Sunday, October 6, 2024
Homeन्यूज़मथुरा - एमवीडीए बकायेदारों के लिए सरकार जारी करने जा रही है...

मथुरा – एमवीडीए बकायेदारों के लिए सरकार जारी करने जा रही है वन टाइम सेटलमेंट योजना

मथुरा। मथुरा-वृंदावन प्राधिकरण सभागार में वन टाइम सेटलमेंट योजना-2020 को लेकर बैठक आहूत की गई। उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने शमन योजना 2020 व ओटीएस 2020 के लाभ व मुख्य आकर्षक बिन्दुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरल शमन योजना 2020 छः माह की अवधि के लिए लागू की जानी है।
बैठक में प्रतिभागियों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये गये, जिन्हें उपाध्यक्ष द्वारा शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। जिन व्यक्तियों को प्राधिकरण द्वारा अपनी योजनाओं में भवन/भूखण्ड आवंटित किये गये हैं, तथा उनके द्वारा प्राधिकरण को सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है। उनके लिए प्रस्तावित ओटीएस 2020 में विलम्ब अवधि के लिए, लिये जाने वाले सम्पूर्ण धनराशि पर ब्याज की माफी, समस्त बकाया धनराशि एक मुश्त जमा करने पर दो प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ तथा 50 लाख से अधिक बकाया राशि को किस्तो में धनराशि जमा किये जाने की सुविधा के लाभ से भी अवगत कराया गया। यह योजना 06 मार्च 2020 से 05 जून 2020 तक लागू रहेगी, तथा इसका लाभ आॅनलाइन/आॅफलाइन आवेदन कर प्राप्त किया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments