Sunday, May 12, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़देश में कोरोना केस 60 लाख के करीब, 24 घंटे में मिले...

देश में कोरोना केस 60 लाख के करीब, 24 घंटे में मिले 88 हजार से ज्यादा मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से हर दिन बढ़ रही है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 60 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 88 हजार 600 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1124 लोगों को मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 59,92,532 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोना के 9 लाख 56 हजार 402 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 94 हजार 503 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 49 लाख 41 हजार 627 लोग रिकवर हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,87,861 कोरोना जांच की गई है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments