नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के नए केस पहले के मुकाबले कम हुए हैं, लेकिन अभी भी चिंता बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 हजार 272 नए केस सामने आए हैं, जबकि 926 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 69,79,423 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 59 लाख 88 हजार 822 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश के अलग अलग अस्पतालों में 8 लाख 83 हजार 185 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 7 हजार 416 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,64,018 कोरोना जांच की गई है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 12,134 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,06,018 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 302 मौतें हुईं, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 39,732 हो गई। पिछले 24 घंटे में 17,323 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 12,29,339 हो गई है। राज्य में अभी भी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,36,491 है।