Tuesday, March 25, 2025
Homeन्यूज़गमगीन माहौल में ध्रुव घाट पर हुआ शौर्य का अंतिम संस्कार, हर...

गमगीन माहौल में ध्रुव घाट पर हुआ शौर्य का अंतिम संस्कार, हर आंखे नम

मथुरा। बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल के 10 वर्षीय पुत्र शौर्य की मौत के बाद सोमवार को दिल्ली में पोस्टमार्टम हुआ और सांय 6.40 पर डेड बाॅडी घर आ गई। यहां शव को परिजन बिलख उठे। धु्रव घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि ताऊ पारस ने दी। पीड़ित परिवार को अब पुलिस की जांच के भरोसे रहते हुए घटना के खुलासे का इंतजार करना पड़ेगा।
बताते चलें कि एक जनवरी की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट के समीप कार में बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा अग्रवाल और छह वर्षीय बेटी धान्या के शव मिले थे। बेटा शौर्य घायल था। चारों के सिर में गोली लगी हुई थी। घायल शौर्य को पहले मथुरा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। चार दिन बाद शनिवार और रविवार रात को 1.20 मिनट पर शौर्य ने दम तोड़ दिया।
मासूम शौर्य की मौत के बाद परिवार सकते में आ गया है। एकमात्र शौर्य ही हादसे की हकीकत से पर्दा हटा सकता था कि 31 दिसंबर की रात क्या हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments