Sunday, May 4, 2025
Homeन्यूज़गांवों से पराली भेजी जा रही गौशालाओं में, 2000 क्विंटल पराली हुई...

गांवों से पराली भेजी जा रही गौशालाओं में, 2000 क्विंटल पराली हुई एकत्र

रवि यादव की रिपोर्ट
मथुरा। बढते वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन के सख्त रवैय को देखते हुए अब ग्राम पंचायत स्तर पर पराली को एकत्र कर गौशालाओं में पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। अब तक करीब दो हजार क्विंटल पराली एकत्र कर ली गई है।

दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्योें में आवोहवा जहरीली होने के कारण यूपी सहित सभी राज्यों में वायु प्रदूषण रोकने के लिए जिला प्रशासन को सतर्क किया गया है। मथुरा में भी जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने किसानों द्वारा पराली जलाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। जिला प्रशासन किसान द्वारा पराली जलाने पर उस गांव के प्रधान को भी जिम्मेदार ठहरा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच प्रशासन द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार से पराली जलाने से किसानों को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है।

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के समन्वयक धर्मवीर चौधरी जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पराली को एकत्र किया जा रहा है और अब तक करीब 2000 क्विंटल पराली एकत्र कर ली गई है जिनको विभिन्न गौशाला में भिजवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पराली के लिए आपके साथ भी जागरूक हो चुके हैं और पशुओं को चारा खिलाने के लिए काम में ला रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments