Wednesday, February 12, 2025
Homeजुर्मगश्त कर रही थी पुलिस तभी जीप कार से भिड़ी, पांच पुलिसवालों...

गश्त कर रही थी पुलिस तभी जीप कार से भिड़ी, पांच पुलिसवालों समेत सात घायल

रविवार देर रात एसएसआई थाना हाईवे सुंदर सिंह कसाना दो उप निरीक्षक जीप चालक, एक सिपाही के साथ गश्त पर थे ।बताते हैं कि तभी हाइवे पर जय गुरुदेव आश्रम के समीप इको स्पोर्ट्स कार से पुलिस जीप की भिड़ंत हो गई। इस दौरान सभी पांच पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। एसएसआई के चेहरे पर चोट आई है। घटना की सूचना मिलने पर देर रात एसपी सिटी सीओ रिफाइनरी आदि ने घायलों का हालचाल जाना। एसपी सुरक्षा ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि की बीती रात ईको कार से पुलिस की गश्ती जीप भीड़ गयी थी। इसमें एसएसआई कसाना, दो दारोगा,दो सिपाही व दो अन्य घायल हो गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments