नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी का तरीका 1 नवंबर से बदलने जा रहा है। चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां अगले महीने से नया डिलीवरी सिस्टम लागू कर रही हैं। इस नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (डीएसी) नाम दिया गया है।
नए सिस्टम के तहत बिना ओटीपी के एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी। फिलहाल जयपुर में इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटी में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) अनिवार्य हो जाएगा।
क्या है होम डिलीवरी का सिस्टम ?
अब सिर्फ फोन पर एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करा लेने से होम डिलीवरी नहीं हो जाएगी। बुकिंग कराने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। यह कोड आपके घर सिलेंडर लेकर आए व्यक्ति को बताना होगा। अगर कोड नहीं दिया, तो सिलेंडर नहीं मिल पाएगा. ये सिस्टम सिर्फ डोमेस्टिक सिलेंडर पर ही लागू होगा, कमर्शियल सिलेंडर पर नहीं।
अगर सिस्टम में कोई पुराना मोबाइल नंबर दर्ज है तो रियल टाइम में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं। डिलीवरी मैन के पास ऐप होगा, उस ऐप के जरिए रियल टाइम नंबर अपडेट हो जाएगा। इसके बाद तुरंत कोड जनरेट हो जाएगा। यह कोड दिखाने पर सिलेंडर की डिलीवरी हो जाएगी। असुविधा से बचने के लिए आप पहले ही अपना मोबाइल नंबर और घर का पता अपडेट करा सकते हैं। इससे डिलीवरी के समय कोई दिक्कत नहीं आएगी हालांकि ये सिस्टम शुरुआत में 100 स्मार्ट सिटी में ही लागू होगा। इसके बाद धीरे-धीरे बाकी शहरों और कस्बों में लागू किया जाएगा।