मथुरा। 15 अगस्त की प्रातः बेला में एन.के. ग्रुप द्वारा 74वां स्वतंत्रता दिवस बडे़ धूम-धाम के साथ जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस आॅफीसर एवं गु्रप के निदेषक विवेक अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर मनाया। तत्पश्चात राष्ट्रगान‘‘जन गण मन’’ गायन के साथ स्वतंत्रता सैनानियों और शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने के साथ-साथ उनकी शहादत को याद किया।
इस अवसर पर विवेक अग्रवाल ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 15 अगस्त निश्चित तौर पर हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं, परन्तु क्या हमने कभी यह सोचा है कि अंग्रेजों से स्वतंत्रता ही सिर्फ स्वतंत्रता है या कुरीतियों और बुरी आदतों से दूर निकलना स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि अगर हम हर वर्ष भी एक छोटी मानसिकता, एक सामाजिक कुरीति और एक बुरी आदत को छोड़ पाने में सक्षम हो पाते हैं तो निश्चिंत ही हम स्वतंत्रत कहलाने योग्य हैं।
इस अवसर पर सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव अतुल, मुकेश, मेघा रावत, रिचा, हाउसकीपिंग मैनेजर हरेन्द्र, पुरोहित जी, धु्रव, जितेन्द्र, रामेश्वर, सर्वेेश एवं समस्त एनके गु्रप परिवार उपस्थित रहा।
एनके ग्रुप में मनाया स्वतंत्रता दिवस, कुरीति और बुरी आदत छोड़ने पर कहलायेंगे स्वतंत्र – विवेक अग्रवाल
- Advertisment -