वृंदावन। कोरोना का असर रंगों के पर्व होली पर होता दिख रहा है।
सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी यहां के आश्रय सदनों में निवासरत वृद्ध विधवा माताओं के एकाकी जीवन एवं रुढ़िवादी परम्परा से अलग हटकर उनके जीवन में खुशी के रंग भरने के उद्देश्य से होली महोत्सव का आयोजन 7 मार्च को गोपीनाथ मंदिर परिसर में किया जाना था। लेकिन कोराना को देखते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। सुलभ इंटरनेशनल के मीडिया प्रभारी मदन झा ने बताया कि विश्व के अन्य देशों के बाद भारत में भी कोरोना वायरस का असर दिखने के कारण संस्था के अध्यक्ष डा. बिंदेश्वर पाठक ने इस बार होली महोत्सव को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
होली पर कोरोना का असर, वृंदावन की ये होली रद्द
RELATED ARTICLES
- Advertisment -