नई दिल्ली। विजय चौक पर एक 9 साल की बच्ची ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बच्ची ने कहा कि सभी नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं, लेकिन दिल्ली की हवा में घुलते जहर को लेकर चिंतित नहीं हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर विजय चौक में 9 साल की बच्ची लाईसीप्रिया कंगुजम ने विरोध प्रदर्शन किया। बच्ची ने कहा कि मैं चाहती हूं कि हमारे नेता वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए कार्रवाई करें। वे समाधान खोजने के बजाय एक-दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं। इस मामले में कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है।
दिल्ली की बात करें तो हवा में पीएम (पार्टीकुलेट मैटर्स) का लेवल 322 तक पहुंच गया है। दिल्ली के द्वारका इलाके में तो यह 373 के स्तर पर पहुंच चुका है। दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंचने पर सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 5-6 दिन तक हालात ऐसे ही रहने की बात कही है। दिल्ली सरकार ने पराली और पावर प्लांट को बंद करने की मांग करते हुए कई तरह के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ सड़क पर उतरी 9 साल की बच्ची, नेताओं पर लगाया यह आरोप
- Advertisment -