मथुरा। लाॅकडाउन के रेड जोन के चलते जनपद में देरी से शुरू हुआ यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब पूरा हो गया है। सबसे पहले 28 मई को राजकीय इंटर काॅलेज में 92098 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया था। इसके बाद 30 मई को किशोरी रमण इंटर काॅलेज में 104743 तथा ब्लैक स्टोन इंटर काॅलेज में 142900 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।
पिछले दो दिन से जनपद में सिर्फ चंपा अग्रवाल इंटर काॅलेज में ही यह कार्य जारी था। सोमवार को यहां भी मूल्यांकन पूरा होने के साथ ही जनपद भर में 509018 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन होने की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दी गई है।