Friday, May 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़बीएसएफ जवान के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी

बीएसएफ जवान के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी

  •  दो दिन मकान बंद होने के दौरान चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
  •  मकान में रह रह किराएदार ने कोतवाली पुलिस से की शिकायत

अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। चैतन्य विहार फेज-2 में चोरों ने बीएसएफ के एक जवान के बंद मकान को निशाना बनाया है। मकान से करीब हजारों की नकदी और सोने, चांदी के आभूषण सहित तीन लाख रुपए का सामान चोरी हो गया। मकान में रह रहे किराएदार ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।

किराएदार मयंक कुमार ने बताया कि मकान मालिक शिवांशु तिवारी इन दिनों एनएसजी दिल्ली में पोस्टेड और दिल्ली में ही रहते हैं। वह भी 23 सितंबर को अपने परिजनों के साथ दिल्ली गए थे। जब दो दिन बाद वापस लौटकर आए तो मकान के मेन गेट का ताला ज्यों की त्यों लगा हुआ मिला। लेकिन मकान के अंदर उनके और मकान मालिक के कमरों के ताले टूटे हुए मिले। जब उन्होंने अपने कमरे में सामान देखा तो 50 हजार रुपए, सोने-चांदी के आभूषण, टीवी, लैपटॉप, आईफोन, बैटरी सहित इन्वर्टर आदि सामान गायब था। वहीं मकान मालिक के कमरे से भी टीवी, इंडक्शन आदि सामान नहीं मिला।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि एक सेना के जवान का घर बंद था। उसमें चोरी हो गई। चोरी के संबंध में तहरीर आई है। जांच की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments