Friday, May 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़भारत में 60 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 1...

भारत में 60 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 1 दिन में 1039 मौतें

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटों में 82,170 मामले और 1,039 मौतें दर्ज की गई हैं। भारत में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो अभी कोरोना टैली 60,74,703 पर है। सक्रिय मामलों की बात करें तो भारत में 9,62,640 सक्रिय केस हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ्य हुए मरीजों की बात करें तो उनका आंकड़ा 5,01,6521 पर पहुंच गया है। इसके अलावा भारत में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 95,542 पहुंच चुका है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा और शनिवार को इससे पूरे विश्व में मरने वालों की संख्या बढ़कर 990,000 के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 990,738 मरीजों की मौत हो चुकी हैं, वहीं अब तक 3.26 करोड़ मरीज संक्रमित हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments