Friday, April 19, 2024
Homeन्यूज़एक्सक्लूसिवरात के अंधेरे में गुपचुप नीलाम कर दीं मंडी की दुकानें

रात के अंधेरे में गुपचुप नीलाम कर दीं मंडी की दुकानें

-व्यापारियों ने पूल बनाकर लगायीं बोलियां, अधिकारियों ने उड़ा दी नियमों की धज्जियां मथुरा। कृषि उत्पादन मंडी समिति की दुकानों की नीलामी में बड़ा घालमेल सामने आया है। नियमों को ताक पर रखकर इन दुकानों की नीलामी देर रात तक की गई। इस दौरान अधिकारियों की मूक सहमति पर व्यापारियो ने पूल बना लिए। मिलजुलकर बोलियां लगायीं और दुकानें खरीद ली। कृषि उत्पादन मंडी समिति के अंतर्गत मुख्य मंडी स्थल मथुरा, उपमंडी वृंदावन, राया, गोवर्धन की दुकानों की नीलामी बीती 29 जनवरी को की जानी थी। 28 जनवरी को मंडी में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। इस दौरान एक व्यापारी के सिर में चोट भी आई। व्यापारियों ने मंडी बंद का ऐलान कर दिया। बवाल के अगले दिन यानि 29 जनवरी को दुकानों की नीलामी प्रस्तावित थी। मंडी में बवाल, व्यापारियों के मंडी बंद करने के ऐलान के बीच अधिकारियों ने 29 जनवरी की देर रात नीलामी की प्रक्रिया शुरू की। जबकि इस नीलामी प्रक्रिया  के लिए सुबह 11 बजे का समय निर्धारित था। जब निर्धारित समय पर दुकानों की नीलामी नही हुई तो दूरदराज से आए व्यापारी लौट गए। देर रात नीलामी होने के चलते इस प्रक्रिया में चंद गिने चुने व्यापारियों ने ही हिस्सा लिया। अधिकारियों ने नियमों को दरकिनार कर इस प्रक्रिया को पूरा कराया। बताया गया कि इस दौरान व्यापारियों ने आपस में पूल बना लिए। मिलजुलकर बोलियां लगायीं और बेहद कम कीमत पर दुकानें खरीद ली। इसमें कई ऐसे लोगों ने भी फायदा उठाया जिन्हें इस बात का अंदाजा था कि अगर अतिक्रमण हटाओ अभियान सख्ती से चलाया गया तो नीलामी चबूतरों पर काबिज लोग दुकानों को मूंहमांगी कीमत पर ले लेंगे। ऐसे लोगों ने नीलामी प्रक्रिया में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। बताया गया कि सबकुछ अधिकारियों की सहमति पर हुआ है। इस संदर्भ में जब मंडी के सभापति और नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने नीलामी को नियमानुसार बताया लेकिन निर्धारित 11 बजे के स्थान पर देर रात प्रक्रिया शुरू करने के सवाल को वो टाल गए। इन दुकानों की हुई नीलामी मथुरा गल्ला मंडी की 16 दुकानें, उपमंडी वृंदावन में गल्ला खंड की एक, फल सब्जी खंड की एक, फूल मंडी परिसर की 9 दुकानें, राया में फल सब्जी मंडी की रिक्त 22 दुकानें, गल्ला मंडी की 5, गोवर्धन में गल्ला मंडी की एक, प्रधान मंडी स्थल में सुपर मार्केट की 25 दुकानें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments