Tuesday, September 10, 2024
HomeUncategorizedकस्बा सौंख में बढ़ते कोरोना मरीजों को देख SDM गोवर्धन ने लिया...

कस्बा सौंख में बढ़ते कोरोना मरीजों को देख SDM गोवर्धन ने लिया हॉट स्पॉट एरिया का जायजा

मथुरा के कस्बा सौंख में अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव पाये है इसको गंभीरता से लेते हुये, SDM राहुल यादव जी ने आज C O गोवर्धन जितेंद्र कुमार, S O मगोर्रा रोहन सिंह, चौकी इंचार्ज विजय बहादुर सिंह , EO धीरेन्द्र प्रताप सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह को साथ लेकर हॉट स्पॉट एरिया का जायजा लिया , एक जगह पर टीन सेट मुड़ा हुआ मिला, उसे सही कराने के आदेश दिये,और कहा कि जो लोग कानून को तोड़ते हुए मिले उनके खिलाफ तुरंत कार्यबाही की जाये ,और जो एरिया हॉट स्पॉट में आता है उनको सरकारी मानकों के आधार पर पूरी तरह सील किया जाये , और जो घर हॉट स्पॉट एरिया में आते है , उनको सभी सुविधाएं नगर पंचायत के द्वारा उपलब्ध कराने के आदेश दिए,और नगर पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि सभी हॉट स्पॉट एरिया में सेनेटाइज कराकर 21 दिन के लिए सील कर दिया गया है और जो भी दुकाने हॉट स्पॉट एरिया में आ रही है वो पूरी तरह शासन के अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी, लिपिक हरेंद्र कुमार , योगेश जमादार , बाबू लाल, राधेश्याम, बबलू, गौरव पालीवाल, आदि कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments