Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़वृंदावन - रात को पुलिस ने अपना घर में पहुंचाया वृद्ध, सुबह...

वृंदावन – रात को पुलिस ने अपना घर में पहुंचाया वृद्ध, सुबह हो गई मौत

अरुण यादव

वृंदावन। गांव छटीकरा में रात्रि में स्टेट बैंक के पास से एक बुजुर्ग दंपति को पुलिस द्वारा छटीकरा राधाकुंड रोड स्थित राधिका अपना घर पर भिजवा दिया। यहां वृद्ध पुरुष की सुबह तड़के मौत हो गई । आश्रम संचालक मुकेश शर्मा ने बताया कि छटीकरा से रात्रि में पीआरवी पुलिसकर्मियों द्वारा बुजुर्ग महिला मीराबाई 69 वर्ष व पुरुष प्रेमदास 71 वर्ष निवासी अंबा जिला मुरैना हाल निवासी नंदगांव रोड कोसीकलां को आश्रम में भिजवाया था। रात्रि में स्टाफ द्वारा उनके रुकने का इंतजाम किया गया व खाना पीना खिलाने के बाद सुला दिया। सुबह तड़के जब स्टाफ सभी को चाय देने पहुंचा तो वृद्ध प्रेमदास की सांसें कमजोर पड़ने लगीं। तुरंत एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जानकारी मिलने पर उसके परिजन राधिका अपना घर पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments