Sunday, October 6, 2024
Homeन्यूज़13.63 करोड़ से चमचमा उठेगी मंडी, कहां कितने रूपयों से होगा कार्य,...

13.63 करोड़ से चमचमा उठेगी मंडी, कहां कितने रूपयों से होगा कार्य, पढ़िए पूरी लिस्ट

मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति की कायाकल्प होने जा रही है। मंडी प्रशासन के 13.63 करोड़ के प्रस्तावों को शासन ने हरी झंडी दिखा दी है। धनराशि का आबंटन होना शुरू हो गया। जल्द ही ये निर्माण कार्य शुरू होने जा रहे है।
जिन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है उनमें 4 करोड़ 33 लाख की धनराशि से अनाज मंडी, फल सब्जी मंडी की दुकानों का पुर्ननिर्माण कार्य होना है। इसके अलावा किसानों के लिए विश्रामग्रह, कैंटीन की मरम्मत, गल्ला मंडी के पूर्व निर्मित दो नीलामी चबूतरों की मरम्मत, फल मंडी में छायादार नीलामी चबूतरे, खादृयान मंडी में नीलामी चबूतरों से हटाए गए व्यापारियों के लिए 20 दुकानें सहित नाले, जर्जर आवासीय भवनों का पुर्ननिर्माण किया जाना है।

अनाज मंडी में 40 दुकानों के लिए मिले 126 लाख

मथुरा। अनाज मंडी की 40 दुकानों की मरम्मत, पुर्ननिर्माण के लिए सरकार ने 1.26 करोड़ की धनराशि आवंटित कर दी है। सचिव सुनील शर्मा ने बताया इन दुकानों में डीपीसी लेवल से मरम्मत का कार्य होना है। जलभराव की समस्या से निजात के लिए दुकानों को ऊपर भी उठाया जाना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments