Thursday, March 28, 2024
Homeन्यूज़मथुरा - बकाया राशि जमा न करने पर पांच सौ कनेक्शन काटे,...

मथुरा – बकाया राशि जमा न करने पर पांच सौ कनेक्शन काटे, बिजली विभाग के एक्शन से खलबली

मथुरा। दक्षिणांचल एमडी की नाराजगी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बकाएदारों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। चीफ इंजीनियर एके चौधरी एसई देहात विनोद कुमार के साथ शेरगढ़ के गांव उझानी एवं नौगांव बिजलीघर से पोषित अगरयाला गांव पहुंचे और ट्यूवबैल के कनेक्शन चेक किए। देखा टीम बकाए पर कनेक्शन काट रही है या नहीं। कार्रवाई होती मिली। ग्रामीणों से अफसरों ने बातचीत भी की। बकाया राशि जमा करने एवं ओटीएस में पंजीकरण कराने की अपील की। साथ ही शेरगढ़, बड़ा बांगर, नौगांव, दलौता क्षेत्र में कार्रवाई को टीमें गठित की गईं थीं। एसडीओ बरसाना संजय कुमार की टीम ने तीन सैकड़ा से अधिक कनेक्शन काटे। एक्सईएन कोसी एनपी सिंह, गोवर्धन एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन,एक्सईएन मांट महेन्द्र कुमार,एक्सईएन वृन्दावन राजीव कालरा द्वारा लगातार माॅनीटरिंग की जाती रही।
इधर एक्सईएन फर्स्ट सचिन कुमार शर्मा द्वारा बलदेव क्षेत्र में एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी एवं अन्य इंजीनियरों को भेजा। इस क्षेत्र में एक सैकड़ा से अधिक नलकूप के कनेक्शन बकाए पर कटवाए और तार उतारे। एसडीओ औरंगाबाद द्वारा ग्रामीणों से बातचीत की और योजना की जानकारी दी। एसई देहात विनोद कुमार,एसई अजय कुमार गर्ग एवं एसई शहरी प्रदीप खत्री के अनुसार बकाया राशि जमा न करने पर ट्यूवबैल के कनेक्शन कटवाए जा रहे हैं। साथ ही इंजीनियर एवं टीम के सदस्य ओटीएस की जानकारी बकाएदारों को दे रहे हैं। पंजीकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments