Tuesday, September 10, 2024
HomeUncategorizedभारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 लाख के पार, 5600...

भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 लाख के पार, 5600 से ज्यादा की मौत

 

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और यहां कुल मरीजों की संख्या 2 लाख को पार कर गई है, जबकि इस बीमारी की वजह से अब तक 5600 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोंमीटर्स के मुताबिक मंगलवार (2 जून) शाम 6 बजे के करीब भारत में 2639 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 201009 हो गई है। वहीं, इस घातक वायरस से देश में 20 और लोगों की मौत होने से मरनेवालों की कुल संख्या 5628 हो चुकी है।
संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब 7वें स्थान के साथ ही वैश्विक महामारी के केंद्र चीन को काफी पीछे छोड़ चुका है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 18 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 18,61,474 संक्रमित है और 1,06,990 की मौत हो चुकी है। इनमें से 6,15,654 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments