Friday, April 19, 2024
Homeन्यूज़एक्सक्लूसिवधारा 370, राम मंदिर फैंसला, सीएए और अब..... डीएम ने 2 मार्च...

धारा 370, राम मंदिर फैंसला, सीएए और अब….. डीएम ने 2 मार्च तक जिले में लागू की धारा 144

मथुरा। कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैंसले, नागरिक संशोधन कानून के आखिर अब और क्या होने वाला है। जिला मजिस्टेªट ने दो मार्च तक जिले में धारा 144 लागू करने की बात कही तो लोगों के जेहन में भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे है। प्रशासन का बस इतना कहना है कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले तथा नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 व एनआरसी को लेकर विभिन्न संगठनों राजनीतिक दलों में विरोध स्वरूप प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही है तथा विगत में प्रदेश के कई जनपदों में कानून व्यवस्था की प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
वर्तमान में कानून व्यवस्था की संवेदनशील परिस्थितियां विद्यमान है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों एवं संगठनों द्वारा संशोधन विधेयक 2019 के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान कतिपय घटित घटनाओं को लेकर दिनांक 8 जनवरी 2020 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारत बंद किये जाने का आह्वान किया गया है। इस प्रकार अन्य विरोध प्रदर्शनों के निकट भविष्य में होने की भी संभावना बनी हुई है। इसके अतिरिक्त दिनांक 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस आयोजित होगा। शरारती व समाज विरोधी तत्व शांति का व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं ऐसे व्यक्तियों को पूर्व में चिन्ह अंकित कर पाना संभव नहीं है तथा समय भी कम है। उनको नोटिस देकर सुनवाई करना भी संभव नहीं है। ऐसे में दो मार्च तक जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments