र गौड़ देश के आसपास बिहार, ओडिशा तथा बंगाल में जा बसे। बंगाल उस समय गौड़ देश कहलाता था।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी, गाजा पर फिर की एयर स्ट्राइक, 231 मौत

0

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है। युद्ध विराम दबाव के बीच हमास पर इजरायल ने हमले तेज कर दिए हैं। लगातार हमास रॉकेट दाग रहा है, जिसके जवाब में इजरायल एयर स्ट्राइक कर रहा है। हमास लगातार इजरायल पर आरोप लगा रहा है कि वो आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहा है। वहीं इजरायल का दावा है कि वो हमास के रॉकेट हमलों पर वो जवाबी कार्रवाई कर रहा है और हमास के कब्जे वाले शहर गाजा को निशाना बना रहा है।

इजरायल के हमले को लेकर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रिहायशी इलाकों में इजरायल द्वारा बमबारी की जा रही है, जिसमे अब तक 213 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिसमे 61 बच्चे भी शामिल है। वहीं 1400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसके साथ इजरायल ने भी दावा किया है किया है कि उसके 12 नागरिकों की मौत हमास के हमले में हुई है, जिसमे एक सैनिक भी शामिल है।

गाजा में कोरोना टेस्टिंग लैब तबाह

गाजा में बनी इकलौती कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब इजरायल की एयर स्ट्राइक तहस-नहस हो गई है। एक तरफ इजरायल लगातार गाजा पर घातक हमले कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 टेस्टिंग लैब हमले में तबाह होने पर गाजा के नागरिकों की परेशानी और बढ़ गयी है। गौरतलब है कि शहर में संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट लगभग 28 प्रतिशत है।

आर्मी हमास ने रॉकेट से इजरायल के तेल अवीव और रमत गन शहर में दिन के समय हमला किया है। हमले में एक ईमारत में आग लग गई हिअ। हमले से हुए नुकसान को देखकर लग रहा है कि जैसे परमाणु विस्फोट हुआ है। इजरायल का कहना है कि पिछले 7 दिनों में ही ही हमास ने उस पर 3100 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं।

प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब रेमडेसिविर के इस्तेमाल पर भी लग सकती है पाबंदी

0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर विशेषज्ञों द्वारा दुनियाभर में शोधकार्य किए जा रहे हैं। इस बीच कई कई नये शोध सामने आ रहे हैं। देश में लंबे समये से कोरोना संक्रमण से लड़ने में कारगर मानी जाने वाली प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब कोरोना के इलाज से रेमडेसिविर को भी हटाने पर विचार किया जा रहा है।

प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना के इलाज से हटाने के फैसले के बाद जल्द ही अब रेमडेसिविर इंजेक्शन को भी हटाने पर जल्द फैसला लिया जा सकता है। दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल के चेयरपर्सन डॉ. डीएस राना ने मंगलवार को कहा कि कोरोना ट्रीटमेंट से रेमडेसिविर को भी जल्द हटाने पर विचार चल रहा है।

कोरोना संक्रमित मरीजों पर इसके बेहतर प्रभाव को लेकर कोई सबूत सामने नहीं आये हैं। इसलिए इस दवा को कारगर नहीं माना जा सकता। आईसीएमआर की एडवाइजरी पर प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना ट्रीटमेंट से हटा दिया गया है और अब पूरी संभावना है कि रेमडेसिविर को भी इससे हटा दिया जाये।

कोरोना संक्रमण के दौरान प्लाज्मा थेरेपी और रेमडेसिविर दोनों की डिमांड इतनी बढ़ गयी थी कि केंद्र सहित कई राज्य सरकारों ने कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया था। दूसरी तरफ रेमडेसिविर की डिमांड इतनी ज्यादा तेज हो गयी थी कि इस दवा की मांग ब्लैक मार्केट में बढ़ गयी थी सरकार को इसकी कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े फैसले लेने पड़े साथ ही कंपनी को इसकी डिमांड पूरी करने के लिए उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर देना पड़ा। कंपनी रेमडेसिविर के उत्पादन पर फोकस कर रही है।

रेमडेसिविर की लगातार बढ़ती मांग पर इस नये बयान का क्या असर पड़ेगा कहना मुश्किल है, हालांकि पर भी केंद्र सरकार ने यह बयान जारी किया था कि रेमडेसिविर कोरोना संक्रमण के इलाज में खास कारगर नहीं है, इसके बावजूद भी दवा की मांग पर इसका खास असर नहीं हुआ। सरकार ने इसके बाद दवा की कालाबाजारी को रोकने के लिए इसके इस्तेमाल को लेकर नियम बनाये, अस्पतालों में कैसे इसका इस्तेमाल होगा, क्या रणनीति होगी इसे तय किया जा सकता है।

यूपी में तूफान ताउते के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश

0

लखनऊ। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।

यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ, अयोध्या बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 19 मई और 20 मई को मानसून से पहले की सबसे भारी हो सकती है।

अगले दो-तीन दिनों तक बदला रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के चलते भी अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज (मंगलवार) यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। IMD ने लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान बताया है।

वेस्ट यूपी के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी की उम्मीद है। किसानों के लिए भी अलर्ट इसके साथ ही मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट जारी किया है कि कटी फसल को इकट्ठा कर लें। वहीं तेज बारिश में पेड़ों के नीचे खड़े होने से मना किया है। मंगलवार, बुुधवार और गुरुवार को 15-20 मिमी तक बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ताउते के असर से यूपी के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश होगी।

आज का पञ्चांग: 19 मई 2021, बुधवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को बैशाख सुदी सप्तमी 12:51 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री गङ्गा सप्तमी , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , महापात 09:29 तक , विघ्नकारक भद्रा 12:51 से 24:40 तक , श्री गङ्गा जयन्ती / श्री गङ्गोत्पत्ति ( बैशाख शुक्ल सप्तमी उदयतिथि अनुसार ) , श्री नीलम संजीव रेड्डी जयन्ती , श्रीमती जानकी रामचन्द्रन स्मृति दिवस व श्री एरम्पाला कृष्णन नायनार स्मृति दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- सप्तमी-12:51 तक
  • पश्चात- अष्टमी
  • नक्षत्र- आश्लेषा-15:48 तक
  • पश्चात- मघा
  • करण- वणिज-12:51 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- ध्रुव-25:08 तक
  • पश्चात- व्याघात
  • सूर्योदय- 05:28
  • सूर्यास्त- 19:06
  • चन्द्रोदय- 11:33
  • चन्द्रराशि- कर्क-15:48 तक
  • पश्चात- सिंह
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:17 से 14:00
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को बैशाख सुदी अष्टमी 12:25 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री दुर्गाष्टमी व्रत , सूर्य सायन मिथुन में 25:07 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 15:57 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 15:58 से , श्री जानकी (सीता ) जयन्ती (बैशाख शुक्ल नवमी , पंचांगभेद से आज ) श्री बगलामुखी जयन्ती (बैशाख शुक्लाष्टमी , अर्धरात्रि व्यापिनी ) , मेजर श्री पीरू सिंह शेखावत जयन्ती ( परमवीर चक्र सम्मानित ) , श्री कासू ब्रह्मानंद रेड्डी स्मृति दिवस , श्री टंगटूरी प्रकाशम स्मृति दिवस , श्री विपिन चंद्र पाल स्मृति दिवस , विश्व मधुमक्खी दिवस ( संयुक्त राष्ट्र )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय