Sunday, December 8, 2024
Homeजुर्मडॉक्टर निर्विकल्प अग्रवाल अपहरण कांडः एसओ हाइवे सस्पेंड, इन बदमाशों के खिलाफ...

डॉक्टर निर्विकल्प अग्रवाल अपहरण कांडः एसओ हाइवे सस्पेंड, इन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मथुरा। चर्चित डॉक्टर निर्विकल्प अग्रवाल अपहरण कांड में हाईवे थाने में चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी ने हाईवे के थाना प्रभारी जगदंबा सिंह को शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज न करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सन्नी पुत्र देवेंद्र मलिक निवासी सैनिक विहार कॉलोनी कंकड़खेड़ा मेरठ, महेश पुत्र रघुनाथ, अनूप पुत्र जगदीश निवासी कोलाहर नौहझील और नितेश पर आरोप है कि 10 दिसंबर 2019 को गोवर्धन चौराहे के ओवरब्रिज पर डॉ निर्विकल अग्रवाल की गाड़ी में टक्कर मारकर चारों ने अपहरण कर लिया और 52 लाख की फिरौती भी वसूली। बाद में 50 लाख की फिरौती और मांगी। इस पूरे प्रकरण में पुलिस पर अपराधियों को छोड़ने जैसे जघन्य अपराध को करने का भी आरोप है। आईजी इस मामले में जांच कर रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments