Sunday, June 4, 2023
Homeस्वास्थ्यNovel Coronaतेलंगाना से अपने गांव कादौना में आया युवक निकला संक्रमित, 14 परिजन...

तेलंगाना से अपने गांव कादौना में आया युवक निकला संक्रमित, 14 परिजन क्वारंटीन

 

कोसीकलां के गांव कादौना में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार रात्रि ही संक्रमित युवक को वृंदावन स्थित एल-1 हॉस्पिटल भेज आइसोलेट कर दिया है। इसके अलावा युवक के 14 परिजनों को वृंदावन स्थित कृष्णा कुटीर में क्वारंटाइन किया गया है। युवक तेलंगाना से अपने पैतृक गांव आया था। चौकी गढ़ी बरबारी निवासी एक युवक तेलंगाना में कार्य करता था। करीब चार दिन पूर्व गांव लौटे युवक की ग्रामीणों की सूचना पर कोरोना जांच करायी गयी थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि उक्त युवक को वृंदावन स्थित एल-1 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया। इसके अलावा युवक के 14 परिजनों को कृष्णा कुटीर में क्वारंटाइन किया गया है। वहीं गांव पहुंचे अधिकारियों की टीम ने युवक के घर के आसपास सर्किल में 250 मीटर एरिया को पूर्णरूप से सील कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments