मथुरा। ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में अधिक मास में हो रहे मनोरथों की श्रृंखला में जन-जन के आराध्य ठाकुर राजाधिराज को चांदी के पालना में विराजमान कर झुलाया गया। वहीं संध्या बेला में भक्तों ने भगवान के विवाह महोत्सव के भव्य दर्शन किए।
पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश में गुरुवार प्रात: आराध्य राजाधिराज को चांदी से जड़ित पालने में विराजमान किया गया। अपने आराध्य के नयनाभिराम दशर्न कर भक्तजन पुलकित हो उठे और जययकारे लगाने लगे। वहीं शाम को भगवान का विवाह महोत्सव मनाया गया। इसमें मंदिर के सेवकों ने पूरे उत्साह के साथ मंदिर को पुष्पों और रंगबिरंगी रोशनी से सजाया। शुक्रवार को अधिक मास के समापन अवसर पर मंदिर में शाम के समय दीपदान का आयोजन होगा।
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया ठाकुर द्वारकाधीश महाराज के दर्शन कल नही होंगे। सेवा अंदर ही अंदर चलेगी। इसलिए कल 16 अक्टूबर को सायंकाल को 4.45 से 5.05 बजे तक दर्शन अंदर ही अंदर होंगे। कल 11 बजे मंदिर के पट बंद होने के बाद दर्शन शाम 6 बजे खुलेंगे। इसलिए समस्त भक्तों से अनुरोध है कि दीपदान के दर्शन कर अधिक मास के समापन को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और खुद को सुरक्षित रखें और आप भी सुरक्षित रहें। पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मात्र लगाकर मंदिर में प्रवेश करें।
ठाकुर द्वारकाधीश ने चांदी के पालना में भक्तों को दिए दर्शन
- Advertisment -