मथुरा। बंगाली लाल अग्रवाल दाऊजी वालों का (81) वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने अपने राधापुरम एस्टेट स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। पुत्र नवल किशोर अग्रवाल (प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक) ने बताया कि उनकी उठावती 16 दिसंबर रविवार को सनातन धर्मशाला कृष्णानगर पर सायं तीन बजे से चार बजे तक होगी।
- Advertisment -