Sunday, October 6, 2024
Homeजुर्मपरीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण, शहर के बीच की है ये...

परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण, शहर के बीच की है ये घटना

मथुरा। कृष्णानगर के राधानगर निवासी अनूप सिंह की बेटी कक्षा आठवीं में ग्रेस कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है। उसका बुधवार को पेपर था, सुबह नौ बजे पिता बेटी को स्कूल छोड़कर आए। घर पहुंचे तो स्कूल से फोन आ गया कि आपकी बेटी पेपर देने नहीं आई। घबराए पिता स्कूल पहुंचे, सूचना पर कृष्णानगर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई। यहां पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पिता बेटी को स्कूल छोड़ते दिख रहे हैं। उसके बाद बेटी अपनी मां गीताजंलि के साथ जाती दिख रही है। पिता की तहरीर पर मां और दो सालों रवि और बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि गीताजंलि और अनूप में पिछले पांच साल से विवाद चल रहा है। इसके कारण गीताजंलि मायके दिल्ली में उत्तमनगर में रह रही है। पिता के साथ बेटी और बेटा रह रहे हैं। बुधवार को स्कूल से गीताजंलि अपनी बेटी को ले गई है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments