Sunday, May 12, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़माताओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के प्रति किया जागरुक

माताओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के प्रति किया जागरुक

वृंदावन। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर चैतन्य विहार स्थित महिला आश्रय सदन में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल के तत्वावधान में आयोजित शिविर में एसीएमओ डा. मुनेंद्र सिंह एवं डा. अभिषेक कुमार पांडेय आदि डॉक्टरों ने आश्रय सदन में निवासरत वृद्ध माताओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति को शारीरिक स्वस्थता के साथ ही मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की बेहद आवश्यकता है। हमें स्वस्थ रहने के लिए संतुलित भोजन के साथ ही नियमित रूप से सुबह कुछ देर के लिए व्यायाम करना चाहिए। साथ ही तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें। वहीं जिला प्रोवेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने सदन की माताओं से आह्वान किया कि कोरोनाकाल को देखते हुए फेसमास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिग व सफाई पर विशेष ध्यान दें।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments