मथुरा। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने छह निरीक्षकों के तबादले किए है। इसमें एसओ मांट धर्मेद्र दहिया, एसओ बरसाना सुभाष पांडेय, एसओ बलदेव राजीव कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। एमपी चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से एसओ यमुनापार, भीम सिंह जावला को राया से एसओ मांट, प्रमोद कुमार थाना यमुनापार को एसओ बरसाना, ज्ञानेंद्र सिंह सिरोही को एंटी रोमियो स्क्वाॅयड से एसओ बलदेव बनाकर भेजा गया है।