मथुरा। रवि की फसल की बुवाई प्रारंभ होने के साथ ही सिंचाई विभाग ने अपरखंड आगरा नहर मथुरा द्वारा गुरुवार को सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। सींचपालों की निगरानी में नहरों का सफाई का कार्य हेड से टेल तक किया जाएगा।
अब रवि की फसल की बुवाई प्रारंभ हो गई है, जिसके चलते किसानों को खेती की सिंचाई के लिए पानी की अति आवश्यकता है। पिछले महीने जिला अधिकारी द्वारा जो बैठक आयोजित की गई थी। उसमें जिला अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि सभी नहर टेल की खुदाई यथाशीघ्र की जाए। जिससे कि किसानों को पानी का लाभ मिल सके। इसी के मद्देनजर सिंचाई बंधु उपाध्यक्ष सुधीर रावत के द्वारा नहर खुदाई का कार्य प्रारंभ कराया गया उन्होंने बताया कि किसानों के हित में यह कार्य कराए जा रहा है आने वाले समय में सभी किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध इसी नहर के माध्यम से होगा।