Thursday, April 18, 2024
Homeन्यूज़करोड़ों की मालकिन वृद्धा ने यमुना में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाया

करोड़ों की मालकिन वृद्धा ने यमुना में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाया

वृंदावन। कोतवाली के कालीदह क्षेत्र निवासी यह तो वृद्धा के बेटे बहू से परेशान होकर यमुना में छलांग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला को यमुना में डूबता देख नाविकों ने केसी घाट के निकट काफी मशक्कत के बाद बचाया ।
वृद्धा की मानें तो उसके छः बेटे, 5 मकान और गांव में खेत है इसके बावजूद उसके बेटेबहू उसे 2 जून की रोटी भी देने को राजी नहीं है यही नहीं बीमार होने पर वह उसे दवा भी नहीं दिलाते हैं। आए दिन के तानों से परेशान होकर उसने यमुना में कूदकर आत्महत्या करने की ठान ली और वह शनिवार को शाम को जुगल घाट पर पहुंची और यमुना में छलांग लगा दी। आसपास बैठे नाविकों ने उसे केशीघाट पर यमुना में डूबने से बचाया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और वृद्धा को कोतवाली ले आई।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि वृद्धा ने रो-रोकर उन्हें अपनी व्यथा बताई तो उन्होंने वृद्धा के बेटों को कोतवाली बुलाया और अपनी मां की देखभाल करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि भविष्य में उन्होंने अपनी मां के साथ कोई दुर्व्यवहार किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस पर बेटों ने उन्हें लिखित में आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments